अजय राय के नींबू मिर्च वाली तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री बोले- यह हमारी संस्कृति का हिस्सा

अजय राय के नींबू मिर्च वाली तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री बोले- यह हमारी संस्कृति का हिस्सा

<p style=”text-align: justify;”>आगरा में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.जिसकी तैयारी में समाज के संगठन जुट गए है. जीआईसी मैदान पर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो सकते है, यह जानकारी प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ॉ</strong>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर नींबू मिर्ची को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि अजय राय विवादित बयानबाजी के लिए चर्चित हैं. चर्चा में रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं. देश में ग्रह प्रवेश हो या कोई भी शुभ कार्य हो उसमें नींबू मिर्ची लगाई जाती है, जिससे नजर ना लगे. यह हमारी संस्कृति है और जो आतंकियों ने किया है उसका जबाव दिया जाएगा. उनका बयान राजनीतिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नींबू-मिर्च संस्कृति का हिस्सा- बघेल<br /></strong>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश में बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू मिर्ची लटकाई जाती है. इसके साथ ही शुद्धता और पवित्रता के लिए स्वास्तिक, तिलक और उस पर अक्षत लगाया जाता है. इस अवसर पर नारियल भी फोडा जाता है &nbsp;यह हमारी संस्कृति, धार्मिक, आध्यात्मिक परंपराएं और रीत रिवाज भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नींबू मिर्ची कब हटेगी इस बारे में मैं यही कहना चाहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री उचित सयम पर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए उचित समय पर हमेशा उचित निर्णय लेते रहे हैं, जिमसें पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पता नहीं चला था, तब तक पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके हमारे कमांडो देश में वापस आ गए थे. ये चीजें चिल्ला कर नहीं होती हैं &nbsp;इसी का नाम कूटनीति है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल केंद्र सरकार के जातिय जनगणना पर कहा कि देश की बात करें तो विपक्षी दल में मुख्य पार्टी कांग्रेस है, बाकी के जो क्षेत्रीय दल हैं जो इंडी गठबंधन में साथ हैं. सन 1938 की जनगणना में जातीय जनगणना हुई थी. इसके बाद देश में सरकार कांग्रेस की बन गई थी, &nbsp;मगर कांग्रेस ने जनगणना में जाति को शामिल नहीं किया, देश आजाद हो गया. समस्त जनगणना की बात करें तो एक या दो बार को छोड दें तो सभी जनगणनाएं कांग्रेस ने कराई हैं. &nbsp;हर बार जनगणना में लोगों नाम, पिता का नाम, पक्का मकान, कच्चा मकान, कार, बाइक, साइकिल इस तरह की तमाम चीजें पूछी गईं. यदि कांग्रेस इतनी ही जाति जनगणना की हिमायती थी तो उस समय जनगणना में जाति पूछ लेते हैं, ऐसा नहीं किया, अब जातीय जनगणना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. अगर कांग्रेस जातिय जनगणना का श्रेय लेने के बयान दे रही है तो यह भी कह दे कि धारा 370 भी कांग्रेस ने हटवाई.</p> <p style=”text-align: justify;”>आगरा में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.जिसकी तैयारी में समाज के संगठन जुट गए है. जीआईसी मैदान पर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो सकते है, यह जानकारी प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ॉ</strong>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर नींबू मिर्ची को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि अजय राय विवादित बयानबाजी के लिए चर्चित हैं. चर्चा में रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं. देश में ग्रह प्रवेश हो या कोई भी शुभ कार्य हो उसमें नींबू मिर्ची लगाई जाती है, जिससे नजर ना लगे. यह हमारी संस्कृति है और जो आतंकियों ने किया है उसका जबाव दिया जाएगा. उनका बयान राजनीतिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नींबू-मिर्च संस्कृति का हिस्सा- बघेल<br /></strong>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश में बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू मिर्ची लटकाई जाती है. इसके साथ ही शुद्धता और पवित्रता के लिए स्वास्तिक, तिलक और उस पर अक्षत लगाया जाता है. इस अवसर पर नारियल भी फोडा जाता है &nbsp;यह हमारी संस्कृति, धार्मिक, आध्यात्मिक परंपराएं और रीत रिवाज भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नींबू मिर्ची कब हटेगी इस बारे में मैं यही कहना चाहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री उचित सयम पर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए उचित समय पर हमेशा उचित निर्णय लेते रहे हैं, जिमसें पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पता नहीं चला था, तब तक पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके हमारे कमांडो देश में वापस आ गए थे. ये चीजें चिल्ला कर नहीं होती हैं &nbsp;इसी का नाम कूटनीति है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल केंद्र सरकार के जातिय जनगणना पर कहा कि देश की बात करें तो विपक्षी दल में मुख्य पार्टी कांग्रेस है, बाकी के जो क्षेत्रीय दल हैं जो इंडी गठबंधन में साथ हैं. सन 1938 की जनगणना में जातीय जनगणना हुई थी. इसके बाद देश में सरकार कांग्रेस की बन गई थी, &nbsp;मगर कांग्रेस ने जनगणना में जाति को शामिल नहीं किया, देश आजाद हो गया. समस्त जनगणना की बात करें तो एक या दो बार को छोड दें तो सभी जनगणनाएं कांग्रेस ने कराई हैं. &nbsp;हर बार जनगणना में लोगों नाम, पिता का नाम, पक्का मकान, कच्चा मकान, कार, बाइक, साइकिल इस तरह की तमाम चीजें पूछी गईं. यदि कांग्रेस इतनी ही जाति जनगणना की हिमायती थी तो उस समय जनगणना में जाति पूछ लेते हैं, ऐसा नहीं किया, अब जातीय जनगणना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. अगर कांग्रेस जातिय जनगणना का श्रेय लेने के बयान दे रही है तो यह भी कह दे कि धारा 370 भी कांग्रेस ने हटवाई.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राम मंदिर को दान में मिला कितना सोना? नृपेंद्र मिश्र ने दी अहम जानकारी