भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री अकाल तख्त साहिब पर लंबित अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल और बागी अकालियों के विवाद को लेकर बुधवार को तख्त साहिब के सचिवालय में सिंह साहिबान की मौजूदगी में पंथक विद्वानों और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में शामिल लोगों ने मुद्दे पर अपने-अपने मौखिक तथा लिखित विचार पेश किए। जो नहीं पहुंच सके उन्होंने लिखित में अपनी राय भिजवाई थी। खैर, इसमें कुछ ऐसे रहे जो पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की वकालत कर रहे थे तो कुछ इससे सहमत नहीं थे। बैठक को लेकर सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन चर्चा रही कि इसमें 20 के आसपास लोग पहुंचेंगे। खैर, ऐन मौके पर एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी समेत 7 लोग शामिल हुए। बाकी 6 में एडवोकेट एचएस फूलका, हरसिमरन सिंह, डॉ. अमरजीत िसंह, इंजी, सर्बजोत सिंह सोहल, बीबी जसबीर कौर, चमकौर सिंह थे। सभी ने अपने-अपने विचार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्तश्री दमदमा साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत िसंह, तख्तश्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह के समक्ष रखे। सिंह साहिबान ने कहा कि समय-समय पर पंथ के विद्वानों और बुद्धिजीवियों के साथ कौमी मुद्दों पर चर्चा करने की परंपरा हमेशा से रही है और इस परंपरा को आगे भी कायम रखा जाएगा। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर िसंह ने कहा कि निकट भविष्य में पंथक मुद्दों पर चर्चा के लिए सिख संप्रदायों, संगठनों, सिंह सभाओं और गुरुद्वारा कमेटियों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि व्यापक पंथक संदर्भ में कौम की आम और सर्वसम्मति राय से पंथ को नए और उज्जवल दिशा में ले जाया जा सके। बैठक में शामिल विद्वानों ने जहां पंत में चल रहे बिखराव और अकाली दल की स्थिति पर चिंता जताई वहीं कुछ ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की। बैठक में शामिल हरसिमरन सिंह ने कहा कि वर्तमान में अकाली दल जिस दौर से गुजर रहा है उस तरह की स्थिति उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी है। जो भी फैसला होना है उसे पंथ की भावना के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा मुश्किलें और बढ़ेंगी। भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री अकाल तख्त साहिब पर लंबित अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल और बागी अकालियों के विवाद को लेकर बुधवार को तख्त साहिब के सचिवालय में सिंह साहिबान की मौजूदगी में पंथक विद्वानों और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में शामिल लोगों ने मुद्दे पर अपने-अपने मौखिक तथा लिखित विचार पेश किए। जो नहीं पहुंच सके उन्होंने लिखित में अपनी राय भिजवाई थी। खैर, इसमें कुछ ऐसे रहे जो पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की वकालत कर रहे थे तो कुछ इससे सहमत नहीं थे। बैठक को लेकर सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन चर्चा रही कि इसमें 20 के आसपास लोग पहुंचेंगे। खैर, ऐन मौके पर एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी समेत 7 लोग शामिल हुए। बाकी 6 में एडवोकेट एचएस फूलका, हरसिमरन सिंह, डॉ. अमरजीत िसंह, इंजी, सर्बजोत सिंह सोहल, बीबी जसबीर कौर, चमकौर सिंह थे। सभी ने अपने-अपने विचार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्तश्री दमदमा साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत िसंह, तख्तश्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह के समक्ष रखे। सिंह साहिबान ने कहा कि समय-समय पर पंथ के विद्वानों और बुद्धिजीवियों के साथ कौमी मुद्दों पर चर्चा करने की परंपरा हमेशा से रही है और इस परंपरा को आगे भी कायम रखा जाएगा। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर िसंह ने कहा कि निकट भविष्य में पंथक मुद्दों पर चर्चा के लिए सिख संप्रदायों, संगठनों, सिंह सभाओं और गुरुद्वारा कमेटियों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि व्यापक पंथक संदर्भ में कौम की आम और सर्वसम्मति राय से पंथ को नए और उज्जवल दिशा में ले जाया जा सके। बैठक में शामिल विद्वानों ने जहां पंत में चल रहे बिखराव और अकाली दल की स्थिति पर चिंता जताई वहीं कुछ ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की। बैठक में शामिल हरसिमरन सिंह ने कहा कि वर्तमान में अकाली दल जिस दौर से गुजर रहा है उस तरह की स्थिति उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी है। जो भी फैसला होना है उसे पंथ की भावना के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा मुश्किलें और बढ़ेंगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज लुधियाना से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बीमार बताया तो महिला ने इलाज के लिए पैसे न होने की बात कहते हुए छुट्टी कर बच्चा सौंपने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रबंधकों ने बच्चा बीमार होने पर छुट्टी नहीं दी। बेबस महिला अपने बच्चे को छोड़कर निकल गई क्योंकि महिला की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। महिला के लापता होते ही डॉक्टरों ने अपने स्तर पर इलाज शुरू कर दिया लेकिन जन्म के दूसरे दिन 25 मई की दोपहर तीन बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। नवजात की मौत होते ही पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली महिला श्रृति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह महिला लुधियाना के मनी रोड की रहने वाली बताई जा रही है। 