अखिलेश यादव ने गुरुवार को महाराजगंज और मऊ के घोसी में रैली की। मऊ में अखिलेश यादव हेलीकाप्टर से नीचे उतरे तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बैरिकेडिंग लांघ गया। वह अखिलेश के पास पहुंच गया। सुरक्षा में लगे पुलिस वालों ने दौड़कर युवक को पकड़ा और वहां से दूर हटाया। मौके पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। धूप में लोग यहां आए हैं। यह समर्थन यह बता रहा है कि इस बार बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा- इतनी भीड़ देखकर विरोधी लड़खड़ाने लगे हैं। मंच से कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं। ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी नहीं बचा पा रही है। दरअसल छड़ी सुभासपा का चुनाव-चिन्ह है। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरविंद घोसी से एनडीए कैंडिडेट हैं। अखिलेश यादव महाराजगंज में इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी और मऊ में सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया अखिलेश यादव बोले बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। उन्होंने किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया। माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार आते ही हम नौकरी देने और मानदेय बढ़ाने का काम करेंगे। ‘इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बज गया’ अखिलेश यादव ने कहा – ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है। इन्होंने बड़े-बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली। सुनने में आया जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें बीमारी होने जा रही है।’ अखिलेश यादव ने गुरुवार को महाराजगंज और मऊ के घोसी में रैली की। मऊ में अखिलेश यादव हेलीकाप्टर से नीचे उतरे तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बैरिकेडिंग लांघ गया। वह अखिलेश के पास पहुंच गया। सुरक्षा में लगे पुलिस वालों ने दौड़कर युवक को पकड़ा और वहां से दूर हटाया। मौके पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। धूप में लोग यहां आए हैं। यह समर्थन यह बता रहा है कि इस बार बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा- इतनी भीड़ देखकर विरोधी लड़खड़ाने लगे हैं। मंच से कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं। ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी नहीं बचा पा रही है। दरअसल छड़ी सुभासपा का चुनाव-चिन्ह है। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरविंद घोसी से एनडीए कैंडिडेट हैं। अखिलेश यादव महाराजगंज में इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी और मऊ में सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया अखिलेश यादव बोले बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। उन्होंने किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया। माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार आते ही हम नौकरी देने और मानदेय बढ़ाने का काम करेंगे। ‘इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बज गया’ अखिलेश यादव ने कहा – ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है। इन्होंने बड़े-बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली। सुनने में आया जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें बीमारी होने जा रही है।’ उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:बुलंदशहर में खेत से अपहरण किया, दरिंदगी कर 500 मीटर दूर जंगल में फेंकी लाश
12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:बुलंदशहर में खेत से अपहरण किया, दरिंदगी कर 500 मीटर दूर जंगल में फेंकी लाश 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह बच्ची खेत में चारा लेने गई थी, तभी आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया। उसे 500 मीटर दूर जंगल में ले गया। वहां दरिंदगी की और गला रेत दिया। वारदात के फरार हो गया। इधर, जब बच्ची घर पर नहीं पहुंची तो घरवाले खेत में पहुंचे, लेकिन वहां बच्ची नहीं मिली। दोपहर 2 बजे गांव के लोगों ने उसका शव जंगल में देखा तो घरवालों को बताया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाए। घटना बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मां बोली- आरोपी को फांसी हो, चले बुलडोजर
बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा- बेटी सुबह खेत में गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो हम लोगों ने तलाश की। पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन बेटी का पता नहीं चला। दोपहर में पता लगा कि बेटी की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। मेरी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उसे फांसी की सजा हो। उसके घर पर बुलडोजर भी चले। मृतक बच्ची के मामा ने बताया- भांजी जब 4 घंटे के बाद खेत से नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। उसकी मां खेत में गई तो वहां उसकी चप्पल मिली। भांजी गायब थी। दोपहर में भांजी की लाश मिली, उसकी गर्दन कटी हुई थी। बच्ची के कपड़े थे अस्त-व्यस्त
पुलिस के मुताबिक, प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। कपड़े अस्त-व्यस्त थे। सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। रेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ये भी पढ़ें… अलीगढ़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस पर पथराव अलीगढ़ में भीड़ ने मंगलवार रात 10 बजे एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला। युवक की मौत पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस ने मामला बढ़ता देख 10 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया, तब लोग शांत हुए। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
पिज़्ज़ा-पास्ता से ज्यादा मिर्ची वड़े के दीवाने हैं जोधपुर के लोग, एक हजार से ज्यादा दुकानें, करोड़ों की कमाई
पिज़्ज़ा-पास्ता से ज्यादा मिर्ची वड़े के दीवाने हैं जोधपुर के लोग, एक हजार से ज्यादा दुकानें, करोड़ों की कमाई <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर अपनी समृद्ध संस्कृति व राजा रजवाडों के इतिहास, किले, हवेलियों, रहन-सहन और खान-पान से अपनी खास पहचान रखता है. जोधपुर के बारे में कहा जाता है कि अगर आप देश-दुनिया के किसी भी कोने से जोधपुर घूमने गए हैं. यहां का तेज मसालेदार मिर्च बड़ा नहीं खाया तो जोधपुर आना आपका बेकार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सैंडविच, पिज़्ज़ा, पास्ता से ज्यादा मिर्ची बड़े दीवाने है लोग</strong><br />जैसे माया नगरी मुंबई में लोग वडा पाव के दिवाने है. उसी तरह जोधपुर के लोग मिर्ची बड़े के दीवाने है. जोधपुर शहर में करीब 1000 से ज्यादा मिर्ची बड़े की दुकानें है. वही परंपरागत स्वाद की प्रसिद्ध दुकानों की बात करें तो 10 से 12 थी. जो परिवार के बढ़ने के साथ 50 से 60 हो चुकी है. जोधपुर में इसे नाश्ते या भूख लगने पर झटपट अपनी भूख मिटाने के लिए इसे खाया जाता है. जोधपुर के लोग एक मिर्ची बड़ा और उसे पर 2 ब्रेड के स्लाइस लगाकर मिर्ची सहित खा लेते हैं. जोधपुर के युवाओं को सैंडविच, पिज़्ज़ा, पास्ता से ज्यादा मिर्ची बड़े से प्यार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर के बारे में कहा जाता है. यहां के खंडे और खावण खंडे देश दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां का खान-पान भी अपना अलग स्वाद रखता है. तीखा और चटपटा खाने वालों के लिए यहां पर मिर्ची बड़ा बेहतरीन विकल्प है. मिर्ची बड़े के दीवाने केवल जोधपुर में ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंदन में भी जोधपुर मिर्ची बड़ा फेस्टिवल हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे बनाया जाता है मिर्ची बड़ा?</strong><br />इसे बनाने के लिए बड़ी मिर्ची का प्रयोग किया जाता है. उबले आलू और जोधपुर मसाला का इस्तेमाल करके इसे बेसन के घोल में लपेटकर गरम तेल में फ्राई किया जाता है. कुछ देर तक तेल में तलने के बाद गरमा गरम मिर्च बड़ा तैयार हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”भरतपुर के 453 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM भजनलाल ने वर्चुअली दिया नियुक्ति पत्र” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-cm-bhajan-lal-sharma-gave-bharatpur-453-workers-appointment-letters-virtually-ann-2726669″ target=”_blank” rel=”noopener”>भरतपुर के 453 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM भजनलाल ने वर्चुअली दिया नियुक्ति पत्र</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Telangana budget 2024: Ex-CM KCR calls it ‘anti-poor’, ‘trash’
Telangana budget 2024: Ex-CM KCR calls it ‘anti-poor’, ‘trash’ Telangana government presented a budget of Rs 2.91 lakh crore with total Rs 2.21 lakh crore revenue and Rs 33, 487 crore capital expenditures while the overall debt of the state amounted to Rs 6.71 lakh crore during the past ten years.