अबोहर में हनुमानगढ़ रोड़ बाईपास नहर के पुल पर आज दोपहर एक बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गई। घटना का पता चलते ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। थाना नंबर 2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। काम से जा रही थी दोनों महिलाएं हनुमानगढ़ रोड ढाणी दादा निराणियां निवासी करीब 50 वर्षीय परमेश्वरी देवी अपनी पुत्रवधू करीब 30 वर्षीय विमल पत्नी कुलवीर के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर की ओर आ रही थी। जब यह दोनों सास-बहू बाईपास ओवर ब्रिज के नजदकी मलूकपुरा माईनर के पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे विमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सास परमेश्वरी देवी तरह से घायल हो गई। सास को किया हायर सेंटर रेफर घटना का पता चलते ही संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार बिट्टू नरूला और मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए दाखिल करवाया और मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि परमेश्वरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एएसआई बलविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस सवार यात्री भी वहां से चले गए। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। घटना का पता चलते ही मृतका के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। अबोहर में हनुमानगढ़ रोड़ बाईपास नहर के पुल पर आज दोपहर एक बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गई। घटना का पता चलते ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। थाना नंबर 2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। काम से जा रही थी दोनों महिलाएं हनुमानगढ़ रोड ढाणी दादा निराणियां निवासी करीब 50 वर्षीय परमेश्वरी देवी अपनी पुत्रवधू करीब 30 वर्षीय विमल पत्नी कुलवीर के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर की ओर आ रही थी। जब यह दोनों सास-बहू बाईपास ओवर ब्रिज के नजदकी मलूकपुरा माईनर के पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे विमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सास परमेश्वरी देवी तरह से घायल हो गई। सास को किया हायर सेंटर रेफर घटना का पता चलते ही संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार बिट्टू नरूला और मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए दाखिल करवाया और मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि परमेश्वरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एएसआई बलविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस सवार यात्री भी वहां से चले गए। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। घटना का पता चलते ही मृतका के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नालागढ़ में पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का विरोध:हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप; रेडक्रॉस मेले में 15 दिसंबर को देंगे प्रस्तुति
नालागढ़ में पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का विरोध:हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप; रेडक्रॉस मेले में 15 दिसंबर को देंगे प्रस्तुति सोलन के नालागढ़ में रेडक्रॉस मेले में आने पहले ही पंजाबी सिंगर रंजीत सिंह बावा का विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बावा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। नालागढ़ में ज़िला स्तरीय रेडक्रास मेले का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें 15 दिसंबर को पंजाबी सिंगर रंजीत सिंह बावा अपनी प्रस्तुति देंगे। विश्व हिंदू परिषद के मंत्री राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि नालागढ़ प्रशासन के इस फैसले का विरोध करते है, क्योंकि रंजीत सिंह बावा ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हिमाचल के किसी अच्छे कलाकार को मिले मौका-शर्मा उन्होंने कहा कि हमारे जनेऊ, शिव भगवान और गौ माता के पर ग़लत टिप्पणी करने वाले कलाकार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी चम्बा के मिंजर मेले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के विरोध के बाद प्रशासन ने रंजीत सिंह बावा का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था। राजेश कुमार शर्मा ने सोलन के उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि रंजीत सिंह बावा की जगह हिमाचल के किसी अच्छे कलाकार को मौका दें।
सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर विरोध हिंदू संगठन से जुड़े लोग और स्थानीय लोग भी रंजीत बावा को रेडक्रास मेले में बुलाने का विरोध कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी जमकर इस गायक का विरोध किया जा रहा है और प्रशासन से इसे रद्द करने की मांग उठाई गई है। एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने कहा कि कमेटी ने जिन कलाकारों का चयन किया है उसी के मुताबिक गायक आ रहे है। उन्होंने कहा कि विरोध लोग करते रहते है।
लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़
लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़ पंजाब के लुधियाना में पावर वर्क्स (पीएसपीसीएल) विभाग और नगर निगम विभाग आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले पावर वर्क्स ने 120 करोड़ रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की मांग की थी, लेकिन उसके जवाब में नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि पावर वर्क्स पर अभी भी नगर निगम टैक्स के रूप में 138 करोड़ रुपये बकाया हैं। अगर निगम के एसटीपी-पंपिंग स्टेशनों की बात करें तो पंपिंग स्टेशनों का 11.75 करोड़ रुपये का बिजली बिल अभी भी बकाया है। सीवरेज बोर्ड ने बिल का भुगतान करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वित्तीय संकट से जूझ रहा है निगम, 10 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला अगस्त का वेतन गौरतलब है कि नगर निगम पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। निगम अधिकारी को भी जरूरी काम निपटाने की सलाह दी गई है। इन हालातों में बिजली बिल का भुगतान करना काफी मुश्किल है। सितंबर माह की बात करें तो आज 15 दिन बीत चुके हैं, निगम के 10 हजार कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी निगम को बजट से 312 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वर्ष 2023-24 के लिए 966 करोड़ का बजट पारित किया गया था। इसमें सिर्फ 614 करोड़ रुपए का लक्ष्य ही हासिल हो पाया है। इसमें भी 60 फीसदी से ज्यादा आय जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और नगर निगम टैक्स से होती है जो बिजली बिल पर लगाया जाता है। वेतन देने के लिए हर महीने करीब 50 करोड़ रुपए की जरूरत होती है जो उसके पास नहीं है। पावरकॉम ने सीवरेज बोर्ड को लिखा पत्र बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया गया है। शहर के घरेलू डिस्चार्ज को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जमालपुर और बल्लोके ट्रीटमेंट प्लांट का करीब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशनों का करीब 1.75 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। नगर निगम को लिखे पत्र में सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि बिजली बिलों का भुगतान जल्द किया जाए ताकि भविष्य में प्लांट और पंपिंग स्टेशनों के संचालन को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। अब पढ़े इन STP-पंपिंग स्टेशन्स का है इतना बिल बकाया
STP जमालपुर – 8,56,83080
टिब्बा रोड पंपिंग स्टेशन्स -34,84,650
गौशाला पंपिंग स्टेशन – 45,61,340
सुंदर नगर पंपिंग स्टेशन -16,71,290
कुंदनपुरी पंपिंग स्टेशन – 13,26,750
उपकार नगर पंपिंग स्टेशन -1,55,470
लार्ड महावीर नगर पंपिंग स्टेशन-23,09550
STP बल्लोके -15,20,0330
ETP हैबोवाल -22,35,940
ETP ताजपुर ब्लाक-ए -4,55,560
ETP ताजपुर ब्लाक-बी – 4,96,770
कुल- -11,75,80,730
पंजाब में अकाली दल का विधायक AAP में शामिल:CM भगवंत मान ने पार्टी कराया जॉइन, बोले- दोआबा में पार्टी हुई मजबूत
पंजाब में अकाली दल का विधायक AAP में शामिल:CM भगवंत मान ने पार्टी कराया जॉइन, बोले- दोआबा में पार्टी हुई मजबूत पंजाब की शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को झटका लगा है। बंगा से पार्टी के विधायक डॉ. खुखविंदर सिंह सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सीएम भगवंत मान ने उन्हें पार्टी जॉइन करवाई है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि वह डॉ. अंबेडकर की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। वह हमेशा अपने लोगों और हल्के की सेवा करते हैं। वह अपने क्लीनिक में लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी वह अपने हल्के के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते थे। उनकी बात टू द पॉइंट होती थी, इसलिए स्पीकर साहब उन्हें ज्यादा समय देते थे। वह किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ते। उन्होंने कहा कि डॉ. सुखी को और जिम्मेदारियां दी जाएंगी। डॉ. सुखी ने कहा कि अकाली दल में उन्हें पूरा सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी काम के लिए सीएम के पास गया, मैंने उसे पूरा किया। वहीं, उन्होंने विधानसभा में एक भ्रष्ट तहसीलदार का मुद्दा उठाया था। इसके बाद सीएम ने उन्हें उसी दिन सस्पेंड कर दिया था। लेकिन हल्के का विकास उनकी प्राथमिकता है। उनके पार्टी छोड़ने को शिरोमणि अकाली दल के लिए झटका माना जा रहा है। अब चार नहीं पांच सीटों पर होंगे उप चुनाव डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी ने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। लेकिन यह साफ है कि वह आने वाले समय में इस्तीफा देंगे। ऐसे में राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इनमें एक डॉ. सुखी जहां से विधायक है, उस सीट पर दोबारा चुनाव होंगे। इसके अलावा चार विधायक जीतकर सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधायक पदों से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उनकी सीटों पर भी चुनाव होने हैं। इनमें राज कुमार चब्बेवालअब होशियापुर से सांसद है। उनकी सीट चब्बेवाल पर चुनाव होने हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से एमपी बने गए हैं। गिदड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब लुधियाना के सांसद हैं। जबकि बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर के सांसद बन गए हैं। इन सभी सीटों पर उप चुनाव होने हैं। अकाली दल के रह दो विधायक पंजाब विधानसभा के अंदर अकाली दल के पास अब दो विधायक ही रह गए हैं। क्योंकि डॉ. सुक्खी आप में शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब मजीठा की विधायक गनीव कौर व मनप्रीत कौर अयाली शेष रह गए हैं। इससे पार्टी को बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
दो बार लगातार बने विधायक
डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी पहले अकाली दल में थे। वह पेशे से डॉक्टर है। 2017 और 2022 में , वे बंगा विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए । 2023 में, उन्होंने शिअद और बसपा गठबंधन के टिकट से जालंधर लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू से हार गए थे । उनके आप में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी।