अंब में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला:बाइक सवार ने लात मारकर गिराया, चाकू से किया वार; धमकी देकर भागा

अंब में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला:बाइक सवार ने लात मारकर गिराया, चाकू से किया वार; धमकी देकर भागा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक स्कूली छात्र की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। हरोली उपमंडल के कलेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की घटना है, जब पुबोवाल स्कूल में पढ़ने वाले प्लस वन के छात्र रिदम शर्मा पर एक अज्ञात बाइक सवार ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के अनुसार, जब रिदम स्कूल जा रहा था, तब एक काली मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसका पीछा किया। हमलावर ने पहले रिदम की स्कूटी में टांग मारकर उसे गिरा दिया और फिर चाकू से हमला कर दिया। रिदम ने तत्परता दिखाते हुए अपना स्कूल बैग ढाल की तरह इस्तेमाल किया, जिससे चाकू बैग में ही लगा। हमलावर ने छात्र की छाती पर लात से वार भी किया और धमकियां देकर फरार हो गया। संयोग से उसी समय रिदम के पिता कमल देव शर्मा भी वहां से गुजर रहे थे, जिनकी बाइक की आवाज सुनकर हमलावर भाग निकला। कमल देव ने तुरंत हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीएसपी अंब मोहन रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक स्कूली छात्र की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। हरोली उपमंडल के कलेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की घटना है, जब पुबोवाल स्कूल में पढ़ने वाले प्लस वन के छात्र रिदम शर्मा पर एक अज्ञात बाइक सवार ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के अनुसार, जब रिदम स्कूल जा रहा था, तब एक काली मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसका पीछा किया। हमलावर ने पहले रिदम की स्कूटी में टांग मारकर उसे गिरा दिया और फिर चाकू से हमला कर दिया। रिदम ने तत्परता दिखाते हुए अपना स्कूल बैग ढाल की तरह इस्तेमाल किया, जिससे चाकू बैग में ही लगा। हमलावर ने छात्र की छाती पर लात से वार भी किया और धमकियां देकर फरार हो गया। संयोग से उसी समय रिदम के पिता कमल देव शर्मा भी वहां से गुजर रहे थे, जिनकी बाइक की आवाज सुनकर हमलावर भाग निकला। कमल देव ने तुरंत हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीएसपी अंब मोहन रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर