मोहान रोड पर अनंत नगर योजना की लॉन्चिंग के दिन ही शुक्रवार को 1108 लोगों ने भूखंडों के लिए आवेदन किया। LDA की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया। अफसरों के अनुसार इसमें से 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया। उधर, योजना की लॉन्चिंग के दौरान अनंत नगर में भी LDA की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन किसानों को बुलाया गया था, जिनकी जमीनें इस योजना में अधिग्रहीत की गई हैं। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण अनंत नगर योजना में प्लॉट लॉटरी के जरिए। योजना में पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है। इस योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ की जमीन आरक्षित की गई है। योजना के अंतर्गत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लॉट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी योजना के अंतर्गत की गई है। प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा योजना में होगी। एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में सुविधाएं लोगों को मिलेगी। एक नजर में योजना मोहान रोड पर अनंत नगर योजना की लॉन्चिंग के दिन ही शुक्रवार को 1108 लोगों ने भूखंडों के लिए आवेदन किया। LDA की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया। अफसरों के अनुसार इसमें से 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया। उधर, योजना की लॉन्चिंग के दौरान अनंत नगर में भी LDA की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन किसानों को बुलाया गया था, जिनकी जमीनें इस योजना में अधिग्रहीत की गई हैं। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण अनंत नगर योजना में प्लॉट लॉटरी के जरिए। योजना में पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है। इस योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ की जमीन आरक्षित की गई है। योजना के अंतर्गत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लॉट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी योजना के अंतर्गत की गई है। प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा योजना में होगी। एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में सुविधाएं लोगों को मिलेगी। एक नजर में योजना उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
अनंत नगर योजना में पहले दिन 1108 आवेदन आए:CM योगी ने लॉन्च की थी, शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया
