अकाली दल में सब कुछ सही नहीं:उप-चुनाव ना लड़ने पर बोले-MLA अय्याली-कुछ बातों के लेकर चल रहा मनमुटाव,कोई टिप्पणी नहीं करनी

अकाली दल में सब कुछ सही नहीं:उप-चुनाव ना लड़ने पर बोले-MLA अय्याली-कुछ बातों के लेकर चल रहा मनमुटाव,कोई टिप्पणी नहीं करनी

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल में सब कुछ सही नहीं चल रहा। अभी भी पार्टी के सीनियर नेता मनप्रीत सिंह अय्याली पार्टी द्वारा किए जा रहे फैसलों पर कुछ भी टिप्पणी करने से पूर्ण रूप से गुरेज कर रहे है। उनका पार्टी के साथ अभी भी मनमुटाव कुछ बातों और विचारों को लेकर चल रहा है। आज पक्खोवाल रोड पर ओमेक्स रेजीडेंसी नजदीक निजी समागम मौके बातचीत करते हुए अय्याली से पत्रकारों ने सवाल किया कि इस बार उप-चुनाव में अकाली दल भाग क्यों नहीं ले रही। इस सवाल के जवाब में विधायक मनप्रीत अय्याली ने दो टुक में कहा कि-सभी को पता है मेरा पार्टी से अभी कुछ बातों को लेकर(मनमुटाव) चल रहा है। इसलिए अभी पार्टी के किसी फैसला पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। सरकार समयनुसार करवाए फसल की लिफटिंग अय्याली ने कहा कि किसानों द्वारा जो सड़कों पर धरने लगाए जा रहे है उस हल केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार को करना चाहिए। किसानों की फसलों की लिफटिंग समयनुसार की जाए। पंजाब के इस समय हालात बहुत बुरे है। सही समय पर यदि फसलों के भाव और लिफटिंग नहीं होगी तो लेबर कैसे अपने परिवार का गुजर बसर करेगी। पंजाब कृषि प्रधान प्रदेश है इसलिए पंजाब के किसान का खुशहाल होना पंजाब के तरक्की के लिए जरूरी है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल में सब कुछ सही नहीं चल रहा। अभी भी पार्टी के सीनियर नेता मनप्रीत सिंह अय्याली पार्टी द्वारा किए जा रहे फैसलों पर कुछ भी टिप्पणी करने से पूर्ण रूप से गुरेज कर रहे है। उनका पार्टी के साथ अभी भी मनमुटाव कुछ बातों और विचारों को लेकर चल रहा है। आज पक्खोवाल रोड पर ओमेक्स रेजीडेंसी नजदीक निजी समागम मौके बातचीत करते हुए अय्याली से पत्रकारों ने सवाल किया कि इस बार उप-चुनाव में अकाली दल भाग क्यों नहीं ले रही। इस सवाल के जवाब में विधायक मनप्रीत अय्याली ने दो टुक में कहा कि-सभी को पता है मेरा पार्टी से अभी कुछ बातों को लेकर(मनमुटाव) चल रहा है। इसलिए अभी पार्टी के किसी फैसला पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। सरकार समयनुसार करवाए फसल की लिफटिंग अय्याली ने कहा कि किसानों द्वारा जो सड़कों पर धरने लगाए जा रहे है उस हल केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार को करना चाहिए। किसानों की फसलों की लिफटिंग समयनुसार की जाए। पंजाब के इस समय हालात बहुत बुरे है। सही समय पर यदि फसलों के भाव और लिफटिंग नहीं होगी तो लेबर कैसे अपने परिवार का गुजर बसर करेगी। पंजाब कृषि प्रधान प्रदेश है इसलिए पंजाब के किसान का खुशहाल होना पंजाब के तरक्की के लिए जरूरी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर