अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल जल्द करेगा बैठक:धामी ने कहा- एक-दो दिन में होगी बैठक; बंडाला बोले- हमें नहीं आया फोन

अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल जल्द करेगा बैठक:धामी ने कहा- एक-दो दिन में होगी बैठक; बंडाला बोले- हमें नहीं आया फोन

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से शिरोमणि अकाली दल में भर्ती के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। ये जानकारी खुद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष व कमेटी चेयरमैन हरजिंदर सिंह धामी दी। लेकिन, कमेटी सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि उन्हें अभी तक बैठक का न्यौता नहीं आया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपना एक महीने लंबा सदस्यता अभियान तकरीबन दो सप्ताह पहले शुरू किया है। इसके अलावा अकाली दल की तरफ से बैठकें भी की जा रही हैं। हालांकि अकाली दल कानूनी अड़चनों का हवाला देकर लगातार 7 सदस्य कमेटी को मान्यता देने से इनकार करता आ रहा है। SAD बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए धामी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल की बैठक में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने पहुंचे। धामी का यह कहना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल का उद्देश्य अकाली दल के सदस्यता अभियान की निगरानी करना था, लेकिन अकाली दल ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। वडाला ने कहा- नहीं मिला न्यौता इस बारे में जब 7 सदस्य कमेटी सदस्य व अकाली दल बागी गुट के गुरप्रताप सिंह वडाला से बात की गई तो उन्होंने बैठक का न्योता मिलने से मना कर दिया। वडाला ने कहा कि अभी तक उन्हें फोन नहीं आया है, अगर आया तो वे जाएंगे। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी को अगर अकाली दल मानता है तो इसका फायदा ही होगा। फेक आंकड़े दे रहा अकाली दल उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से जो आंकड़े बताए जा रहे हें वे फेक हैं। लोग गांवों में अकाली दल की सदस्यता को नहीं अपना रहे। अगर अकाली दल 7 सदस्यों की कमेटी को अपनाएगा तो लोग इस अभियान के साथ दिल से जुड़ेंगे। नियमों के साथ कमेटी सदस्यता अभियान को चलाएगा। आधार कार्ड लिए जाएंगे। लेकिन अभी जो सदस्यता अभियान चल रहा है, वे गलत है। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से शिरोमणि अकाली दल में भर्ती के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। ये जानकारी खुद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष व कमेटी चेयरमैन हरजिंदर सिंह धामी दी। लेकिन, कमेटी सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि उन्हें अभी तक बैठक का न्यौता नहीं आया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपना एक महीने लंबा सदस्यता अभियान तकरीबन दो सप्ताह पहले शुरू किया है। इसके अलावा अकाली दल की तरफ से बैठकें भी की जा रही हैं। हालांकि अकाली दल कानूनी अड़चनों का हवाला देकर लगातार 7 सदस्य कमेटी को मान्यता देने से इनकार करता आ रहा है। SAD बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए धामी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल की बैठक में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने पहुंचे। धामी का यह कहना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल का उद्देश्य अकाली दल के सदस्यता अभियान की निगरानी करना था, लेकिन अकाली दल ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। वडाला ने कहा- नहीं मिला न्यौता इस बारे में जब 7 सदस्य कमेटी सदस्य व अकाली दल बागी गुट के गुरप्रताप सिंह वडाला से बात की गई तो उन्होंने बैठक का न्योता मिलने से मना कर दिया। वडाला ने कहा कि अभी तक उन्हें फोन नहीं आया है, अगर आया तो वे जाएंगे। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी को अगर अकाली दल मानता है तो इसका फायदा ही होगा। फेक आंकड़े दे रहा अकाली दल उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से जो आंकड़े बताए जा रहे हें वे फेक हैं। लोग गांवों में अकाली दल की सदस्यता को नहीं अपना रहे। अगर अकाली दल 7 सदस्यों की कमेटी को अपनाएगा तो लोग इस अभियान के साथ दिल से जुड़ेंगे। नियमों के साथ कमेटी सदस्यता अभियान को चलाएगा। आधार कार्ड लिए जाएंगे। लेकिन अभी जो सदस्यता अभियान चल रहा है, वे गलत है।   पंजाब | दैनिक भास्कर