22 मई को दाखिल हुई थी अस्पताल में पुलिस ने राजिंदरा अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मिसल अली की स्टेटमेंट के आधार पर यह एफआईआर रजिस्टर की है। डॉक्टर के अनुसार आरोपी महिला 22 मई को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हुई थी, जिसने 23 मई की सुबह पांच बजे बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के कुछ घंटे के बाद महिला ने डॉक्टरों से कहा कि उसकी व बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और न ही उसके पास पैसे हैं। सुबह दस बजे महिला को उसका बच्चा नहीं दिया तो वह अस्पताल से चली गई। स्टाफ ने इस महिला को तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया। माडल टाउन पुलिस स्टेशन से एक महिला पुलिस कर्मचारी को इस बच्चे की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया। 25 मई को दोपहर तीन बजे बच्चे ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बच्चे को दफन कर दिया है- इन्वेस्टिगेशन अफसर मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेशन अफसर नराता राम ने कहा कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद इसे दफन कर दिया है। बच्चे की मां की तलाश जारी है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद क्लियर होगा कि बच्चे को बीमारी था या किसी अन्य कारण के चलते अस्पताल में छोड़ दिया था।
लुधियाना में किशोरी ने की आत्महत्या:परिजनों का आरोप- डेढ़ माह पहले ही लगी थी नौकरी, मालिक करता था प्रताड़ित
लुधियाना में किशोरी ने की आत्महत्या:परिजनों का आरोप- डेढ़ माह पहले ही लगी थी नौकरी, मालिक करता था प्रताड़ित पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक किशोरी ने मॉडल टाउन इलाके में एक कारोबारी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। मॉडल टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी। मृतका किशोरी का नाम कंचन है। करीब डेढ़ महीने पहले उसे मॉडल टाउन इलाके की लाल कोठी में काम करने की नौकरी मिली थी। वह पिछले डेढ़ महीने से इसी कोठी में रह रही थी। इलाके की रहने वाली सपना नाम की महिला ने उसे मॉडल टाउन के फ्लैट में नौकरी दिलाई थी। सपना खुद कनाडा चली गई थी। फिलहाल कंचन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। मकान मालिक करता था परेशान मृतका कंचन की बड़ी बहन ऊषा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से यूपी के उन्नाव जिले के खेरीचंदेला गांव की रहने वाली है। कंचन करीब डेढ़ महीने पहले मॉडल टाउन स्थित फ्लैटों में काम करने आई थी। फ्लैट का मालिक उसे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर परेशान करता था और घरवालों से बात नहीं करने देता था। शुक्रवार दोपहर उसने फोन करके उसे अपने साथ ले जाने को कहा। शाम को लगाया फंदा बड़ी बहन ने उसे समझाया कि वह उसे शाम को लेने आ जाएगी। शाम करीब 6 बजे उसे उसकी माता सुमन ने फोन कर बताया कि कंचन ने फंदा लगा लिया है। जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उनके जाने से पहले ही पुलिस ने मृतका को पंखे से उतार लिया था। पीड़ित परिवार ने सिविल अस्पताल में पहुंच खूब हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारा गया है। जिसके बाद थाना मॉडल टाउन, थाना डिवीजन 2 व पुलिस चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस मौके पर पुहंची। जिन्होंने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर बनती करवाई करेंगी। डॉक्टरों का बनेगा बोर्ड-SHO अवनीत कौर माडल टाउन थाना की SHO अवनीत कौर ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डाक्टरों का बोर्ड बनाया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
फिरोजपुर में महिला से रेप:3 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पीड़िता लुधियाना की रहने वाली, मेला दिखाने ले गया था आरोपी
फिरोजपुर में महिला से रेप:3 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पीड़िता लुधियाना की रहने वाली, मेला दिखाने ले गया था आरोपी पंजाब के फिरोजपुर जिले में इंस्टाग्राम पर तीन महीने पहले दोस्त बनने वाली 30 वर्षीय विवाहिता के साथ दोस्त ने ही रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ रेप की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेला दिखाने ले गया था आरोपी पुलिस को दिए गए बयान में लुधियाना निवासी पीड़िता ने बताया है कि उसकी तीन महीने पहले आरोपी हरनेक सिंह से इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। बाद में उनकी आपस में दोस्ती हो गई। कुछ दिन पहले पीड़िता अपने मायके परिवार जो कि फिरोजपुर जिले के थाना लक्खोके बहिराम के अंतर्गत पड़ता है, में मिलने के लिए आई थी। यहीं पर 1 अगस्त को आरोपी हरनेक सिंह के साथ वह मेला देखने के लिए ममदोट जा रही थी। आरोपी ने महिला से किया रेप रोपी ने रास्ते में नहर के साथ जाते कच्चे रास्ते पर गाड़ी घुमा ली, और नजदीकी एआर रिर्जोट के पास उसके साथ अजीब सी हरकत करने लगा। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके विरोध करने पर आरोपी वहीं पर उसे गाड़ी से नीचे उतार कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज थाना लक्खोके बहिराम की एएसआई गुरकंवल जीत कौर ने बताया कि फिरोजपुर सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।