अग्निवीर भर्ती रैली में आज हापुड़-अमरोहा के अभ्यर्थी दौड़ेंगे:7वें दिन 1186 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा, 233 कैंडिडेट्स नहीं पहुंचे

अग्निवीर भर्ती रैली में आज हापुड़-अमरोहा के अभ्यर्थी दौड़ेंगे:7वें दिन 1186 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा, 233 कैंडिडेट्स नहीं पहुंचे

सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 30 दिसंबर यानी आज अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा, सादात, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं भर्ती में आए तीन अभ्यर्थियों की दौड़ में दाएं पैर की हड्‌डी टूट गई। वहीं 5वें दिन की भर्ती 28 दिसंबर यानी आज होगी। 30 दिसंबर यानी आज अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा, सादात, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी
भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। सोमवार को दौड़ेंगे अमरोहा और हापुड़ के अभ्यर्थी
सोमवार को रैली में अमरोहा और हापुड़ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अमरोहा के धनौरा, हसनपुर, नौगांवा सादात और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 30 दिसंबर यानी आज अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा, सादात, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं भर्ती में आए तीन अभ्यर्थियों की दौड़ में दाएं पैर की हड्‌डी टूट गई। वहीं 5वें दिन की भर्ती 28 दिसंबर यानी आज होगी। 30 दिसंबर यानी आज अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा, सादात, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी
भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। सोमवार को दौड़ेंगे अमरोहा और हापुड़ के अभ्यर्थी
सोमवार को रैली में अमरोहा और हापुड़ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अमरोहा के धनौरा, हसनपुर, नौगांवा सादात और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर