<p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बदायूं जेल में बंद सद्दाम के खिलाफ बरेली पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. बरेली की बिथनी थाना पुलिस की टीम इस कार्रवाई के लिए शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को बरेली पुलिस ने कुर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बरेली पुलिस फॉर्च्यूनर कार को कुर्क करके बरेली ले जाएगी. अशरफ को 11 जुलाई 2020 को प्रशासनिक आधार पर नैनी जेल से बरेली जेल भेजा दिया गया था.अशरफ के बरेली ट्रांसफर होने के बाद उसका साला अब्दुल समद उर्फ सद्दाम भी बरेली चला गया था. फाइक एंक्लेव की खुशबू कॉलोनी में उसने मोहम्मद तसलीम का मकान फर्जी नाम से किराये पर ले लिया था. उसने बरेली में अशरफ का नेटवर्क तैयार किया और अवैध रूप से जेल में लोगों को अशरफ से मिलाने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उमेश पाल हत्याकांड में नाम आया था सामने</strong><br />प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के चर्चित केस में अशरफ का नाम सामने आने पर सद्दाम यहां से फरार हो गया था. सात मार्च 2022 को थाना बिथनी चैनपुर में अशरफ से अवैध मुलाकात के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.खालिद अजीम उर्फ अशरफ, उसके साले सद्दाम,लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और जेल के अज्ञात अधिकारियों व कर्मचारियों और उसके अज्ञात गुर्गों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. सद्दाम इन दिनों बदायूं जिला जेल में बंद है सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथनी चैनपुर व बारादरी थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे, इनमें चार्जशीट भी लग चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-akhand-bharat-hindu-sena-president-big-announcement-everywhere-name-plates-and-flags-installed-ann-2747075″>अलीगढ़ में अखंड भारत हिंदू सेना के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, हर जगह लगाई जाएगी नाम प्लेट और झंडी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बदायूं जेल में बंद सद्दाम के खिलाफ बरेली पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. बरेली की बिथनी थाना पुलिस की टीम इस कार्रवाई के लिए शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को बरेली पुलिस ने कुर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बरेली पुलिस फॉर्च्यूनर कार को कुर्क करके बरेली ले जाएगी. अशरफ को 11 जुलाई 2020 को प्रशासनिक आधार पर नैनी जेल से बरेली जेल भेजा दिया गया था.अशरफ के बरेली ट्रांसफर होने के बाद उसका साला अब्दुल समद उर्फ सद्दाम भी बरेली चला गया था. फाइक एंक्लेव की खुशबू कॉलोनी में उसने मोहम्मद तसलीम का मकान फर्जी नाम से किराये पर ले लिया था. उसने बरेली में अशरफ का नेटवर्क तैयार किया और अवैध रूप से जेल में लोगों को अशरफ से मिलाने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उमेश पाल हत्याकांड में नाम आया था सामने</strong><br />प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के चर्चित केस में अशरफ का नाम सामने आने पर सद्दाम यहां से फरार हो गया था. सात मार्च 2022 को थाना बिथनी चैनपुर में अशरफ से अवैध मुलाकात के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.खालिद अजीम उर्फ अशरफ, उसके साले सद्दाम,लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और जेल के अज्ञात अधिकारियों व कर्मचारियों और उसके अज्ञात गुर्गों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. सद्दाम इन दिनों बदायूं जिला जेल में बंद है सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथनी चैनपुर व बारादरी थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे, इनमें चार्जशीट भी लग चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-akhand-bharat-hindu-sena-president-big-announcement-everywhere-name-plates-and-flags-installed-ann-2747075″>अलीगढ़ में अखंड भारत हिंदू सेना के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, हर जगह लगाई जाएगी नाम प्लेट और झंडी</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘स्वतंत्रता सेनानियों और इमरजेंसी के…’, सीएम अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक बंदी बताने पर भड़के बीजेपी नेता