अबोहर पहुंचे कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया:नरमे की फसल का जायजा लिया, किसानों से की बातचीत, बोले- सिफारिश दवाओं का ही करें छिड़काव

अबोहर पहुंचे कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया:नरमे की फसल का जायजा लिया, किसानों से की बातचीत, बोले- सिफारिश दवाओं का ही करें छिड़काव

पंजाब के कृषि मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडिया ने आज नरमा पटटी के जिलों के दौरे के दौरान अबोहर के हलका बल्लूआना के गांवों खैरपुरा, सैदांवाली, ताजा पटी व गोबिंदगढ का दौरा करते हुए नरमे की फसल का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। इस मौके पर गुरमीत सिंह खुडिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने कृषि विभाग को पूरी तरह से चौकस कर रखा है। नरमे की फसल को प्रफुल्लित करने के लिए विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। विभाग की 128 टीमें लगातार नरमे के खेतों का सर्वेक्षण कर रही हैं। इसके अलावा नरमे व अन्य फसलों पर प्रयोग होने वाली कीटनाशक दवाओं व खादों की उच्च गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है। अबोहर व बल्लूआना को होगा नई नहर का फायदा उन्होंने बताया कि मान सरकार के नेतृत्व में एक नई मालवा नहर का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 2300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 150 किलोमीटर लंबी इस नहर के बनने से सबसे अधिक फायदा अबोहर व बल्लूआना हलके के किसानों को होगा। आजादी के बाद पहली बार पंजाब में कोई बड़ी नई नहर बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा केंद्र के पास नरमे के बीटी 3 बीज जारी करने का मुददा उठाया गया है और इन तीन किस्मों के आने से नरमे की फसल को लाभ होगा। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि अपने नरमे की फसल पर यूनिवर्सिटी द्वारा सिफारिश कीटनाशक दवाओं का ही प्रयोग करें। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन, एसडीएम पंकज बांसल, कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर दिलबाग सिंह, मुख्य खेतीबाडी अफसर संदीप रिणवां, सहायक पौधा सुरक्षा अधिकारी सुंदर लाल आदि मौजूद थे। पंजाब के कृषि मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडिया ने आज नरमा पटटी के जिलों के दौरे के दौरान अबोहर के हलका बल्लूआना के गांवों खैरपुरा, सैदांवाली, ताजा पटी व गोबिंदगढ का दौरा करते हुए नरमे की फसल का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। इस मौके पर गुरमीत सिंह खुडिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने कृषि विभाग को पूरी तरह से चौकस कर रखा है। नरमे की फसल को प्रफुल्लित करने के लिए विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। विभाग की 128 टीमें लगातार नरमे के खेतों का सर्वेक्षण कर रही हैं। इसके अलावा नरमे व अन्य फसलों पर प्रयोग होने वाली कीटनाशक दवाओं व खादों की उच्च गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है। अबोहर व बल्लूआना को होगा नई नहर का फायदा उन्होंने बताया कि मान सरकार के नेतृत्व में एक नई मालवा नहर का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 2300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 150 किलोमीटर लंबी इस नहर के बनने से सबसे अधिक फायदा अबोहर व बल्लूआना हलके के किसानों को होगा। आजादी के बाद पहली बार पंजाब में कोई बड़ी नई नहर बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा केंद्र के पास नरमे के बीटी 3 बीज जारी करने का मुददा उठाया गया है और इन तीन किस्मों के आने से नरमे की फसल को लाभ होगा। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि अपने नरमे की फसल पर यूनिवर्सिटी द्वारा सिफारिश कीटनाशक दवाओं का ही प्रयोग करें। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन, एसडीएम पंकज बांसल, कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर दिलबाग सिंह, मुख्य खेतीबाडी अफसर संदीप रिणवां, सहायक पौधा सुरक्षा अधिकारी सुंदर लाल आदि मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर