सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईद पर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कहा- जब मैं यहां आ रहा था तो जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोक लिया। आधे घंटे तक मैंने बातचीत की। इसके बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। मैं इसे क्या समझूं? तानाशाही या इमरजेंसी। क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है कि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल न हों? मुझे भी याद है कि मैं पहली बार पिताजी (मुलायम यादव) के साथ यहां आया था। तब से हर साल यहां आता हूं और लोगों को बधाई देता हूं। बीजेपी यह देश संविधान से नहीं चला रही है। वहीं, इस मामले में डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा-हो सकता है किसी वजह से रुके हों, इसकी पूरी जानकारी मुझे नहीं है। अखिलेश यादव की 6 बड़ी बातें- 1- भगोड़ा IAS मुख्यमंत्री आवास में छिपा IAS अभिषेक प्रकाश मुद्दे पर अखिलेश ने कहा- सीएम का सबसे प्रिय अधिकारी लापता है। भगोड़ा साबित हो गया है। मुझे किसी से जानकारी मिली है कि वह आईएएस अधिकारी सीएम आवास में छिपा हुआ है। 2- बीजेपी वाले गाय और सांड की गिनती नहीं बताएंगे
गाय के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा- गाय के बारे में हमसे ज्यादा कौन जानता होगा? बीजेपी वाले गाय और सांड की गिनती नहीं बताएंगे। न मरने वाले की गिनती बताएंगे। बजट आखिर कहां खर्च हो रहा है, ये भी नहीं बताएंगे। 3- बीजेपी मुद्दों से भटकाने का काम कर रही
बीजेपी सरकार सिर्फ चुनावी फायदे के लिए फैसले ले रही है। लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। यह सरकार इज ऑफ डूइंग करप्शन, इज ऑफ डूइंग एंड टेकिंग कमीशन, इज ऑफ डूइंग घोटाला को छिपा रही है। इस सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस-प्रशासन से लेकर मीडिया तक को खरीदने की कोशिश हो रही है। 4- मैं चाहता हूं कि सीएम बिहार जाएं
ममता बनर्जी सही कह रही हैं, बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है। मैं चाहता हूं कि सीएम बिहार जाएं। बीजेपी ने अब तक जितने भी फैसले लिए हैं, वो सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए लिए हैं।ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है। सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा। 5- यह मिठास सालभर याद रहती है
यह मिठास सालभर याद रहती है। यहां आपसे मिलकर जाता हूं और मीठी सेवई भी खाने को मिलती है। यह जो मिठास है, पूरे साल याद रहती है। फिर हमलोग इंतजार करते हैं। अगले साल फिर ईद पर सेवई खाने और गले मिलने का मौका मिलेगा। 6- हम सब गले मिले, यही हमारे देश की खूबसूरती
आज पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को मैं बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। ईद का त्योहार हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सब गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें। यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां अलग-अलग धर्मों के रास्ते पर चलने वाले लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। आखिरी में बैरिकेडिंग की 2 तस्वीरें देखिए-
——————————– यह खबर भी पढ़ें- सपा के 22 जिलों में यादव जिलाध्यक्ष, अखिलेश बदलेंगे:दूसरी जातियों को मौका मिलेगा; नवरात्रि बाद पार्टी में होंगे बड़े फेरबदल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है। नवरात्रि के बाद कई जिलाध्यक्षों में फेरबदल किया जाएगा। इसके लिए जिलों के नेताओं का फीडबैक लिया जा रहा है। नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातीय समीकरण और दावेदार की सक्रियता को ध्यान में रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईद पर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कहा- जब मैं यहां आ रहा था तो जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोक लिया। आधे घंटे तक मैंने बातचीत की। इसके बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। मैं इसे क्या समझूं? तानाशाही या इमरजेंसी। क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है कि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल न हों? मुझे भी याद है कि मैं पहली बार पिताजी (मुलायम यादव) के साथ यहां आया था। तब से हर साल यहां आता हूं और लोगों को बधाई देता हूं। बीजेपी यह देश संविधान से नहीं चला रही है। वहीं, इस मामले में डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा-हो सकता है किसी वजह से रुके हों, इसकी पूरी जानकारी मुझे नहीं है। अखिलेश यादव की 6 बड़ी बातें- 1- भगोड़ा IAS मुख्यमंत्री आवास में छिपा IAS अभिषेक प्रकाश मुद्दे पर अखिलेश ने कहा- सीएम का सबसे प्रिय अधिकारी लापता है। भगोड़ा साबित हो गया है। मुझे किसी से जानकारी मिली है कि वह आईएएस अधिकारी सीएम आवास में छिपा हुआ है। 2- बीजेपी वाले गाय और सांड की गिनती नहीं बताएंगे
गाय के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा- गाय के बारे में हमसे ज्यादा कौन जानता होगा? बीजेपी वाले गाय और सांड की गिनती नहीं बताएंगे। न मरने वाले की गिनती बताएंगे। बजट आखिर कहां खर्च हो रहा है, ये भी नहीं बताएंगे। 3- बीजेपी मुद्दों से भटकाने का काम कर रही
बीजेपी सरकार सिर्फ चुनावी फायदे के लिए फैसले ले रही है। लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। यह सरकार इज ऑफ डूइंग करप्शन, इज ऑफ डूइंग एंड टेकिंग कमीशन, इज ऑफ डूइंग घोटाला को छिपा रही है। इस सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस-प्रशासन से लेकर मीडिया तक को खरीदने की कोशिश हो रही है। 4- मैं चाहता हूं कि सीएम बिहार जाएं
ममता बनर्जी सही कह रही हैं, बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है। मैं चाहता हूं कि सीएम बिहार जाएं। बीजेपी ने अब तक जितने भी फैसले लिए हैं, वो सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए लिए हैं।ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है। सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा। 5- यह मिठास सालभर याद रहती है
यह मिठास सालभर याद रहती है। यहां आपसे मिलकर जाता हूं और मीठी सेवई भी खाने को मिलती है। यह जो मिठास है, पूरे साल याद रहती है। फिर हमलोग इंतजार करते हैं। अगले साल फिर ईद पर सेवई खाने और गले मिलने का मौका मिलेगा। 6- हम सब गले मिले, यही हमारे देश की खूबसूरती
आज पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को मैं बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। ईद का त्योहार हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सब गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें। यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां अलग-अलग धर्मों के रास्ते पर चलने वाले लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। आखिरी में बैरिकेडिंग की 2 तस्वीरें देखिए-
——————————– यह खबर भी पढ़ें- सपा के 22 जिलों में यादव जिलाध्यक्ष, अखिलेश बदलेंगे:दूसरी जातियों को मौका मिलेगा; नवरात्रि बाद पार्टी में होंगे बड़े फेरबदल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है। नवरात्रि के बाद कई जिलाध्यक्षों में फेरबदल किया जाएगा। इसके लिए जिलों के नेताओं का फीडबैक लिया जा रहा है। नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातीय समीकरण और दावेदार की सक्रियता को ध्यान में रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
अखिलेश बोले- पुलिस ने मुझे ईदगाह आने से रोका:आधे घंटे तक फ्लीट रोके रही; मैं तानाशाही समझूं या इमरजेंसी
