अजित पवार ने किया भवन का उद्घाटन तो नाराज हुई BJP की सांसद, कहा- बुलाने का कोई मतलब नहीं था

अजित पवार ने किया भवन का उद्घाटन तो नाराज हुई BJP की सांसद, कहा- बुलाने का कोई मतलब नहीं था

<p style=”text-align: justify;”><strong>Medha Kulkarni On Ajit Pawar:</strong> महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के नेताओं के बीच नया विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने गुरुवार (एक मई) को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की तरफ से पुणे में परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के भवन का उद्घाटन करने पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि समय से पहले उद्घाटन किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्राह्मण समुदाय के लिए गठित महामंडल (निगम) की सदस्य कुलकर्णी ने कहा कि वह देर से नहीं आई थीं, हालांकि वह सुबह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं. बीजेपी की सहयोगी पवार ने बाद में उद्घाटन पट्टिका के सामने कुलकर्णी के साथ एक तस्वीर के लिए पोज दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैं थोड़ी परेशान थी- मेधा कुलकर्णी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलकर्णी ने कहा, ”वह निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे से दस मिनट पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक उद्घाटन समाप्त हो चुका था. मैं थोड़ी परेशान थी, क्योंकि यह समय से काफी पहले हुआ. ऐसे मामले में मुझे आमंत्रित करने का कोई मतलब नहीं था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>आज महाराष्ट्र दिनाचं औचित्य साधून पुण्यात परशुराम आर्थिक विकास महामंडळाच्या नूतन कार्यालयाच्या उद्घाटनाचा कार्यक्रम पार पडला. या महामंडळाला कोणताही निधी कमी पडू दिला जाणार नाही. ब्राह्मण समाजातील आर्थिकदृष्ट्या दुर्बल कुटुंबातील तरुण, तरुणींना मदतीचा हात देऊन त्यांच्या सर्वांगीण&hellip; <a href=”https://t.co/uqDfDOto5K”>pic.twitter.com/uqDfDOto5K</a></p>
&mdash; Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1917790689041211612?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता ने दावा किया कि कुछ पहले के अवसरों पर उन्हें ऐसा ही अनुभव हुआ था, जब पवार को एक परियोजना का उद्घाटन करना था. मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगी कि वे एक समय तय करें, चाहे वह सुबह जल्दी हो या रात में.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी, अजित पवार की पार्टी एनसीपी और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की पार्टी शिवसेना की महाराष्ट्र में सरकार है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं. वहीं शिंदे और पवार डिप्टी सीएम हैं. गठबंधन सरकार ने राज्य में ब्राह्मण समुदाय की मदद के लिए परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Medha Kulkarni On Ajit Pawar:</strong> महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के नेताओं के बीच नया विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने गुरुवार (एक मई) को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की तरफ से पुणे में परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के भवन का उद्घाटन करने पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि समय से पहले उद्घाटन किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्राह्मण समुदाय के लिए गठित महामंडल (निगम) की सदस्य कुलकर्णी ने कहा कि वह देर से नहीं आई थीं, हालांकि वह सुबह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं. बीजेपी की सहयोगी पवार ने बाद में उद्घाटन पट्टिका के सामने कुलकर्णी के साथ एक तस्वीर के लिए पोज दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैं थोड़ी परेशान थी- मेधा कुलकर्णी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलकर्णी ने कहा, ”वह निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे से दस मिनट पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक उद्घाटन समाप्त हो चुका था. मैं थोड़ी परेशान थी, क्योंकि यह समय से काफी पहले हुआ. ऐसे मामले में मुझे आमंत्रित करने का कोई मतलब नहीं था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>आज महाराष्ट्र दिनाचं औचित्य साधून पुण्यात परशुराम आर्थिक विकास महामंडळाच्या नूतन कार्यालयाच्या उद्घाटनाचा कार्यक्रम पार पडला. या महामंडळाला कोणताही निधी कमी पडू दिला जाणार नाही. ब्राह्मण समाजातील आर्थिकदृष्ट्या दुर्बल कुटुंबातील तरुण, तरुणींना मदतीचा हात देऊन त्यांच्या सर्वांगीण&hellip; <a href=”https://t.co/uqDfDOto5K”>pic.twitter.com/uqDfDOto5K</a></p>
&mdash; Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1917790689041211612?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता ने दावा किया कि कुछ पहले के अवसरों पर उन्हें ऐसा ही अनुभव हुआ था, जब पवार को एक परियोजना का उद्घाटन करना था. मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगी कि वे एक समय तय करें, चाहे वह सुबह जल्दी हो या रात में.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी, अजित पवार की पार्टी एनसीपी और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की पार्टी शिवसेना की महाराष्ट्र में सरकार है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं. वहीं शिंदे और पवार डिप्टी सीएम हैं. गठबंधन सरकार ने राज्य में ब्राह्मण समुदाय की मदद के लिए परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की है.</p>  महाराष्ट्र यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश से भारी बर्बादी, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश