अंब में घर में घुसा 12 फुट लंबा अजगर:पंजाब से बुलाया स्नेक कैचर, कड़ी मशक्कत के बाद आया पकड़ में, जंगल में छोड़ा

अंब में घर में घुसा 12 फुट लंबा अजगर:पंजाब से बुलाया स्नेक कैचर, कड़ी मशक्कत के बाद आया पकड़ में, जंगल में छोड़ा

ऊना जिले के हरोली उप मंडल के तहत ललड़ी गांव में एक घर में लगभग 12 फीट लंबा अजगर घुस आया। पड़ोसी राज्य पंजाब से आए स्नेक कैचर ने इस अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। जानकारी के अनुसार बीती रात हुई भारी बारिश के बाद गांव ललड़ी निवासी नरेश कुमार के घर में एक अजगर घुस गया और सीढ़ियों के नीचे पड़े प्लास्टिक के खाली थैलों में कुंडली मारकर बैठ गया। अजगर को देखने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी राज्य पंजाब के गोलनी गांव के स्नेक कैचर बलविंदर सिंह सैनी को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा बलविंद्र सिंह ने बड़ी मशक्कत के बाद भारी भरकम अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। गनीमत की बात यह रही है कि इस अजगर ने परिवार के किसी भी सदस्य या मवेशी को अपना शिकार नहीं बनाया। हालांकि रेस्क्यू अभियान के दौरान अजगर ने स्नेक कैचर बलविंदर सिंह पर दो बार हमला करने का प्रयास किया। बलविंदर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और इस अजगर को काबू में कर थैले में बंद कर लिया और जंगल में छोड़ दिया। ऊना जिले के हरोली उप मंडल के तहत ललड़ी गांव में एक घर में लगभग 12 फीट लंबा अजगर घुस आया। पड़ोसी राज्य पंजाब से आए स्नेक कैचर ने इस अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। जानकारी के अनुसार बीती रात हुई भारी बारिश के बाद गांव ललड़ी निवासी नरेश कुमार के घर में एक अजगर घुस गया और सीढ़ियों के नीचे पड़े प्लास्टिक के खाली थैलों में कुंडली मारकर बैठ गया। अजगर को देखने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी राज्य पंजाब के गोलनी गांव के स्नेक कैचर बलविंदर सिंह सैनी को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा बलविंद्र सिंह ने बड़ी मशक्कत के बाद भारी भरकम अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। गनीमत की बात यह रही है कि इस अजगर ने परिवार के किसी भी सदस्य या मवेशी को अपना शिकार नहीं बनाया। हालांकि रेस्क्यू अभियान के दौरान अजगर ने स्नेक कैचर बलविंदर सिंह पर दो बार हमला करने का प्रयास किया। बलविंदर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और इस अजगर को काबू में कर थैले में बंद कर लिया और जंगल में छोड़ दिया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर