शिमला के साथ लगती चनोग पंचायत के कफलेट गांव में बीती शाम को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 1 टीचर की मौत हो गई, जबकि उनके 2 बेटे गंभीर रूप से घायल हो है। घायलों का सायरी अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ, जब टीचर स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बेटो के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान कफलेट गांव के समीप उनकी गाड़ी HP-19-0103 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चनोग स्कूल में शात्री थे पवन देव गाड़ी को पवन देव चला रहे थे। मृतक पवन देव मूल रूप से लोहार घाट तहसील अर्की सोलन जिला के रहने वाले थे। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में बतौर शास्त्री सेवारत्त थे। आज उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके शव परिजनों को सौंपा जाएगा। शिमला के साथ लगती चनोग पंचायत के कफलेट गांव में बीती शाम को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 1 टीचर की मौत हो गई, जबकि उनके 2 बेटे गंभीर रूप से घायल हो है। घायलों का सायरी अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ, जब टीचर स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बेटो के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान कफलेट गांव के समीप उनकी गाड़ी HP-19-0103 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चनोग स्कूल में शात्री थे पवन देव गाड़ी को पवन देव चला रहे थे। मृतक पवन देव मूल रूप से लोहार घाट तहसील अर्की सोलन जिला के रहने वाले थे। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में बतौर शास्त्री सेवारत्त थे। आज उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
![शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, टीचर की मौत:मृतक के 2 बेटे घायल; चनोग स्कूल में शास्त्री थे पवन देव, घर लौटते वक्त हादसा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/09/21/1e71fc14-ea27-4bd4-84fa-df6406d94ee3_1726886022052.jpg)