<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना के नेता संजय निरुपम प्रेस ने डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. संजय निरुपम ने कहा कि अजित पवार ने जो कहा उसमें सुधार करना चाहेंगे, जो मुसलमान देश भक्त हैं और मुजाहिदीन नहीं हैं उसके साथ हम खड़े रहेंगे. लेकिन मुसलमान के नाम पर दंगा भड़काने वाले ऐसे मुसलमान पर हम आंख उठाएंगे और अजित पवार हमें रोक भी नहीं पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नागपुर दंगे पर हम शिवसेना की तरफ से भूमिका रखते है कि दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर उन्हें बेचा जाए या उन पर बुलडोजर करवाई होनी चाहिए. वहीं, संजय निरुपम ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की रिपोर्ट का स्वागत किया और कहा कि दिशा सालियन के इस केस को सुशांत से नहीं जोड़ना चाहिए वो अलग मामला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव गुट को राज्य के तैमूर की चिंता- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने शिवसेना-यूबीटी पर हमला करते हुए कहा, ”आज संजय राउत ने कहा है कि देश के पीएम से मिलने करीना और सैफ गए थे तब उनको ज्यादा चिंता तैमूर की थी. मुझे नहीं पता उनकी यह जानकारी खुद तैमूर ने दी या करीना ने दी. लेकिन अब लगता है संजय राउत और उद्धव गुट को राज्य के तैमूर की ज्यादा चिंता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा कि इन्होंने जो बयान दिया कि नागपुर दंगे में हिंदू भी थे इसका मैं विरोध करता हूं. नागपुर में आक्रमण जैसा माहौल था. उसमें शामिल सारे लोग फहीम खान और उसका मेंटर सोशल मीडिया पर मुजाहिदीन बनाने के लिए फंड इक्कठा करता है. और उनके समर्थन में उद्धव का पूरा खानदान खड़ा हो गया है. बहुत जल्द उद्धव के नए भगवान औरंगजेब होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर में औरंगजेब की तस्वीर लगाएंगे उद्धव- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव पर हमलावर अंदाज में संजय निरुपम ने कहा, ”मातोश्री में बहुत जल्द उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के बगल में औरंगजेब की तस्वीर लगाने वाले हैं. इस तरह की इनकी भूमिका है. मुस्लिम वोटों के लिए लाचार होकर इसी तरह अगर वो अपना कार्यक्रम जारी रखेंगे तो उनको विधानसभा से भी बुरा झटका लगेगा.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cDbKt5IcZDU?si=60KtCsOv9ZVM1s8x” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना के नेता संजय निरुपम प्रेस ने डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. संजय निरुपम ने कहा कि अजित पवार ने जो कहा उसमें सुधार करना चाहेंगे, जो मुसलमान देश भक्त हैं और मुजाहिदीन नहीं हैं उसके साथ हम खड़े रहेंगे. लेकिन मुसलमान के नाम पर दंगा भड़काने वाले ऐसे मुसलमान पर हम आंख उठाएंगे और अजित पवार हमें रोक भी नहीं पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नागपुर दंगे पर हम शिवसेना की तरफ से भूमिका रखते है कि दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर उन्हें बेचा जाए या उन पर बुलडोजर करवाई होनी चाहिए. वहीं, संजय निरुपम ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की रिपोर्ट का स्वागत किया और कहा कि दिशा सालियन के इस केस को सुशांत से नहीं जोड़ना चाहिए वो अलग मामला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव गुट को राज्य के तैमूर की चिंता- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने शिवसेना-यूबीटी पर हमला करते हुए कहा, ”आज संजय राउत ने कहा है कि देश के पीएम से मिलने करीना और सैफ गए थे तब उनको ज्यादा चिंता तैमूर की थी. मुझे नहीं पता उनकी यह जानकारी खुद तैमूर ने दी या करीना ने दी. लेकिन अब लगता है संजय राउत और उद्धव गुट को राज्य के तैमूर की ज्यादा चिंता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा कि इन्होंने जो बयान दिया कि नागपुर दंगे में हिंदू भी थे इसका मैं विरोध करता हूं. नागपुर में आक्रमण जैसा माहौल था. उसमें शामिल सारे लोग फहीम खान और उसका मेंटर सोशल मीडिया पर मुजाहिदीन बनाने के लिए फंड इक्कठा करता है. और उनके समर्थन में उद्धव का पूरा खानदान खड़ा हो गया है. बहुत जल्द उद्धव के नए भगवान औरंगजेब होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर में औरंगजेब की तस्वीर लगाएंगे उद्धव- संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव पर हमलावर अंदाज में संजय निरुपम ने कहा, ”मातोश्री में बहुत जल्द उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के बगल में औरंगजेब की तस्वीर लगाने वाले हैं. इस तरह की इनकी भूमिका है. मुस्लिम वोटों के लिए लाचार होकर इसी तरह अगर वो अपना कार्यक्रम जारी रखेंगे तो उनको विधानसभा से भी बुरा झटका लगेगा.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cDbKt5IcZDU?si=60KtCsOv9ZVM1s8x” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> महाराष्ट्र Delhi Encounter: दिल्ली मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
‘अजित पवार हमें रोक भी नहीं पाएंगे…’, NCP प्रमुख के मुसलमानों वाले बयान पर बोले संजय निरुपम
