<p style=”text-align: justify;”><strong>Sunil Tatkare Meets Amit Shah:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि रायगढ़ जिले के महाड तालुका के ‘घावरेकोंड’ गांव का नाम बदलकर ‘श्रीराम नगर’ रखा जाए. उन्होंने कहा कि गांव वालों की भावनाओं का समझते हुए इसके नाम में बदलाव किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर सुनील तटकरे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह को मैंने आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा मेरे लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ जिले के महाड तालुका में स्थित ‘घावरेकोंड’ गांव का नाम बदलकर ‘श्रीराम नगर’ करने के प्रस्ताव के संबंध में पत्र दिया है. मैंने अमित शाह से जी से कहा है कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव पर सावधानीपूर्वक विचार किया है और मांग की है कि ग्रामीणों के स्थानीय गौरव एवं भाषाई भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, साथ ही स्थानीय लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के परिप्रेक्ष्य में इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दी जाए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>माझ्या लोकसभा मतदारसंघातील रायगड जिल्ह्यातील महाड तालुक्यातील ‘घावरेकोंड’ या गावाचे नाव बदलून ‘श्रीराम नगर’ असे करण्यासंबंधी महाराष्ट्र शासनाने केंद्रीय गृहमंत्रालयाकडे सादर केलेल्या प्रस्तावासंदर्भात मी आज केंद्रीय गृहमंत्री मा. <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> यांची भेट घेऊन निवेदन दिले. सदर… <a href=”https://t.co/O9K7gHUsjo”>pic.twitter.com/O9K7gHUsjo</a></p>
— Sunil Tatkare (@SunilTatkare) <a href=”https://twitter.com/SunilTatkare/status/1908105996162986492?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “रायगढ़ जिले या उसके आसपास के इलाकों में ‘श्रीराम नगर’ नाम का कोई दूसरा गांव नहीं है. इसके अलावा, इस नाम परिवर्तन पर ग्रामीणों द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई है. स्थानीय लोगों की प्रबल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं भी ग्रामीणों की इस मांग का पूर्ण समर्थन करता हूं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पुणे में पैसों की कमी के चलते इलाज से इनकार, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-news-pregnant-woman-dies-after-denied-treatment-due-to-lack-of-money-maharashtra-news-2918772″ target=”_blank” rel=”noopener”>पुणे में पैसों की कमी के चलते इलाज से इनकार, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sunil Tatkare Meets Amit Shah:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि रायगढ़ जिले के महाड तालुका के ‘घावरेकोंड’ गांव का नाम बदलकर ‘श्रीराम नगर’ रखा जाए. उन्होंने कहा कि गांव वालों की भावनाओं का समझते हुए इसके नाम में बदलाव किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर सुनील तटकरे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह को मैंने आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा मेरे लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ जिले के महाड तालुका में स्थित ‘घावरेकोंड’ गांव का नाम बदलकर ‘श्रीराम नगर’ करने के प्रस्ताव के संबंध में पत्र दिया है. मैंने अमित शाह से जी से कहा है कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव पर सावधानीपूर्वक विचार किया है और मांग की है कि ग्रामीणों के स्थानीय गौरव एवं भाषाई भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, साथ ही स्थानीय लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के परिप्रेक्ष्य में इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दी जाए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>माझ्या लोकसभा मतदारसंघातील रायगड जिल्ह्यातील महाड तालुक्यातील ‘घावरेकोंड’ या गावाचे नाव बदलून ‘श्रीराम नगर’ असे करण्यासंबंधी महाराष्ट्र शासनाने केंद्रीय गृहमंत्रालयाकडे सादर केलेल्या प्रस्तावासंदर्भात मी आज केंद्रीय गृहमंत्री मा. <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> यांची भेट घेऊन निवेदन दिले. सदर… <a href=”https://t.co/O9K7gHUsjo”>pic.twitter.com/O9K7gHUsjo</a></p>
— Sunil Tatkare (@SunilTatkare) <a href=”https://twitter.com/SunilTatkare/status/1908105996162986492?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “रायगढ़ जिले या उसके आसपास के इलाकों में ‘श्रीराम नगर’ नाम का कोई दूसरा गांव नहीं है. इसके अलावा, इस नाम परिवर्तन पर ग्रामीणों द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई है. स्थानीय लोगों की प्रबल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं भी ग्रामीणों की इस मांग का पूर्ण समर्थन करता हूं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पुणे में पैसों की कमी के चलते इलाज से इनकार, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-news-pregnant-woman-dies-after-denied-treatment-due-to-lack-of-money-maharashtra-news-2918772″ target=”_blank” rel=”noopener”>पुणे में पैसों की कमी के चलते इलाज से इनकार, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश</a></strong></p> महाराष्ट्र पुणे में पैसों की कमी के चलते इलाज से इनकार, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
अजित पवार की पार्टी NCP ने अमित शाह से की मांग, इस जगह का नाम बदलकर किया जाए श्रीराम नगर
