हिमाचल के हिल-स्टेशन सैलानियों से पैक:शिमला में 2 दिन में 24 हजार गाड़ियों में 80 हजार टूरिस्ट पहुंचे; नए साल से पहले बड़ी रौनक

हिमाचल के हिल-स्टेशन सैलानियों से पैक:शिमला में 2 दिन में 24 हजार गाड़ियों में 80 हजार टूरिस्ट पहुंचे; नए साल से पहले बड़ी रौनक

हिमाचल प्रदेश में धूप खिलते ही सुहावने मौसम और बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए देशभर से टूरिस्ट हिल स्टेशन पर पहुंच रहा है। अकेले शिमला में बीते 2 दिन में 24 हजार वाहनों में 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंचा है। सोलन के कसौली, कुल्लू के मनाली व सोलंग नाला में भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट नए साल के जश्न को पहुंच रहा है। पहाड़ों पर इससे न्यू-ईयर से पहले ही रौनक बढ़ी है। बर्फ को देखकर टूरिस्ट खुश है। पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट दिनभर पर्यटक मौज मस्ती कर रहे हैं। आज और कल पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला को जोड़ने वाली अटल टनल रोहतांग अभी बंद है। अभी केवल फोर बॉय फोर वाहनों के लिए ही अटल टनल रोहतांग को बहाल किया गया है। सोलंगनाला में पर्यटकों का सबसे ज्यादा जमावड़ा इस वजह से मनाली पहुंचने वाला सारा टूरिस्ट दिन में बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला, नेहरूकुंड, कोठी और अंजनी महादेव पहुंच रहा है।​​​​​​​सोलंग नाला में एक सप्ताह से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां पर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइक राइडिंग, घुड़सवारी का आनंद उठा रहे हैं। सोलंगनाला से अंजनी महादेव के लिए भी टूरिस्ट रोपवे में रोमांच सफर कर रहे हैं। दिनभर टूरिस्ट यहां एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते और फोटो लेते हुए नजर आ रहे हैं। शिमला भी पर्यटकों के जैम पैक होने लगा शिमला में भी नए साल से पहले ही खूब भीड़ उमड़ी है। शिमला के होटल 70 से 90 प्रतिशत तक पैक हो गए है। शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए ​​​​​​​नारकंडा और कुफरी का रुख कर रहे हैं, क्योंकि शिमला में गिरी बर्फ पिघल चुकी है। इससे दिन के वक्त कुफरी, महासू पीक, फागू और नारकंडा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।​​​​​​​​​​​​​​ नारकंडा और महासू पीक में टूरिस्ट स्केटिंग का भी आनंद उठा रहे है। कुफरी में घुड़सवारी, ट्रैकिंग, स्केटिंग कर रहे है। यहां देखे पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद टूरिस्ट की मस्ती के PHOTOS.. ​​​​​​​ ‌पहाड़ों पर चार दिन साफ मौसम का आनंद उठा सकेंगे टूरिस्ट पर्यटकों के लिए राहत भरी बात यह है कि प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। इससे अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू तक भी आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है। पर्यटक अगले चार दिन तक सुहावने मौसम में बर्फ के बीच मौज मस्ती कर पाएंगे। नए साल 2 जनवरी से मौसम फिर करवट बदलेगा। इससे 3 व 4 जनवरी को फिर से अच्छी बर्फबारी के आसार है। हिमाचल प्रदेश में धूप खिलते ही सुहावने मौसम और बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए देशभर से टूरिस्ट हिल स्टेशन पर पहुंच रहा है। अकेले शिमला में बीते 2 दिन में 24 हजार वाहनों में 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंचा है। सोलन के कसौली, कुल्लू के मनाली व सोलंग नाला में भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट नए साल के जश्न को पहुंच रहा है। पहाड़ों पर इससे न्यू-ईयर से पहले ही रौनक बढ़ी है। बर्फ को देखकर टूरिस्ट खुश है। पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट दिनभर पर्यटक मौज मस्ती कर रहे हैं। आज और कल पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला को जोड़ने वाली अटल टनल रोहतांग अभी बंद है। अभी केवल फोर बॉय फोर वाहनों के लिए ही अटल टनल रोहतांग को बहाल किया गया है। सोलंगनाला में पर्यटकों का सबसे ज्यादा जमावड़ा इस वजह से मनाली पहुंचने वाला सारा टूरिस्ट दिन में बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला, नेहरूकुंड, कोठी और अंजनी महादेव पहुंच रहा है।​​​​​​​सोलंग नाला में एक सप्ताह से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां पर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइक राइडिंग, घुड़सवारी का आनंद उठा रहे हैं। सोलंगनाला से अंजनी महादेव के लिए भी टूरिस्ट रोपवे में रोमांच सफर कर रहे हैं। दिनभर टूरिस्ट यहां एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते और फोटो लेते हुए नजर आ रहे हैं। शिमला भी पर्यटकों के जैम पैक होने लगा शिमला में भी नए साल से पहले ही खूब भीड़ उमड़ी है। शिमला के होटल 70 से 90 प्रतिशत तक पैक हो गए है। शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए ​​​​​​​नारकंडा और कुफरी का रुख कर रहे हैं, क्योंकि शिमला में गिरी बर्फ पिघल चुकी है। इससे दिन के वक्त कुफरी, महासू पीक, फागू और नारकंडा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।​​​​​​​​​​​​​​ नारकंडा और महासू पीक में टूरिस्ट स्केटिंग का भी आनंद उठा रहे है। कुफरी में घुड़सवारी, ट्रैकिंग, स्केटिंग कर रहे है। यहां देखे पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद टूरिस्ट की मस्ती के PHOTOS.. ​​​​​​​ ‌पहाड़ों पर चार दिन साफ मौसम का आनंद उठा सकेंगे टूरिस्ट पर्यटकों के लिए राहत भरी बात यह है कि प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। इससे अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू तक भी आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है। पर्यटक अगले चार दिन तक सुहावने मौसम में बर्फ के बीच मौज मस्ती कर पाएंगे। नए साल 2 जनवरी से मौसम फिर करवट बदलेगा। इससे 3 व 4 जनवरी को फिर से अच्छी बर्फबारी के आसार है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर