हरियाणा के नूंह के जंगलों में गोकशी कर रहे गौ तस्करों पर पुलिस ने छापेमारी कर 93 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद किया। रात का समय होने के कारण, आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने तीन नामजद गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव औथा की है। गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर रहे थे आरोपी
थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि पिनगवां थाना की एक टीम शाह चोखा बस स्टैंड पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इकबाल, साहिल और जाकिर तीनों मिलकर गोकशी करते है। आरोपी गोमांस के छोटे–छोटे टुकड़े कर पॉलिथीन में भरकर बाइक से गांवों में सप्लाई करते हैं। आरोपी गांव से थोड़ी दूरी पर जंगल में गोकशी कर रहे हैं। आरोपियों ने कुछ गोवंश को काट दिया है और कुछ गोवंश जिंदा है। रात के समय टॉर्च की रोशनी में कर रहे थे गोकशी
पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो आरोपी टॉर्च की रोशनी जलाकर गोकशी करते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस आरोपियों की तरफ गई तो आरोपी इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का काफी पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे में खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से अलग-अलग ड्रामों में भरा हुआ 93 किलोग्राम गोमांस, 2 गोवंश की खाल, 5 जिंदा गोवंश, 5 छुरी, एक बाइक, 2 कुल्हाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लकड़ी गुटका सहित गोकशी में प्रयोग अन्य सामान बरामद हुआ है। बाइक पर खुर्जी लगाकर तैयार थे तस्कर
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक पर खुर्जी लगाकर गोमांस को सप्लाई करने के लिए तैयार थे। इसके साथ ही अगर पुलिस थोड़ी देर और मौके पर नहीं पहुंची होती तो आरोपी जिंदा गोवंश को भी काट देते। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के नूंह के जंगलों में गोकशी कर रहे गौ तस्करों पर पुलिस ने छापेमारी कर 93 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद किया। रात का समय होने के कारण, आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने तीन नामजद गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव औथा की है। गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर रहे थे आरोपी
थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि पिनगवां थाना की एक टीम शाह चोखा बस स्टैंड पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इकबाल, साहिल और जाकिर तीनों मिलकर गोकशी करते है। आरोपी गोमांस के छोटे–छोटे टुकड़े कर पॉलिथीन में भरकर बाइक से गांवों में सप्लाई करते हैं। आरोपी गांव से थोड़ी दूरी पर जंगल में गोकशी कर रहे हैं। आरोपियों ने कुछ गोवंश को काट दिया है और कुछ गोवंश जिंदा है। रात के समय टॉर्च की रोशनी में कर रहे थे गोकशी
पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो आरोपी टॉर्च की रोशनी जलाकर गोकशी करते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस आरोपियों की तरफ गई तो आरोपी इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का काफी पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे में खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से अलग-अलग ड्रामों में भरा हुआ 93 किलोग्राम गोमांस, 2 गोवंश की खाल, 5 जिंदा गोवंश, 5 छुरी, एक बाइक, 2 कुल्हाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लकड़ी गुटका सहित गोकशी में प्रयोग अन्य सामान बरामद हुआ है। बाइक पर खुर्जी लगाकर तैयार थे तस्कर
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक पर खुर्जी लगाकर गोमांस को सप्लाई करने के लिए तैयार थे। इसके साथ ही अगर पुलिस थोड़ी देर और मौके पर नहीं पहुंची होती तो आरोपी जिंदा गोवंश को भी काट देते। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर