अबोहर उपमंडल के गांव कंधवाला अमरकोट में आज सुबह नोहरे में लगी चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खुनी संघर्ष का रुप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। बुरी तरह से लहुलुहान हालत में दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल हरचंद (60 साल) ने बताया कि उसके घर के पास उसका नोहरा है जिसें उसने पशुओं के चारे के लिए चारा काटने की मशीन लगा रखी है। लेकिन पड़ोसी वह मशीन चलाने नहीं देते और अक्सर झगड़ा करते हैं। आज भी पड़ोसियों ने उससे गाली गलौच किया। जब उसने विरोध किया तो पड़ोसी के बेटे ने उसके मुंह पर ईंट मारकर घायल कर घायल कर दिया। मशीन से होती है कंपन इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के हीरालाल पुत्र लाल चंद ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके घर के साथ नोहरा बना रखा है जिसमें उसने चारा काटने की मशीन लगाई है। जब वह मशीन चलाता है तो उसकी आवाज से उनके घर की दीवारों में कंपन होता है। वो कई बार उसे यहां से चारा मशीन हटाने को कह चुके हैं, लेकिन उनसे नहीं हटाई। आज वह अपने पिता के साथ थाना बहाववाला में शिकायत देकर आ रहा था तो पड़ोसी हरचंद के बेटे ने उस पर किसी भारी वस्तु से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसी मामले में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अबोहर उपमंडल के गांव कंधवाला अमरकोट में आज सुबह नोहरे में लगी चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खुनी संघर्ष का रुप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। बुरी तरह से लहुलुहान हालत में दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल हरचंद (60 साल) ने बताया कि उसके घर के पास उसका नोहरा है जिसें उसने पशुओं के चारे के लिए चारा काटने की मशीन लगा रखी है। लेकिन पड़ोसी वह मशीन चलाने नहीं देते और अक्सर झगड़ा करते हैं। आज भी पड़ोसियों ने उससे गाली गलौच किया। जब उसने विरोध किया तो पड़ोसी के बेटे ने उसके मुंह पर ईंट मारकर घायल कर घायल कर दिया। मशीन से होती है कंपन इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के हीरालाल पुत्र लाल चंद ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके घर के साथ नोहरा बना रखा है जिसमें उसने चारा काटने की मशीन लगाई है। जब वह मशीन चलाता है तो उसकी आवाज से उनके घर की दीवारों में कंपन होता है। वो कई बार उसे यहां से चारा मशीन हटाने को कह चुके हैं, लेकिन उनसे नहीं हटाई। आज वह अपने पिता के साथ थाना बहाववाला में शिकायत देकर आ रहा था तो पड़ोसी हरचंद के बेटे ने उस पर किसी भारी वस्तु से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसी मामले में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खालिस्तान-समर्थक सांसद अमृतपाल के भाई की बेल पर सुनवाई आज:जालंधर में ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया था हरप्रीत, कल लिया था 2 दिन का रिमांड
खालिस्तान-समर्थक सांसद अमृतपाल के भाई की बेल पर सुनवाई आज:जालंधर में ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया था हरप्रीत, कल लिया था 2 दिन का रिमांड खालिस्तान समर्थक और श्री खडूर साहिब सीट से नव निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी की बेल पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। एक दिन पहले ही पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट से हैप्पी और उसके साथी का करीब दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस ने कोर्ट से दस दिन के रिमांड गुहार लगाई थी, मगर कोर्ट पुलिस की दलीलों से खुश नहीं थी, जिसके चलते सिर्फ दो दिन का रिमांड ग्रांट किया गया। आज कोर्ट में हैप्पी की बेल पर सुनवाई होगी। 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी इसको लेकर फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें रिमांड की मांग की गई थी। जिस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हो रही है। हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से पकड़ा था। इनके पास से 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी। निचली अदालत से दोनों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज केके जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं, हैप्पी और लवप्रीत जिस व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आए थे, उसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा का नाम शामिल है। लुधियाना से 10 हजार की आइस लेकर आया था हैप्पी मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी और लवप्रीत अपने क्रेटा गाड़ी में सवार होकर लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ा लिया था। इस पर एसएसपी अंकुल गुप्ता ने कहा था कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया था। दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी। आरोपी से बरामद की गई क्रेटा। अमृतपाल के वकील ने कहा था कि झूठा पर्चा दर्ज किया खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह ने हरप्रीत की गिरफ्तारी पर कहा था कि पुलिस ने सियासत के दबाव में आकर झूठा केस दर्ज किया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाखोरी की राजनीति की जा रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा अमृतपाल की देखरेख में बनाई जा रही पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय पार्टी पंजाब में सिर न उठा सके। ये झूठा केस 2-4 ग्राम के लिए बना दिया गया। जिले का एसएसपी सिर्फ चार ग्राम नशीले पदार्थ के लिए प्रेसवार्ता कर रहा है। इस झूठे केस में उच्च अधिकारी कैसे शामिल हैं, एसएसपी की प्रेसवार्ता से पता चलता है। आगे तो कभी गाड़ियों की चेकिंग हाईवे पर नहीं हुई, मगर आज ही होनी थी। ऐसे में पहले भी अमृतपाल सिंह के परिवार को टारगेट किया गया था। कौन है अमृतपाल, जो नशा विरोधी मुहिम से सुर्खियों में आया अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाला है। अमृतपाल दुबई में रहते था। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 2022 में पंजाब लौटा। यहां आकर दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया। इसके बाद अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलानी शुरू कर दी। उसने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा में नशा छुड़ाओ केंद्र तक खोला। अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी लहर भी चलाई। हालांकि इसी दौरान बाद अमृतपाल ने भड़काऊ और खालिस्तान समर्थित बयानबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया। उसे छुड़ाने के लिए अमृतपाल ने साथियों के साथ अजनाला पुलिस थाने में धरना दिया। अमृतपाल पर आरोप लगे कि उन्होंने थाने पर हमला किया। पुलिस से टकराव हुआ। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर केस दर्ज कर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को जनरैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अमृतपाल पर देश विरोधी साजिश रचने का आरोप लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत केस दर्ज कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।
एमबीबीएस की रिवाइज्ड स्क्रीनिंग कट ऑफ जारी
एमबीबीएस की रिवाइज्ड स्क्रीनिंग कट ऑफ जारी जालंधर| मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट-यूजी काउंसलिंग के प्रथम चरण में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे के लिए रिवाइज्ड कट ऑफ जारी कर दी है। नीट यूजी-2024 के स्कोर एवं रैंक के आधार पर आवेदन मांगे थे। यहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश की स्क्रीनिंग प्रक्रिया 27 अगस्त को शुरू हुई थी लेकिन, रिपोर्ट करने वाले कैंडिडेट की संख्या काफी कम रही। रिपोर्टिंग वाले अधिकांश स्टूडेंट्स मेडिकल जांच में अनफिट पाए गए। इसके बाद रिवाइज्ड कट ऑफ जारी कर स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एएफएमसी, पुणे ने वेबसाइट पर इन कैंडिडेट्स के अलावा एक अतिरिक्त सूची जारी की है। जिसके अनुसार कैंडिडेट्स की रिवाइज्ड स्क्रीनिंग कट ऑफ को फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 675/720 और मेल कैंडिडेट्स के लिए 656/720 कर दिया है। मेरिट के अनुसार 125 मेल कैंडिडेट्स तथा 25 फीमेल कैंडिडेट्स का प्रवेश होगा।
कपूरथला में युवक से साढ़े दस लाख की ठगी:जर्मन की बजाए भेजा सर्बिया; विदेश काम करने जा रहा था पीड़ित
कपूरथला में युवक से साढ़े दस लाख की ठगी:जर्मन की बजाए भेजा सर्बिया; विदेश काम करने जा रहा था पीड़ित कपूरथला में एक युवक से साढ़े दस लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपियों ने उसे जर्मन की जगह सर्बिया भेज दिया। युवक की मां की शिकायत पर बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की सब डिवीज़न भुलत्थ के बेगोवाल क्षेत्र के दोलोवाल गांव की रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवदीप सिंह को जर्मन भेजना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गौरव शर्मा निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला से हो गई। जिसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। अभी तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसने नवदीप सिंह को भी जल्दी ही जर्मन भेजने की बात कही। जर्मन की जगह भेजने दिया सर्बिया मनजीत कौर ने बेटे नवदीप को जर्मन भेजने के लिए गौरव शर्मा से बातचीत हो गई। जिसके गौरव शर्मा ट्रेवल एजेंट ने नवदीप का पासपोर्ट और 10.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में बेटे को जर्मन भेजने की बजाय सर्बिया भेज दिया। जब उससे इस सबंधी पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उससे जब पैसे वापस मांगे गए तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।