अखिलेश बोले- भाजपा ने पैसा खाया गटागट हम देंगे खटाखट:सोनभद्र में कहा- इनके राज में न दवा न इलाज, सब कुछ बेच दिया

अखिलेश बोले- भाजपा ने पैसा खाया गटागट हम देंगे खटाखट:सोनभद्र में कहा- इनके राज में न दवा न इलाज, सब कुछ बेच दिया

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोनभद्र और मिर्जापुर में जनसभा की। उन्होंने कहा- भाजपा ने सारी सरकारी चीजें निजी हाथों में दे दीं। भाजपा संविधान बदलना चाहती है। इनके राज में न तो दवाई है, न इलाज है। हमारी सरकार आई तो लोगों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा- आपको पता था कि भाजपा हवाई अड्डा बेच देगी? क्या पता था भाजपा बंदरगाह बेच देगी? क्या आपको पता था बैंक बिक जाएंगे? क्या आपको पता था सरकारी नौकरी संविदा पर चली जाएगी? किसी को नहीं पता था, ये लोग बेचकर सब कुछ निजी हाथों में दे देंगे। किसी को नहीं पता था एक दिन रात को अचानक नोटबंदी कर देंगे। इसलिए अब इनकी सरकार बदलने का वक्त आ गया है। अखिलेश ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा के लोगों ने जेल भेज दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने का काम इन लोगों ने किया। ये लोग संविधान को तोड़ने वाले हैं। इसलिए आगे इन्हें सरकार में दोबारा मत आने देना। अखिलेश यादव ने बुधवार को सोनभद्र और मिर्जापुर में जनसभा की। उन्होंने कहा- भाजपा ने सारी सरकारी चीजें निजी हाथों में दे दीं। भाजपा संविधान बदलना चाहती है। इनके राज में न तो दवाई है, न इलाज है। हमारी सरकार आई तो लोगों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा- आपको पता था कि भाजपा हवाई अड्डा बेच देगी? क्या पता था भाजपा बंदरगाह बेच देगी? क्या आपको पता था बैंक बिक जाएंगे? क्या आपको पता था सरकारी नौकरी संविदा पर चली जाएगी? किसी को नहीं पता था, ये लोग बेचकर सब कुछ निजी हाथों में दे देंगे। किसी को नहीं पता था एक दिन रात को अचानक नोटबंदी कर देंगे। इसलिए अब इनकी सरकार बदलने का वक्त आ गया है। अखिलेश ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा के लोगों ने जेल भेज दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने का काम इन लोगों ने किया। ये लोग संविधान को तोड़ने वाले हैं। इसलिए आगे इन्हें सरकार में दोबारा मत आने देना।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर