अंबाला में विज बोले- राहुल को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं:सब इकट्ठा होकर रोएं, अकेले रोने से क्या फायदा; कांग्रेस ने रखी रिव्यू मीटिंग

अंबाला में विज बोले- राहुल को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं:सब इकट्ठा होकर रोएं, अकेले रोने से क्या फायदा; कांग्रेस ने रखी रिव्यू मीटिंग

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पिछली बार में पूर्ण मंत्री मंडल विस्तार में नाराजगी कोई भुला नहीं है, इस बार चुनाव जीतने के बाद से ही विज के मंत्री बनने की चर्चाएं तेज हो गई है इसपर विज अभी भी साफ बोलते हुए कह रहे है की अभी उनसे कोई चर्चा नहीं हुई अगर चर्चा होती है तो वे अपनी कुछ बाते जरूर रखेंगे, पिछले 50 साल से वे पार्टी में है और पार्टी से उनकी कई फीलिंग्स जुड़ी है। वही विज ने रत्न टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रत्न टाटा के निधन पर जताया शोक
रत्न टाटा का कल रात निधन हो गया जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है, इसे लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की रत्न टाटा जी का दुनिया से जाना एक बहुत बड़ा आघात है, उन्होंने इंडस्ट्रिलाइजेशन को एक नया मोड़ दिया है, सरकार की कठिनाई के समय में उन्होंने दिल खोल के सहयोग किया है, आज हर भारत वासी उनके जाने से आहत है। अनिल विज कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था की चुनाव तो हिटलर भी जीता था, क्योंकि उनके पास पूरी पावर थी अगर ये पावर उन्हें मिल जाए तो फिर राहुल गांधी दिखाएंगे की चुनाव कैसे जीतते हैं। इस पर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज ने कहा की राहुल गांधी का प्रजातंत्र से विश्वास उठ गया है जो वे इस प्रकार की शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे है। राहुल गांधी इस बात का इशारा कर रहे है की जिस तरह उनकी दादी ने इमरजेंसी लगा कर संविधान की धज्जियां उड़ाई थी अगर उनको मौका मिले तो वो भी ऐसे ही करेंगे लेकिन ये 1974 वाली जनता नहीं रही, ये 2024 की जनता है जो सब जानती है। चुनावी परिणाम को लेकर आज कांग्रेस ने मीटिंग रखी है जिसमे सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और हुड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता आएंगे। इसे लेकर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा की अच्छा है रिव्यू मीटिंग करनी चाहिए, अगर रोना है तो सब इकट्ठे बैठ के रोएं, अकेले रोकर क्या फायदा। विज बोले- मैं कभी मांग कर नहीं खाता
चुनाव जीतने के बाद से भारी संख्या में लोग विज को बधाई देने पहुंच रहे है, और जनता में विज के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं शुरू हो गई है जिसे लेकर विज ने कहा की बहुत सी जनता आ रही है मैंने आज तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, मैं तो घर पर भी रोटी मांग कर नहीं खाता रोटी देते हैं तो खा लेता हूं। मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया लेकिन एक कन्फ्यूजन क्रिएट किया गया था कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते। मगर उनसे कभी किसी ने नहीं पूछा और न अभी कोई चर्चा चल रही है, विज ने कहा कि अगर कोई चर्चा होगी तो वे भी अपनी कई बातें रखेंगे। 50 साल से पार्टी में हैं और उनकी भी पार्टी से कुछ फीलिंग्स जुड़ी हैं। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पिछली बार में पूर्ण मंत्री मंडल विस्तार में नाराजगी कोई भुला नहीं है, इस बार चुनाव जीतने के बाद से ही विज के मंत्री बनने की चर्चाएं तेज हो गई है इसपर विज अभी भी साफ बोलते हुए कह रहे है की अभी उनसे कोई चर्चा नहीं हुई अगर चर्चा होती है तो वे अपनी कुछ बाते जरूर रखेंगे, पिछले 50 साल से वे पार्टी में है और पार्टी से उनकी कई फीलिंग्स जुड़ी है। वही विज ने रत्न टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रत्न टाटा के निधन पर जताया शोक
रत्न टाटा का कल रात निधन हो गया जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है, इसे लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की रत्न टाटा जी का दुनिया से जाना एक बहुत बड़ा आघात है, उन्होंने इंडस्ट्रिलाइजेशन को एक नया मोड़ दिया है, सरकार की कठिनाई के समय में उन्होंने दिल खोल के सहयोग किया है, आज हर भारत वासी उनके जाने से आहत है। अनिल विज कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था की चुनाव तो हिटलर भी जीता था, क्योंकि उनके पास पूरी पावर थी अगर ये पावर उन्हें मिल जाए तो फिर राहुल गांधी दिखाएंगे की चुनाव कैसे जीतते हैं। इस पर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज ने कहा की राहुल गांधी का प्रजातंत्र से विश्वास उठ गया है जो वे इस प्रकार की शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे है। राहुल गांधी इस बात का इशारा कर रहे है की जिस तरह उनकी दादी ने इमरजेंसी लगा कर संविधान की धज्जियां उड़ाई थी अगर उनको मौका मिले तो वो भी ऐसे ही करेंगे लेकिन ये 1974 वाली जनता नहीं रही, ये 2024 की जनता है जो सब जानती है। चुनावी परिणाम को लेकर आज कांग्रेस ने मीटिंग रखी है जिसमे सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और हुड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता आएंगे। इसे लेकर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा की अच्छा है रिव्यू मीटिंग करनी चाहिए, अगर रोना है तो सब इकट्ठे बैठ के रोएं, अकेले रोकर क्या फायदा। विज बोले- मैं कभी मांग कर नहीं खाता
चुनाव जीतने के बाद से भारी संख्या में लोग विज को बधाई देने पहुंच रहे है, और जनता में विज के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं शुरू हो गई है जिसे लेकर विज ने कहा की बहुत सी जनता आ रही है मैंने आज तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, मैं तो घर पर भी रोटी मांग कर नहीं खाता रोटी देते हैं तो खा लेता हूं। मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया लेकिन एक कन्फ्यूजन क्रिएट किया गया था कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते। मगर उनसे कभी किसी ने नहीं पूछा और न अभी कोई चर्चा चल रही है, विज ने कहा कि अगर कोई चर्चा होगी तो वे भी अपनी कई बातें रखेंगे। 50 साल से पार्टी में हैं और उनकी भी पार्टी से कुछ फीलिंग्स जुड़ी हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर