कार के शीशे तोड़े, गाली-गलौज और मारने की धमकी, लेखपाल ने BJP नेता के खिलाफ दर्ज कराया केस <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आजमगढ़ में तहसील सदर में लेखपाल एलवल के पद पर कार्यरत पंकज कुमार ने बीजेपी नेता पर उनकी कार के साइड मिरर तोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में पंकज कुमार ने नगर कोतवाली में धारा 324 (4), 352, 351 बीएनएस के अंतर्गत FIR दर्ज कराई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंकज कुमार ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी के निवासी हैं उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि दिनांक 9 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अपनी क्रेटा कार उपजिलाधिकारी (सदर) के आवास के बाहर खड़ी की थी. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर शहर के रैदोपुर निवासी बीजेपी नेता जनार्दन सिंह गौतम अपनी कार से उतरे और पंकज की कार के दोनों साइड मिरर तोड़कर चले गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंकज ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना की पुष्टि की. जब उन्होंने जनार्दन सिंह गौतम से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कथित तौर पर भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. पंकज कुमार ने इस मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने वाहन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की सुरक्षा को खतरे में डालने के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बीजेपी नेता जनार्दन सिंह गौतम के मकान में जाने का रास्ता भी ऑफिसर्स कॉलोनी से होकर गुजरता है. रास्ता ऑफिसर्स कॉलोनी से होकर गुजरता है, इसलिए राजस्व विभाग ने जनार्दन सिंह गौतम के गेट के सामने कई गड्ढे खोद दिए रास्ते में गड्ढा खोदे जाने के बाद जनार्दन सिंह गौतम के घर का मार्ग बंद हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP नेताओं ने लेखपाल के लगाए आरोपों को खारिज किया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और उनके घर के सामने गड्ढा खोदे जाने को लेकर से जिले की राजनीति गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. लेखपाल के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया. राजस्व विभाग से पंगा लेना भारतीय जनता पार्टी के नेता को इतना भारी पड़ा की उनके रैदोपुर स्थित आवास जो की ऑफिसर्स कॉलोनी के बगल में है. वहां पर सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं जिससे बीजेपी नेता को अपने आवास तक पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस बोली लेखपाल की शिकायत पर केस दर्ज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेताओं द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता करने के बाद शुक्रवार शाम को गड्ढा पाटा गया, जिससे बीजेपी नेता को आवास तक जाने के लिए रास्ता मिला. इस मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एक भी एक लेखपाल ने आकर पुलिस में शिकायत की कि एक व्यक्ति द्वारा उसकी कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्षय और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथ्यात्मक कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-dimple-yadav-reacted-on-delhi-cm-rekha-gupta-comments-on-akhilesh-yadav-ann-2923193″>अखिलेश यादव को लेकर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने की थी टिप्पणी, अब डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया</a></strong></p>