अबोहर में आज एक कार में आग लगी गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव जंडवाला बिश्रोईया निवासी श्रवण कुमार आज दोपहर अपनी ऑल्टो कार को सही करवाने के लिए अबेाहर के सीतो रोड स्थित एक वर्कशॉप लाया था। जेसे ही मैकेनिक ने कार का एक नट खोला तो अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटे उठने लगी और आसपास के दुकानदार वहां से भाग खड़े हुए। आसपास के लाेगाें ने इसकी सूचना दमकल विभाग और 112 हेल्पलाइन पर दी, सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर काबू पाया। इस आगजनी में श्रवण कुमार का लाखों का नुकसान हो गया। अबोहर में आज एक कार में आग लगी गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव जंडवाला बिश्रोईया निवासी श्रवण कुमार आज दोपहर अपनी ऑल्टो कार को सही करवाने के लिए अबेाहर के सीतो रोड स्थित एक वर्कशॉप लाया था। जेसे ही मैकेनिक ने कार का एक नट खोला तो अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटे उठने लगी और आसपास के दुकानदार वहां से भाग खड़े हुए। आसपास के लाेगाें ने इसकी सूचना दमकल विभाग और 112 हेल्पलाइन पर दी, सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर काबू पाया। इस आगजनी में श्रवण कुमार का लाखों का नुकसान हो गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में सूफी गायक के बेटे की मौत:कुत्ता सामने आने से स्कूटी अनियंत्रित हुई, ई-रिक्शा से टकराई, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जालंधर में सूफी गायक के बेटे की मौत:कुत्ता सामने आने से स्कूटी अनियंत्रित हुई, ई-रिक्शा से टकराई, इलाज के दौरान तोड़ा दम पंजाब के जालंधर के रहने वाले सूफी गायक बंटी कव्वाल के बेटे की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बस्ती पीर दाद निवासी 15 वर्षीय इवान का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इवान 10वीं कक्षा का छात्र था। कुत्ता आने से अनियंत्रित हुआ इवान की स्कूटी जानकारी के अनुसार इवान 10वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को वह कुछ सामान लेने के लिए एक्टिवा पर सवार हो कर बाजार गया था। जहां पर रास्ते में एक दम से कुत्ता आ गया और उसकी एक्टिवा अनियंत्रित हो गई। उसकी टक्कर पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से हो गई। हादसे में युवक को काफी गंभीर चोटें आई थी। पारिवारिक सदस्यों ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया था। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी गई थी। तो पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए थे। गुरुवार को इवान की मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लुधियाना में राजा वडिंग का बिट्टू पर निशाना:बोले- रवनीत की हार निश्चित, पंजाब में होगा भाजपा का सफाया, राहुल-मोदी भी पहुंच रहे
लुधियाना में राजा वडिंग का बिट्टू पर निशाना:बोले- रवनीत की हार निश्चित, पंजाब में होगा भाजपा का सफाया, राहुल-मोदी भी पहुंच रहे लुधियाना के ज्वाहर लाल नगर में रोड शो में कांग्रेस उम्मीदवार राजा वडिंग ने भाजपा के कैंडिडेट रवनीत बिट्टू पर निशाना साधा। कहा कि रवनीत बिट्टू की हार निशिचत है, उनकी जमानत भी जब्त होने वाली है। भाजपा का तो पंजाब से सफाया हो जाएगा जबकि आप को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि दो सालो में आम आदमी पार्टी ने लोगों से धोखा ही किया है। 30 मई की शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार पंजाब की 13 संसदीय सीटों पर आगामी 1 जून को मतदान होगा। लेकिन चुनाव कैंपेन वीरवार, यानि 30 मई की शाम 6 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। लेकिन इसके लिए भी चुनाव आयोग की हिदायतों का अनुपालन करना होगा। प्रचार अंतिम दौर में पहुंच रहा है तो सभी दलों के प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। अंतिम दौर में पहुंच रहे हैं मोदी-राहुल पंजाब में लोकसभर चुनाव के अंतिम दौर में जहां हर उम्मीदवार ऐडी-चोटी का जोर लगा रहा है, वहीं चुनाव के इस अंतिम दौर में पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी पंजाब आ रहे हैं। राहुल गांधी बुधवार और वीरवार को पंजाब मे रैलियां करेंगे, तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की भी 30 मई को दो रैलियां रखी गई हैं
बरनाला में कर्मचारियों की रोष रैली:सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, कच्चे कर्मचारी नहीं हुए रेगुलर, पेंशनर्स को नहीं मिला डीए
बरनाला में कर्मचारियों की रोष रैली:सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, कच्चे कर्मचारी नहीं हुए रेगुलर, पेंशनर्स को नहीं मिला डीए पंजाब के बरनाला में गवर्नमेंट मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट की की ओर से आज रोष रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए गए। प्रदर्शनकारी पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर व मुलाजिम सांझा फ्रंट के कन्वीनर भजन सिंह और धनवंत सिंह भट्ठल ने कहा कि आज पंजाब के मुलायम पेंशनर सांझा फ्रंट की तरफ से बरनाला की अनाज मंडी में एक बड़ा इकट्ठा करके और रोष रैली की जा रही है। जिसमें पेंशनरों की लंबित मांगों पर विचार चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 2 वर्षों से मुलाजिमों व पेंशनरों की कोई भी मांग नहीं मान रही। जिस कारण इन मांगों को मनवाने के लिए और राज्य वर्ग की पेंशन संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं। किया वादा पूरा नहीं कर रही सरकार उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नई सरकार बनने से पहले वादा किया था कि समूह कच्चे के कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा, परंतु अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया। जिन मुलाजिमों को रेगुलर किया गया है, उनकी बहुत कम सेलरी बढ़ाई गई है, जबकि अन्य कोई भी सहूलियत उन्हें नहीं दी जा रही। सरकार ने अपने वादे के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। पेंशनर्स की लटकी डीए किस्त पेंशनरों की तीन डीए की किस्तें अभी तक लटक रही है जिन्हें जारी नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा मुलाजिम और पेंशनरों की और भी अन्य कई मांगों को सरकार नहीं सुन रही है। जिसे पूरा करवाने के लिए समूह पंजाब के पेंशनर्स इकट्ठे होकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा ना किया गया तो आने वाली पंजाब की उप चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा।