<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> महान योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी नेता रामजीलाल के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा पटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रामजी लाल बेचारे की क्या हैसियत है? वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं. अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है. उनके जो शब्द है वह वही बोल रहे हैं और राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा तो मुझे लगता है कि वह देश में पनप नहीं पाएगा. अखिलेश यादव मान लें कि उनका राजनीतिक करियर आज से खत्म है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहीं नही संगीत सोम ने तो मीडिया से बात करते हुए मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में हत्यारण पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से मेरठ की घटना दुर्भाग्यशाली घटना है. उसमें कम से कम आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. क्योंकि इससे समाज में एक अच्छा मैसेज नहीं जाता है. पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है. उस पवित्र रिश्ते का जो हनन हुआ है, वह बहुत दुर्भाग्यशाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत में औरंगजैब जैसे आक्रांता का नाम नहीं लेना चाहिए-संगीत सोम<br /></strong>औरंगजेब मामले पर संगीत सोम ने एक बार फिर से बोलते हुए कहा है कि, औरंगजेब एक आक्रांता, आतंकवादी, बलात्कारी और माफिया था. ऐसे आदमी की चर्चा नहीं करनी चाहिए और रही बात उसकी कब्र की तो वह अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि औरंगजेब की कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी. संगीत सोम ने यह भी कहा कि बाबर अकबर जैसे आक्रांताओं के नाम पर बच्चों का नाम नहीं रखना चाहिए. जो भारत का सच्चा मुसलमान है वह इस तरीके के नाम नहीं रखता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि संगीत सोम आज रविवार (23 मार्च) को मुजफ्फरनगर में सिख समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सतपाल मान जी के यहां एक कार्यक्रम था, इसमें देश नहीं दुनिया जानने वाले रंजीत भाई जी का समर्पित संवाद था. उस कार्यक्रम का मुझे न्योता था तो मैं उस कार्यक्रम में आया था और मैं सौभाग्यशाली हूं कि कम से कम इतने अच्छे धार्मिक कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा<br /></strong>वहीं बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि रामजी लाल बेचारे की क्या हैसियत है, वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं. अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है, उनके जो शब्द वही बोल रहे हैं. देखिए जो राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा मुझे नहीं लगता कि वह देश में पनप पाएगा. अखिलेश यादव जी मान ले कि उनका राजनीतिक करियर आज से खत्म हो गया है. आप निश्चित समझिए मथुरा काशी में जल्द भव्य मंदिर अयोध्या की तरह बनने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि औरंगजेब की चर्चा तो भारत में होनी ही नहीं चाहिए. औरंगजेब आक्रांता था, आतंकी था, माफिया था, ऐसे लोगों आदमी की चर्चा आपको करनी ही नहीं चाहिए. कब्र तो अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी. आप निश्चित समझे कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी चली जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/brij-bhushan-sharan-singh-rana-sanga-controversy-ramji-lal-suman-statement-asura-guru-shukracharya-2910284″>राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> महान योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी नेता रामजीलाल के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा पटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रामजी लाल बेचारे की क्या हैसियत है? वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं. अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है. उनके जो शब्द है वह वही बोल रहे हैं और राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा तो मुझे लगता है कि वह देश में पनप नहीं पाएगा. अखिलेश यादव मान लें कि उनका राजनीतिक करियर आज से खत्म है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहीं नही संगीत सोम ने तो मीडिया से बात करते हुए मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में हत्यारण पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से मेरठ की घटना दुर्भाग्यशाली घटना है. उसमें कम से कम आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. क्योंकि इससे समाज में एक अच्छा मैसेज नहीं जाता है. पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है. उस पवित्र रिश्ते का जो हनन हुआ है, वह बहुत दुर्भाग्यशाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत में औरंगजैब जैसे आक्रांता का नाम नहीं लेना चाहिए-संगीत सोम<br /></strong>औरंगजेब मामले पर संगीत सोम ने एक बार फिर से बोलते हुए कहा है कि, औरंगजेब एक आक्रांता, आतंकवादी, बलात्कारी और माफिया था. ऐसे आदमी की चर्चा नहीं करनी चाहिए और रही बात उसकी कब्र की तो वह अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि औरंगजेब की कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी. संगीत सोम ने यह भी कहा कि बाबर अकबर जैसे आक्रांताओं के नाम पर बच्चों का नाम नहीं रखना चाहिए. जो भारत का सच्चा मुसलमान है वह इस तरीके के नाम नहीं रखता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि संगीत सोम आज रविवार (23 मार्च) को मुजफ्फरनगर में सिख समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सतपाल मान जी के यहां एक कार्यक्रम था, इसमें देश नहीं दुनिया जानने वाले रंजीत भाई जी का समर्पित संवाद था. उस कार्यक्रम का मुझे न्योता था तो मैं उस कार्यक्रम में आया था और मैं सौभाग्यशाली हूं कि कम से कम इतने अच्छे धार्मिक कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा<br /></strong>वहीं बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि रामजी लाल बेचारे की क्या हैसियत है, वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं. अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है, उनके जो शब्द वही बोल रहे हैं. देखिए जो राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा मुझे नहीं लगता कि वह देश में पनप पाएगा. अखिलेश यादव जी मान ले कि उनका राजनीतिक करियर आज से खत्म हो गया है. आप निश्चित समझिए मथुरा काशी में जल्द भव्य मंदिर अयोध्या की तरह बनने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि औरंगजेब की चर्चा तो भारत में होनी ही नहीं चाहिए. औरंगजेब आक्रांता था, आतंकी था, माफिया था, ऐसे लोगों आदमी की चर्चा आपको करनी ही नहीं चाहिए. कब्र तो अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी. आप निश्चित समझे कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी चली जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/brij-bhushan-sharan-singh-rana-sanga-controversy-ramji-lal-suman-statement-asura-guru-shukracharya-2910284″>राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानपुर में मुख्यमंत्री के सामने मेयर प्रमिला ने उठाया ये मुद्दा, तो सीएम योगी ने दे दिया बड़ा आदेश
‘अखिलेश यादव का राजनीतिक करियर आज से खत्म’ राणा सांगा विवाद पर बीजेपी नेता संगीत सोम का पलटवार
