अबोहर में अदायगी देने आ रहे व्यक्ति पर हमला:1.70 लाख लूटकर फरार हुआ आरोपी, पीड़ित ने लीज पर लिया होटल

अबोहर में अदायगी देने आ रहे व्यक्ति पर हमला:1.70 लाख लूटकर फरार हुआ आरोपी, पीड़ित ने लीज पर लिया होटल

पंजाब के अबोहर में फाजिल्का रोड स्थित चुंगी पर आज दोपहर दिन दहाड़े एक कार सवार व्यक्ति से एक अन्य व्यक्ति ने पहले झगड़ा किया और बाद मे उसकी कार में रखी 1.70 लाख की नगदी लूटकर फरार हो गया। जब पीड़ित ने नगदी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भाई देकर गया था 1.70 लाख उपचाराधीन संजय पुत्र राम प्रताप ढुंडाढा आयु करीब 33 साल ने बताया कि उसने अबोहर के बस स्टैंड पीछे बना ए वन होटल लीज पर लिया है। जिसकी अदायगी के लिए वह खुद करीब साढ़े 3 बजे कार से फाजिल्का रोड चुंगी पर आया था। इसी दौरान उसका भाई राम कमार गांव से बस से उसे 1.70 लाख रुपए देने आया। जब उसका भाई पैसे देकर चला गया और वह अपनी कार में सवार होकर शहर के लिए रवाना हुआ। इतने में एक अल्टो कार वाला अज्ञात युवक ने जबरन कार ओवरटेक करने के बहाने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। पैसे लूटकर फरार हुआ आरोपी संजय ने बताया कि इस बहस बाजी के दौरान उक्त आल्टो कार वाले ने उसकी कार की सीट पर नगदी से भरा लिफाफा देखा और नगदी उठाकर भागने का प्रयास किया। जब उसने अपनी नगदी बचाने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने कार में रखी कुल्हाड़ी से उसके हाथ पर हमला कर दिया। जिससे उसकी दो उंगलियां कट गई और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। जबकि हमलावर नगदी लूटकर ले गया। आसपास एकत्र हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ने दी जानकारी इस बारे में डीएसपी अरूण मुंडन ने कहा कि उनके पास भी व्यक्ति से लूट की सूचना पहुंची है। जिसकी जांच थाना नंबर 1 के प्रभारी को सौंप दी गई है। वे मौके पर पहुंचकर गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ ही निकट लगे कैमरों की भी जांच कर रहे हैं। वहीं घायल संजय के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पूरी तहकीकात करते हुए घायल एवं गवाहों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के अबोहर में फाजिल्का रोड स्थित चुंगी पर आज दोपहर दिन दहाड़े एक कार सवार व्यक्ति से एक अन्य व्यक्ति ने पहले झगड़ा किया और बाद मे उसकी कार में रखी 1.70 लाख की नगदी लूटकर फरार हो गया। जब पीड़ित ने नगदी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भाई देकर गया था 1.70 लाख उपचाराधीन संजय पुत्र राम प्रताप ढुंडाढा आयु करीब 33 साल ने बताया कि उसने अबोहर के बस स्टैंड पीछे बना ए वन होटल लीज पर लिया है। जिसकी अदायगी के लिए वह खुद करीब साढ़े 3 बजे कार से फाजिल्का रोड चुंगी पर आया था। इसी दौरान उसका भाई राम कमार गांव से बस से उसे 1.70 लाख रुपए देने आया। जब उसका भाई पैसे देकर चला गया और वह अपनी कार में सवार होकर शहर के लिए रवाना हुआ। इतने में एक अल्टो कार वाला अज्ञात युवक ने जबरन कार ओवरटेक करने के बहाने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। पैसे लूटकर फरार हुआ आरोपी संजय ने बताया कि इस बहस बाजी के दौरान उक्त आल्टो कार वाले ने उसकी कार की सीट पर नगदी से भरा लिफाफा देखा और नगदी उठाकर भागने का प्रयास किया। जब उसने अपनी नगदी बचाने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने कार में रखी कुल्हाड़ी से उसके हाथ पर हमला कर दिया। जिससे उसकी दो उंगलियां कट गई और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। जबकि हमलावर नगदी लूटकर ले गया। आसपास एकत्र हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ने दी जानकारी इस बारे में डीएसपी अरूण मुंडन ने कहा कि उनके पास भी व्यक्ति से लूट की सूचना पहुंची है। जिसकी जांच थाना नंबर 1 के प्रभारी को सौंप दी गई है। वे मौके पर पहुंचकर गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ ही निकट लगे कैमरों की भी जांच कर रहे हैं। वहीं घायल संजय के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पूरी तहकीकात करते हुए घायल एवं गवाहों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर