अखिलेश ने उप-चुनाव के लिए कांग्रेस को 2 सीटें दी:5 मांग रहे थे राहुल; मीरापुर में पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू को उतारा

अखिलेश ने उप-चुनाव के लिए कांग्रेस को 2 सीटें दी:5 मांग रहे थे राहुल; मीरापुर में पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू को उतारा

यूपी में उप-चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग हो गई है। अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. ब्लॉक में कांग्रेस के लिए दो सीटें- गाजियाबाद और खैर सीट छोड़ी है। इन दोनों सीटों पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। सपा अध्यक्ष 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में थे। वहां उनकी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सीटों को लेकर बातचीत हुई। तय हुआ कि गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने सपा से पांच सीटें मांगी थीं। इसमें गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, मंझवां और फूलपुर से दावेदारी पेश की थी। अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी हैं। हम जल्द ही कुंदरकी सीट पर भी उम्मीदवार घोषित करेंगे। गुरुवार को सपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित किया। सुम्बुल राणा को उम्मीदवार बनाया है। सुम्बुल बसपा के कोआर्डिनेटर मुनकाद अली की बेटी और सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। वे पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। 9 अक्टूबर को अखिलेश ने उतारे थे 6 प्रत्याशी
अखिलेश ने 9 अक्टूबर को 6 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। सपा अध्यक्ष ने करहल से भतीजे और पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया। अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुज्तबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रमेश बिंद की बेटी ज्योति को मझवां से टिकट दिया है। अब तक समाजवादी पार्टी 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों पर उप-चुनाव होना था। लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को लेकर पेंच फंस गया है। 15 दिन बाद सुनवाई होनी है। इसलिए यहां अन्य सीटों के साथ चुनाव हो पाना मुश्किल है। 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। प्रत्याशियों की देखिए लिस्ट… 10 सीटें किसके कब्जे में थी, क्यों खाली हुई थी, जानिए अखिलेश ने कहा- मिल्कीपुर के सर्वे में हार रही थी भाजपा, इसलिए टाला चुनाव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में कहा- अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा ने इंटरनल सर्वे कराया था। उसमें भाजपा हार रही है। सीएम कई बार मिल्कीपुर गए। प्रशासन के लोगों को बुलाकर पूछा। जब पता लग गया कि इतने खेल के बाद भी हार रहे हैं, तो चुनाव टालने का निर्णय लिया गया। अखिलेश ने कहा- मिल्कीपुर में BLO यानी बूथ लेवल ऑफिसर को हटाया जा रहा है। सरकार ने वहां की लोकल इंटेलिजेंस से भी मिल्कीपुर को लेकर रिपोर्ट की। जब पता लग गया कि हार हो रही है तो फिर चुनाव टाला। कल जारी होगी उप चुनाव की अधिसूचना उप चुनाव की अधिसूचना कल, 18 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ नामांकन भी शुरू हो जाएगा। नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक दाखिल किए जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 13 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। सपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची 22 अक्टूबर तक आने की संभावना है। कांग्रेस ने अभी एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है। ………………………………………………………………… यह भी पढ़ें:- यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग:नतीजे 23 को आएंगे; अयोध्या के मिल्कीपुर में आयोग ने चुनाव घोषित नहीं किया उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान हो गया। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। मिल्कीपुर से जुड़ी एक याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जो पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने दाखिल की थी। इसलिए, आयोग ने अभी चुनाव घोषित नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर… यूपी उप-चुनाव, दिल्ली में BJP के 9 प्रत्याशी फाइनल:मीरापुर सीट RLD को मिलेगी; संजय निषाद को मनाएंगे​​​​ भूपेंद्र चौधरी और केशव-ब्रजेश यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। रविवार की शाम दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी थे। पढ़ें पूरी खबर… खबर अपडेट हो रही है… यूपी में उप-चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग हो गई है। अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. ब्लॉक में कांग्रेस के लिए दो सीटें- गाजियाबाद और खैर सीट छोड़ी है। इन दोनों सीटों पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। सपा अध्यक्ष 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में थे। वहां उनकी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सीटों को लेकर बातचीत हुई। तय हुआ कि गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने सपा से पांच सीटें मांगी थीं। इसमें गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, मंझवां और फूलपुर से दावेदारी पेश की थी। अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी हैं। हम जल्द ही कुंदरकी सीट पर भी उम्मीदवार घोषित करेंगे। गुरुवार को सपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित किया। सुम्बुल राणा को उम्मीदवार बनाया है। सुम्बुल बसपा के कोआर्डिनेटर मुनकाद अली की बेटी और सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। वे पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। 9 अक्टूबर को अखिलेश ने उतारे थे 6 प्रत्याशी
अखिलेश ने 9 अक्टूबर को 6 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। सपा अध्यक्ष ने करहल से भतीजे और पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया। अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुज्तबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रमेश बिंद की बेटी ज्योति को मझवां से टिकट दिया है। अब तक समाजवादी पार्टी 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों पर उप-चुनाव होना था। लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को लेकर पेंच फंस गया है। 15 दिन बाद सुनवाई होनी है। इसलिए यहां अन्य सीटों के साथ चुनाव हो पाना मुश्किल है। 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। प्रत्याशियों की देखिए लिस्ट… 10 सीटें किसके कब्जे में थी, क्यों खाली हुई थी, जानिए अखिलेश ने कहा- मिल्कीपुर के सर्वे में हार रही थी भाजपा, इसलिए टाला चुनाव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में कहा- अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा ने इंटरनल सर्वे कराया था। उसमें भाजपा हार रही है। सीएम कई बार मिल्कीपुर गए। प्रशासन के लोगों को बुलाकर पूछा। जब पता लग गया कि इतने खेल के बाद भी हार रहे हैं, तो चुनाव टालने का निर्णय लिया गया। अखिलेश ने कहा- मिल्कीपुर में BLO यानी बूथ लेवल ऑफिसर को हटाया जा रहा है। सरकार ने वहां की लोकल इंटेलिजेंस से भी मिल्कीपुर को लेकर रिपोर्ट की। जब पता लग गया कि हार हो रही है तो फिर चुनाव टाला। कल जारी होगी उप चुनाव की अधिसूचना उप चुनाव की अधिसूचना कल, 18 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ नामांकन भी शुरू हो जाएगा। नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक दाखिल किए जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 13 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। सपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची 22 अक्टूबर तक आने की संभावना है। कांग्रेस ने अभी एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है। ………………………………………………………………… यह भी पढ़ें:- यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग:नतीजे 23 को आएंगे; अयोध्या के मिल्कीपुर में आयोग ने चुनाव घोषित नहीं किया उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान हो गया। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। मिल्कीपुर से जुड़ी एक याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जो पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने दाखिल की थी। इसलिए, आयोग ने अभी चुनाव घोषित नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर… यूपी उप-चुनाव, दिल्ली में BJP के 9 प्रत्याशी फाइनल:मीरापुर सीट RLD को मिलेगी; संजय निषाद को मनाएंगे​​​​ भूपेंद्र चौधरी और केशव-ब्रजेश यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। रविवार की शाम दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी थे। पढ़ें पूरी खबर… खबर अपडेट हो रही है…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर