झज्जर के आर्यन ने पाई एनडीए में 365 रैंक:भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बन करना चाहता है देश सेवा

झज्जर के आर्यन ने पाई एनडीए में 365 रैंक:भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बन करना चाहता है देश सेवा

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव के बेटे ने पहले ही प्रयास में 12वीं की पढ़ाई करते-करते यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आर्यन की ऑल इंडिया रैंक 365 है। फाइटर पायलट बनकर देश सेवा करने का सपना लेकर कर तैयारी कर रहा था। NDA की लिखित परीक्षा सितंबर 2024 में दी थी SSB इंटरव्यू जनवरी 2025 में वाराणसी में हुआ। जिले के खाचरोली गांव के आर्यन ने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल कर एनडीए में रैंक हासिल कर कामयाबी हासिल की है। इंटरव्यू के बाद मेडिकल मार्च 2025 में दिल्ली में हुआ था। एनडीए की परीक्षा लगभग 8 लाख बच्चों ने दी थी जिसमें आर्यन की ऑल इंडिया रैंक 365 है। जिससे न सिर्फ समस्त क्षेत्रवासियों बल्कि कंपनी के भी सभी अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। चाचा को देख जागी देशभक्ति आर्यन जिले के खाचरोली गांव के एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं। जिनके पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है और मां इंश्योरेंस एवं इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सेल्फ एम्प्लॉय हैं। माता पिता का कहना है कि आर्यन के मन में देश सेवा की इच्छा बचपन से ही थी। क्योंकि उनके चाचा सूबेदार सुरेंद्र सिंह आर्मी में कार्यरत हैं। आर्यन के माता पिता ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ अन्य एक्टीविटी में भी अग्रणी रहा है। उसने कराटे में नेशनल में मेडल जीता हुआ है। वही स्टूडेंट ऑफ द् ईयर के खिताफ के साथ साथ उसने बेस्ट NCC कैडेट का खिताफ भी जीता हुआ है। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव के बेटे ने पहले ही प्रयास में 12वीं की पढ़ाई करते-करते यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आर्यन की ऑल इंडिया रैंक 365 है। फाइटर पायलट बनकर देश सेवा करने का सपना लेकर कर तैयारी कर रहा था। NDA की लिखित परीक्षा सितंबर 2024 में दी थी SSB इंटरव्यू जनवरी 2025 में वाराणसी में हुआ। जिले के खाचरोली गांव के आर्यन ने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल कर एनडीए में रैंक हासिल कर कामयाबी हासिल की है। इंटरव्यू के बाद मेडिकल मार्च 2025 में दिल्ली में हुआ था। एनडीए की परीक्षा लगभग 8 लाख बच्चों ने दी थी जिसमें आर्यन की ऑल इंडिया रैंक 365 है। जिससे न सिर्फ समस्त क्षेत्रवासियों बल्कि कंपनी के भी सभी अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। चाचा को देख जागी देशभक्ति आर्यन जिले के खाचरोली गांव के एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं। जिनके पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है और मां इंश्योरेंस एवं इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सेल्फ एम्प्लॉय हैं। माता पिता का कहना है कि आर्यन के मन में देश सेवा की इच्छा बचपन से ही थी। क्योंकि उनके चाचा सूबेदार सुरेंद्र सिंह आर्मी में कार्यरत हैं। आर्यन के माता पिता ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ अन्य एक्टीविटी में भी अग्रणी रहा है। उसने कराटे में नेशनल में मेडल जीता हुआ है। वही स्टूडेंट ऑफ द् ईयर के खिताफ के साथ साथ उसने बेस्ट NCC कैडेट का खिताफ भी जीता हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर