यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar Judicial Service: पहले ही प्रयास में टॉप टेन में बनाई जगह, आरा में प्रोफेसर मां की बेटी बबली राज बनीं सिविल जज
Bihar Judicial Service: पहले ही प्रयास में टॉप टेन में बनाई जगह, आरा में प्रोफेसर मां की बेटी बबली राज बनीं सिविल जज <p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Civil Judge Result 2024:</strong> 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 28 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सिविल जज के पदों पर की जाएगी. 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के घोषित परिणाम में भोजपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की और जिले का नाम रौशन किया. इस परीक्षा में आरा की रहने वाली बबली राज को पूरे बिहार में टॉप टेन में जगह मिली है. बबली राज ने आठवां रैंक लाकर अपने शहर का नाम रौशन किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाणक्या नेशनल लॉ विवि से किया एलएलबी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरा शहर के ब्लॉक रोड की रहने वाली बबली राज ने आठवां रैंक प्राप्त किया है. बबली ब्लॉक रोड निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव और एसबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलम सिंह की पुत्री हैं. अपने पहले प्रयास में ही बबली ने सफलता पाई है. डीएवी आरा से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद चाणक्या नेशनल लॉ विवि से एलएलबी और पटना विवि से एलएलएम की पढ़ाई की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बबली ने पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी की. वो चाणक्य विधि विश्वविद्यालय से सत्र 2016-21 में एलएलबी का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. बबली ने बताया कि मेरी मां डॉ नीलम सिंह और इंदिरा आवास कहथु विद्यालय में कार्यरत मेरे पिता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने हमेशा मनोबल बढ़ाया. दोनों अभिभावकों का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टॉप 20 में 16 महिलाएं टॉपर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>माता-पिता के आशीर्वाद के और कड़ी मेहनत के कारण उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त हुई. बबली के भाई विवेक राज इंजीनियर और दादा हरिपाल सिंह डाक विभाग में ऑडिटर थे. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू में 153 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में 16 महिलाएं टॉपर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/inayat-hussain-family-in-muzaffarpur-is-taking-advantage-of-central-schemes-and-thankful-to-pm-narendra-modi-2833485″>Bihar News: पीएम की लाभकारी योजनाओं ने दिया सहारा, मुजफ्फरपुर के इनायत हुसैन ने किसे बताया ‘मैजिक कार्ड'</a></strong></p>
Patna Illegal Coaching: पटना में 138 कोचिंग संस्थान अवैध, 247 अयोग्य, बड़े एक्शन की तैयारी में DM चंद्रशेखर
Patna Illegal Coaching: पटना में 138 कोचिंग संस्थान अवैध, 247 अयोग्य, बड़े एक्शन की तैयारी में DM चंद्रशेखर <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna DM Chandrashekhar Meeting:</strong> बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग संस्थान का धंधा सबसे ज्यादा फल फूल रहा है. पटना के शहरी क्षेत्र में 1000 से ज्यादा कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं और पूरे बिहार से बच्चे आकर पटना में पढ़ाई करते हैं, लेकिन अधिकांश कोचिंग संस्थानों का निबंध नहीं है और इसके लिए जिला प्रशासन ने कई बार निबंध करने के लिए आवेदन मांगा था. अब उस पर निर्णय लिया गया है, जिसमें कई कोचिंग संस्थान अयोग्य पाए गए हैं तो कई अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> जिला स्तरीय कोचिंग निबंधन समिति की बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार को पटना समाहरणालय में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम 2010 के तहत जिला स्तरीय कोचिंग निबंधन समिति की बैठक हुई इसमें पाया गया कि निबंध के लिए 936 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 138 कोचिंग संस्थान अबैध पाए गए हैं जबकि 247 कोचिंग संस्थान अयोग्य करार दिए गए हैं. समिति के सचिव जिला शिक्षा पालिका पदाधिकारी संजय कुमार ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पूरे पटना जिले जी कोचिंग के निबंधन के लिए कुल 936 आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें से 413 आवेदनों का पहले ही निष्पादन करके निबंधन किया जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शेष 523 आवेदनों में 138 की जाँच की गई थी और जांचोपरान्त इन 138 कोचिंग संस्थानों को निबंधन के लिए अयोग्य पाते हुए इन आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया था. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इन 138 अस्वीकृत आवेदनों संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया. अनुमंडल पदाधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है कि 138 कोचिंग संस्थानों का अवैध ढ़ंग से संचालन तो नहीं हो रहा है. अगर अवैध ढ़ंग से संचालन हो रहा हो तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समिति को बताया है कि 523 आवेदनों में से शेष 385 आवेदनों की जांच कराई जा रही है. जिसमें 350 का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. शेष 35 आवेदनों की जांच चल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया गया कि जांच प्रतिवेदन प्राप्त 350 आवेदनों में 247 कोचिंग संस्थान संचालित नहीं होने के कारण निबंधन हेतु अयोग्य पाया गया है और उस बंद पड़े कोचिंग संस्थान को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है. शेष 103 कोचिंग संस्थान में से 97 कोचिंग संस्थान के प्राप्त जांच प्रतिवेदनों पर समिति के जरिए विमर्श किया गया, जिसमें इन सभी 97 कोचिंग संस्थानों के निबंधन प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> कोचिंग में सुरक्षात्मक मानकों के अनुपालन की जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा पूर्व में 7 टीम का गठन कर लगभग 600 से अधिक कोचिंग संस्थानों में सुरक्षात्मक मानकों के अनुपालन की जांच कराई गई थी. सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारियों की अध्यक्षता में तथा पटना मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में अपर जिला दण्डाधिकारी, की अध्यक्षता में टीम गठित कर कोचिंग संस्थानों की जांच कराई गई थी. इसमे मुख्य रूप से कोचिंग संस्था की आधारभूत संरचना के अधीन वर्ग कक्ष का न्यूनतम क्षेत्र प्रति छात्र न्यूनतम एक वर्ग मीटर , वर्ग कक्ष में प्रवेश एवं निकास अवरोधमुक्त होना चाहिए. बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए. अग्नि सुरक्षा के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए. इन बिंदुओं पर जांच में ध्यान दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक मानकों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/neha-singh-rathore-reaction-on-bpsc-aspirants-protest-patna-nitish-kumar-chirag-paswan-2854085″>BPSC वाले ‘बवाल’ में कूदीं नेहा सिंह राठौर, चिराग पासवान और नीतीश कुमार से कर दिया ये सवाल</a></strong></p>
MP News: मध्य प्रदेश में बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
MP News: मध्य प्रदेश में बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत <p style=”text-align: justify;”> <strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>मध्य प्रदेश दुर्घटना समाचार: मध्य प्रदेश</span></span></strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”> के भोपाल शहर में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में किंग्साबाद रोड पर हुई थी।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>बागसेवनिया स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, वे सड़क पर गिर गए।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>सोनी के मुताबिक, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी (40), उनकी पत्नी सीता (35) और बेटी सरोज रानी अहिरवार (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सोनी के मुताबिक, पुलिस ने समर बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के लक्षणों का पता जांच के लिए जारी किया गया है।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>ये भी पढ़ें: </span></span><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-congress-two-leaders-were-suspended-for-indiscipline-warm-welcome-to-minister-bjp-kailash-vijayvargiya-at-indore-office-2748595″><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>कांग्रेस के दो महानुभावों ने कैलाश विजय ग्रेडे का ‘गर्मजोशी’ से स्वागत, अलगाव किया</span></span></a></strong></p>