अपर्णा यादव के समर्थन में आए अखिलेश यादव! कहा- ‘किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते’

अपर्णा यादव के समर्थन में आए अखिलेश यादव! कहा- ‘किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम और मुद्दे का जिक्र किये अप्रत्यक्ष तौर पर अपर्णा यादव की नाराजगी के बीच बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अंदरूनी अविश्वास का शिकार है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि बीजेपी अपनों से इतर औरों को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज सांसद ने कहा कि- &ldquo;46 में 56&rdquo; का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर &lsquo;100 में 100&rsquo; अपने ही लोग बैठाए हुए हैं. क्या वो अपने से इतर &lsquo;औरों&rsquo; को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं.&nbsp; भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है.&nbsp; पदस्थापना, कार्रवाई, निर्णय और आदेश का आधार न्याय होना चाहिए, जाति नहीं.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>&ldquo;46 में 56&rdquo; का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर &lsquo;100 में 100&rsquo; अपने ही लोग बैठाए हुए हैं। क्या वो अपने से इतर &lsquo;औरों&rsquo; को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1831927461602365843?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें अपर्णा को योगी सरकार ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद दिया है. यह पद मिलने के बाद वह नाराज बताई जा रहीं हैं. दावा है कि उन्होंने शिवपाल सिंह यादव से भी अपर्णा ने मुलाकात की और वह सपा में जा सकती हैं. हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर अपर्णा ने खुद कुछ नहीं कहा है और उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-aparna-yadav-spoke-to-amit-shah-on-mahila-aayog-upadhyaska-post-2777326″><strong>अपर्णा यादव ने अमित शाह से की फोन पर बात, गृह मंत्री ने दिया ये जवाब</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम और मुद्दे का जिक्र किये अप्रत्यक्ष तौर पर अपर्णा यादव की नाराजगी के बीच बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अंदरूनी अविश्वास का शिकार है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि बीजेपी अपनों से इतर औरों को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज सांसद ने कहा कि- &ldquo;46 में 56&rdquo; का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर &lsquo;100 में 100&rsquo; अपने ही लोग बैठाए हुए हैं. क्या वो अपने से इतर &lsquo;औरों&rsquo; को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं.&nbsp; भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है.&nbsp; पदस्थापना, कार्रवाई, निर्णय और आदेश का आधार न्याय होना चाहिए, जाति नहीं.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>&ldquo;46 में 56&rdquo; का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर &lsquo;100 में 100&rsquo; अपने ही लोग बैठाए हुए हैं। क्या वो अपने से इतर &lsquo;औरों&rsquo; को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1831927461602365843?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें अपर्णा को योगी सरकार ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद दिया है. यह पद मिलने के बाद वह नाराज बताई जा रहीं हैं. दावा है कि उन्होंने शिवपाल सिंह यादव से भी अपर्णा ने मुलाकात की और वह सपा में जा सकती हैं. हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर अपर्णा ने खुद कुछ नहीं कहा है और उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-aparna-yadav-spoke-to-amit-shah-on-mahila-aayog-upadhyaska-post-2777326″><strong>अपर्णा यादव ने अमित शाह से की फोन पर बात, गृह मंत्री ने दिया ये जवाब</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 69,000 Vacancy मामले में बड़ी खबर, 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, बेंच में होंगे CJI