अफसर की 3 पत्नियां, सभी के पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट:50 करोड़ की प्रॉपर्टी ट्रांसफर रोकी, नोएडा अथॉरिटी की टेंशन असली कौन?

अफसर की 3 पत्नियां, सभी के पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट:50 करोड़ की प्रॉपर्टी ट्रांसफर रोकी, नोएडा अथॉरिटी की टेंशन असली कौन?

रिटायर्ड IAS अफसर हरी शंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी 50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर तीन महिलाओं ने दावा कर दिया है। अफसर की 11 जुलाई, 2024 को मौत हो चुकी है। अब ये तीनों महिलाएं खुद को अफसर की पत्नी बता रहीं हैं। नोएडा प्राधिकरण ने सबसे पहले सामने आने वाली 30 साल की महिला शीबा शिखा के दस्तावेज देखने के बाद नोएडा की एक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को उसके नाम ट्रांसफर भी कर दिया। 24 घंटे के अंदर दूसरी 45 साल की महिला प्राधिकरण पहुंच गई। फिर प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया। महिला ने शादी और अपने बच्चों के दस्तावेज डिपॉजिट किए हैं। ये मामला अभी चल ही रहा था कि एक और लड़की नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची। उसने कहा- मैं हरी शंकर मिश्रा की बेटी हूं। उनकी असली पत्नी कुशीनगर में हैं। उसने भी अपने दस्तावेज जमा करके प्रॉपर्टी पर हक जताया है। अब इस मामले में तीनों महिलाओं की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACEO वंदना त्रिपाठी ने कहा- अब ब्लड रिलेशन में कोर्ट से उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र लाने के बाद ही प्रॉपर्टी ट्रांसफर होगी। यह नियम लागू किए गए हैं। ऐसे में तीनों महिलाओं के सामने आए दस्तावेज की जांच हो रही है। अब पहली पत्नी का दावा पढ़िए… मेरी शादी हुई, मैं ही प्रॉपर्टी की हकदार
हरी शंकर मिश्रा PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे। वह 2014 में रिटायर हुए। उन्हें लिवर की बीमारी थी। उनकी मौत 11 जुलाई, 2024 को गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। मौत के कुछ दिन बाद ही एक 30 साल की महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची। उसने कहा- मेरा नाम शीबा शिखा, मैं हरी शंकर की पत्नी हूं। उसने अपनी शादी का प्रमाणपत्र और डेथ सर्टिफिकेट अधिकारियों के सामने रख दिया। प्राधिकरण में हरी शंकर की प्रॉपर्टी को अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया। दस्तावेज देखने के बाद प्राधिकरण ने 4 दिसंबर, 2024 को सेक्टर-62 आरएन-14 की आवासीय भूखंड शिबा के नाम कर दिया। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि शीबा ने शादी का जो प्रमाण पत्र लगाया, वो 3 जुलाई, 2024 का है। यानी अफसर की मौत से आठ दिन पहले का है। अब दूसरी पत्नी का दावा… अनीता ने कहा- मेरी 27 साल पहले शादी हुई हरी शंकर के नाम पर दर्ज एक प्लॉट शीबा शिखा को मिलने के बाद 23 दिसंबर, 2024 को यानी सोमवार को एक महिला अनीता मिश्रा अपने भतीजे के साथ नोएडा प्राधिकरण पहुंची। उसने भी शादी के दस्तावेज और हरी शंकर का डेथ सर्टिफिकेट दिया। दावा किया कि अधिकारी से 27 साल पहले शादी हुई थी। मेरे एक 24 साल का बेटा और एक 23 साल की बेटी है। उन्होंने दोनों बच्चों के आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट तक प्राधिकरण में जमा कराए। इन दस्तावेजों को देखने के बाद प्राधिकरण की ACEO वंदना त्रिपाठी ने रिटायर IAS की सभी संपत्तियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी। तीसरी पत्नी की बेटी का दावा… बेटी ने कहा- शादी के दस्तावेज मेरे पास, बाकी सबके दावे झूठे
अब इस कहानी में एक रोचक मोड़ तब आ गया, जब एक 45 साल की महिला प्राधिकरण पहुंची। कहा- मैं रिटायर IAS की बेटी हूं। उनकी असली पत्नी तो कुशीनगर में हैं। वह बीमार हैं, इसलिए इस वक्त प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आ सकतीं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने युवती से दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। उसने भी शादी का सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट टेबल पर रख दिया। अधिकारी हैरान हैं कि असली पत्नी कौन हैं? नकली बनकर कौन फरेब कर रहा है। यूपी में अफसर की 11 प्रॉपर्टी….कीमत का आकलन हो रहा
हरी शंकर के नोएडा में दो प्लॉट सेक्टर-62 और एक सेक्टर-66 में हैं। इनकी कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है। इसमें सेक्टर-62 की प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा लखनऊ और कुशीनगर में प्रॉपर्टी सामने आईं हैं। कुल मिलाकर यूपी में 11 प्रॉपर्टी सामने आ रही हैं। इनकी कुल कीमत करीब 50 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त करने की नोटिस जारी की गई… अनीता ने कहा- साजिश गड़बड़ी करवा रहा
नोएडा में जिस प्रॉपर्टी की बात की जा रही है, उसमें एक पीजी संचालित किया जा रहा है। ये पीजी साजिद नाम के व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में है। नोएडा प्राधिकरण में अनीता मिश्रा ने सुनवाई के दौरान साजिद पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि ये प्रॉपर्टी हथियाने के लिए गड़बड़ी कर रहा है। ACEO ने कहा- मेरे पास 3 दावे, जांच की जा रही
ACEO वंदना त्रिपाठी ने कहा- प्राधिकरण में तीन महिलाओं ने दस्तावेज जमा किए है। उनकी जांच अब की जा रही है। साथ ही, मूल विभागों से इसकी जानकारी मांगी गई है। जांच करीब 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बताया जा सकेगा कि हरी शंकर की आधिकारिक पत्नी कौन सी है? तब तक कोई भी प्रॉपर्टी किसी के नाम ट्रांसफर नहीं की जाएगी। …………………….. ये खबर भी पढ़ें : पीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला-महाकुंभ में बदला लेंगे: 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी याद कर लें; मोदी-योगी को अपशब्द कहे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया। पन्नू खालिस्तानी आतंकी है। वह अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा है। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है। पढ़िए पूरी खबर… रिटायर्ड IAS अफसर हरी शंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी 50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर तीन महिलाओं ने दावा कर दिया है। अफसर की 11 जुलाई, 2024 को मौत हो चुकी है। अब ये तीनों महिलाएं खुद को अफसर की पत्नी बता रहीं हैं। नोएडा प्राधिकरण ने सबसे पहले सामने आने वाली 30 साल की महिला शीबा शिखा के दस्तावेज देखने के बाद नोएडा की एक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को उसके नाम ट्रांसफर भी कर दिया। 24 घंटे के अंदर दूसरी 45 साल की महिला प्राधिकरण पहुंच गई। फिर प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया। महिला ने शादी और अपने बच्चों के दस्तावेज डिपॉजिट किए हैं। ये मामला अभी चल ही रहा था कि एक और लड़की नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची। उसने कहा- मैं हरी शंकर मिश्रा की बेटी हूं। उनकी असली पत्नी कुशीनगर में हैं। उसने भी अपने दस्तावेज जमा करके प्रॉपर्टी पर हक जताया है। अब इस मामले में तीनों महिलाओं की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACEO वंदना त्रिपाठी ने कहा- अब ब्लड रिलेशन में कोर्ट से उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र लाने के बाद ही प्रॉपर्टी ट्रांसफर होगी। यह नियम लागू किए गए हैं। ऐसे में तीनों महिलाओं के सामने आए दस्तावेज की जांच हो रही है। अब पहली पत्नी का दावा पढ़िए… मेरी शादी हुई, मैं ही प्रॉपर्टी की हकदार
हरी शंकर मिश्रा PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे। वह 2014 में रिटायर हुए। उन्हें लिवर की बीमारी थी। उनकी मौत 11 जुलाई, 2024 को गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। मौत के कुछ दिन बाद ही एक 30 साल की महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची। उसने कहा- मेरा नाम शीबा शिखा, मैं हरी शंकर की पत्नी हूं। उसने अपनी शादी का प्रमाणपत्र और डेथ सर्टिफिकेट अधिकारियों के सामने रख दिया। प्राधिकरण में हरी शंकर की प्रॉपर्टी को अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया। दस्तावेज देखने के बाद प्राधिकरण ने 4 दिसंबर, 2024 को सेक्टर-62 आरएन-14 की आवासीय भूखंड शिबा के नाम कर दिया। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि शीबा ने शादी का जो प्रमाण पत्र लगाया, वो 3 जुलाई, 2024 का है। यानी अफसर की मौत से आठ दिन पहले का है। अब दूसरी पत्नी का दावा… अनीता ने कहा- मेरी 27 साल पहले शादी हुई हरी शंकर के नाम पर दर्ज एक प्लॉट शीबा शिखा को मिलने के बाद 23 दिसंबर, 2024 को यानी सोमवार को एक महिला अनीता मिश्रा अपने भतीजे के साथ नोएडा प्राधिकरण पहुंची। उसने भी शादी के दस्तावेज और हरी शंकर का डेथ सर्टिफिकेट दिया। दावा किया कि अधिकारी से 27 साल पहले शादी हुई थी। मेरे एक 24 साल का बेटा और एक 23 साल की बेटी है। उन्होंने दोनों बच्चों के आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट तक प्राधिकरण में जमा कराए। इन दस्तावेजों को देखने के बाद प्राधिकरण की ACEO वंदना त्रिपाठी ने रिटायर IAS की सभी संपत्तियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी। तीसरी पत्नी की बेटी का दावा… बेटी ने कहा- शादी के दस्तावेज मेरे पास, बाकी सबके दावे झूठे
अब इस कहानी में एक रोचक मोड़ तब आ गया, जब एक 45 साल की महिला प्राधिकरण पहुंची। कहा- मैं रिटायर IAS की बेटी हूं। उनकी असली पत्नी तो कुशीनगर में हैं। वह बीमार हैं, इसलिए इस वक्त प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आ सकतीं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने युवती से दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। उसने भी शादी का सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट टेबल पर रख दिया। अधिकारी हैरान हैं कि असली पत्नी कौन हैं? नकली बनकर कौन फरेब कर रहा है। यूपी में अफसर की 11 प्रॉपर्टी….कीमत का आकलन हो रहा
हरी शंकर के नोएडा में दो प्लॉट सेक्टर-62 और एक सेक्टर-66 में हैं। इनकी कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है। इसमें सेक्टर-62 की प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा लखनऊ और कुशीनगर में प्रॉपर्टी सामने आईं हैं। कुल मिलाकर यूपी में 11 प्रॉपर्टी सामने आ रही हैं। इनकी कुल कीमत करीब 50 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त करने की नोटिस जारी की गई… अनीता ने कहा- साजिश गड़बड़ी करवा रहा
नोएडा में जिस प्रॉपर्टी की बात की जा रही है, उसमें एक पीजी संचालित किया जा रहा है। ये पीजी साजिद नाम के व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में है। नोएडा प्राधिकरण में अनीता मिश्रा ने सुनवाई के दौरान साजिद पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि ये प्रॉपर्टी हथियाने के लिए गड़बड़ी कर रहा है। ACEO ने कहा- मेरे पास 3 दावे, जांच की जा रही
ACEO वंदना त्रिपाठी ने कहा- प्राधिकरण में तीन महिलाओं ने दस्तावेज जमा किए है। उनकी जांच अब की जा रही है। साथ ही, मूल विभागों से इसकी जानकारी मांगी गई है। जांच करीब 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बताया जा सकेगा कि हरी शंकर की आधिकारिक पत्नी कौन सी है? तब तक कोई भी प्रॉपर्टी किसी के नाम ट्रांसफर नहीं की जाएगी। …………………….. ये खबर भी पढ़ें : पीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला-महाकुंभ में बदला लेंगे: 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी याद कर लें; मोदी-योगी को अपशब्द कहे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया। पन्नू खालिस्तानी आतंकी है। वह अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा है। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर