अबोहर में अज्ञात युवक ने नहर में लगाई छलांग:किनारे पर खड़ी की रेंजर साइकिल, लोगों ने किया था बचाने का प्रयास

अबोहर में अज्ञात युवक ने नहर में लगाई छलांग:किनारे पर खड़ी की रेंजर साइकिल, लोगों ने किया था बचाने का प्रयास

फाजिल्का जिले के अबोहर में स्थानीय हनुमानगढ रोड पर आज दोपहर एक अज्ञात युवक ने अपनी रेंजर साईकिल नहर किनारे खड़ा कर नहर में छलांग लगा दी। हालाकि वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया, जिसका देर सांय तक भी कुछ पता नहीं चल सका। युवक ने नहर में लगाई छलांग जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के करीब एक युवक अपनी रेंजर साइकिल पर आया और मलूकपुरा माइनर के निकट पटरी पर अपनी साईकिल खड़ी कर व चप्पलें उतार कर खुद नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना पाकर वहीं मौजूद गोताखोर कालूराम ने भी उसे काफी दूर तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिटटू नरूला, रवि कुमार व सोनू मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए सिटी टू की पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल पर रखा साइकिल व चप्पलें कब्जे में ले लिया। शाम तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। फाजिल्का जिले के अबोहर में स्थानीय हनुमानगढ रोड पर आज दोपहर एक अज्ञात युवक ने अपनी रेंजर साईकिल नहर किनारे खड़ा कर नहर में छलांग लगा दी। हालाकि वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया, जिसका देर सांय तक भी कुछ पता नहीं चल सका। युवक ने नहर में लगाई छलांग जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के करीब एक युवक अपनी रेंजर साइकिल पर आया और मलूकपुरा माइनर के निकट पटरी पर अपनी साईकिल खड़ी कर व चप्पलें उतार कर खुद नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना पाकर वहीं मौजूद गोताखोर कालूराम ने भी उसे काफी दूर तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिटटू नरूला, रवि कुमार व सोनू मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए सिटी टू की पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल पर रखा साइकिल व चप्पलें कब्जे में ले लिया। शाम तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर