अफेयर में UP कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने जान दी:आखिरी कॉल ज्योति की मिली; परिवार बोला-8 साल से बात करती थी, सारी कमाई ले लेती

अफेयर में UP कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने जान दी:आखिरी कॉल ज्योति की मिली; परिवार बोला-8 साल से बात करती थी, सारी कमाई ले लेती

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने 17 अगस्त की रात बरेली में सुसाइड कर लिया। ड्राइवर राजवीर उर्फ कुंदन का शव PWD गेस्ट हाउस में बंद रूम में लटका मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि राजवीर की जान लव अफेयर में गई है। राजवीर के भाई धर्मवीर ने ज्योति नाम की लड़की के खिलाफ बाराबंकी की कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ज्योति उसकी सारी कमाई ले लेती थी। शादी को तैयार नहीं थी, बस उसे पैसा चाहिए था। राजवीर पिछले 8 साल से ज्योति से बात करता था। आखिरी कॉल प्रेमिका ज्योति की निकली
30 साल के राजवीर बाराबंकी में सुबेहा थाने के अम्रवल किरसिया गांव के रहने वाले थे। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव घर लाया गया। मामला कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर का है, इसलिए पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ऑखिरी कॉल ज्योति की पाई गई। ज्योति भी बाराबंकी की रहने वाली है। राजवीर की सारी कमाई ज्योति ले लेती थी
राजवीर के भाई धर्मवीर ने कोतवाली में बाराबंकी निवासी युवती ज्योति सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट कराई। भाई ने पुलिस को बताया कि राजवीर का ज्योति से 8 साल से प्रेम संबंध था। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी। राजवीर की सारी कमाई ज्योति ले लेती थी। जब राजवीर ने उससे शादी करने की जिद की तो वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। शादी की बात की तो वह मना कर देती। उसे बस पैसा चाहिए था। इससे राजवीर मानसिक रूप से काफी परेशान थे। ज्योति से लंबी बात होती थी
राजवीर के जेब में मोबाइल था और ईयरफोन लगाए थे। माना जा रहा है कि राजवीर ने ज्योति से बात करते-करते फांसी लगाई। परिवार का कहना है कि राजवीर और ज्योति की लंबी बातचीत होती थी। पुलिस राजवीर की कॉल डिटेल निकलवा रही है। राजवीर पिछले कई साल से मंत्री धर्मपाल की गाड़ी चला रहे थे। यह गाड़ी लखनऊ के अलीगंज स्थित ट्रैवल एजेंसी के संचालक आनंद शुक्ला ने उपलब्ध कराई थी। खाना खाकर PWD गेस्ट हाउस में रुके थे
इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया- 17 अगस्त की रात राजवीर PWD गेस्ट हाउस पहुंचे थे। खाना खाने के बाद वह गेस्ट हाउस में रूम बंद कर मोबाइल पर बात करने लगे, जबकि सुरक्षाकर्मी दूसरे कमरे में थे। इसके बाद राजवीर ने दरवाजा नहीं खोला। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। जब मंत्री के गनर कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो राजवीर का शव लटका था। पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगाई
पुलिस के मुताबिक, मंत्री जब रेस्ट पर या अपने किसी कार्यक्रम में होते तो राजवीर को कई बार फोन पर लंबी बात करते हुए भी देखा गया था। राजवीर ने कमरे में विंडो के पर्दे को फाड़कर उससे फांसी का फंदा बनाया। बड़े भाई धर्मवीर ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को हमारी राजवीर से बात हुई थी। उसने यही कहा था कि रक्षाबंधन पर घर आऊंगा। रविवार को इस संबंध में भास्कर रिपोर्टर ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को कॉल किया। कॉल स्टाफ कर्मी ने रिसीव की। उसने कहा- हम मंत्री जी के स्टाफ से बोल रहे हैं। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये भी पढ़ें:- सहारनपुर पुलिस ने 4 घंटे में लापता बच्ची की बरामद, जंगल में रोती मिली सहारनपुर में घर में मां के पास सोई तीन साल की बच्ची गायब हो गई। परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बच्ची की तलाश शुरू की। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। चार घंटे चली खोजबीन के बाद बच्ची घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक रास्ते में मिली। मामला थाना रामपुर मनिहारान का है। पुलिस बच्ची को उसके घर ले आई और परिजनों को सौंप दिया है। पढ़ें पूरी खबर… यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने 17 अगस्त की रात बरेली में सुसाइड कर लिया। ड्राइवर राजवीर उर्फ कुंदन का शव PWD गेस्ट हाउस में बंद रूम में लटका मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि राजवीर की जान लव अफेयर में गई है। राजवीर के भाई धर्मवीर ने ज्योति नाम की लड़की के खिलाफ बाराबंकी की कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ज्योति उसकी सारी कमाई ले लेती थी। शादी को तैयार नहीं थी, बस उसे पैसा चाहिए था। राजवीर पिछले 8 साल से ज्योति से बात करता था। आखिरी कॉल प्रेमिका ज्योति की निकली
30 साल के राजवीर बाराबंकी में सुबेहा थाने के अम्रवल किरसिया गांव के रहने वाले थे। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव घर लाया गया। मामला कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर का है, इसलिए पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ऑखिरी कॉल ज्योति की पाई गई। ज्योति भी बाराबंकी की रहने वाली है। राजवीर की सारी कमाई ज्योति ले लेती थी
राजवीर के भाई धर्मवीर ने कोतवाली में बाराबंकी निवासी युवती ज्योति सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट कराई। भाई ने पुलिस को बताया कि राजवीर का ज्योति से 8 साल से प्रेम संबंध था। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी। राजवीर की सारी कमाई ज्योति ले लेती थी। जब राजवीर ने उससे शादी करने की जिद की तो वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। शादी की बात की तो वह मना कर देती। उसे बस पैसा चाहिए था। इससे राजवीर मानसिक रूप से काफी परेशान थे। ज्योति से लंबी बात होती थी
राजवीर के जेब में मोबाइल था और ईयरफोन लगाए थे। माना जा रहा है कि राजवीर ने ज्योति से बात करते-करते फांसी लगाई। परिवार का कहना है कि राजवीर और ज्योति की लंबी बातचीत होती थी। पुलिस राजवीर की कॉल डिटेल निकलवा रही है। राजवीर पिछले कई साल से मंत्री धर्मपाल की गाड़ी चला रहे थे। यह गाड़ी लखनऊ के अलीगंज स्थित ट्रैवल एजेंसी के संचालक आनंद शुक्ला ने उपलब्ध कराई थी। खाना खाकर PWD गेस्ट हाउस में रुके थे
इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया- 17 अगस्त की रात राजवीर PWD गेस्ट हाउस पहुंचे थे। खाना खाने के बाद वह गेस्ट हाउस में रूम बंद कर मोबाइल पर बात करने लगे, जबकि सुरक्षाकर्मी दूसरे कमरे में थे। इसके बाद राजवीर ने दरवाजा नहीं खोला। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। जब मंत्री के गनर कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो राजवीर का शव लटका था। पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगाई
पुलिस के मुताबिक, मंत्री जब रेस्ट पर या अपने किसी कार्यक्रम में होते तो राजवीर को कई बार फोन पर लंबी बात करते हुए भी देखा गया था। राजवीर ने कमरे में विंडो के पर्दे को फाड़कर उससे फांसी का फंदा बनाया। बड़े भाई धर्मवीर ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को हमारी राजवीर से बात हुई थी। उसने यही कहा था कि रक्षाबंधन पर घर आऊंगा। रविवार को इस संबंध में भास्कर रिपोर्टर ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को कॉल किया। कॉल स्टाफ कर्मी ने रिसीव की। उसने कहा- हम मंत्री जी के स्टाफ से बोल रहे हैं। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये भी पढ़ें:- सहारनपुर पुलिस ने 4 घंटे में लापता बच्ची की बरामद, जंगल में रोती मिली सहारनपुर में घर में मां के पास सोई तीन साल की बच्ची गायब हो गई। परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बच्ची की तलाश शुरू की। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। चार घंटे चली खोजबीन के बाद बच्ची घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक रास्ते में मिली। मामला थाना रामपुर मनिहारान का है। पुलिस बच्ची को उसके घर ले आई और परिजनों को सौंप दिया है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर