हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस की तरफ से सोमवार को ऑपरेशन सील-8 चलाया गया। यह ऑपरेशन 5 राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू और राजस्थान के साथ लगते जिलों में चला। इस दौरान 27 लोगों को गिरफ्तार कर 26 FIR दर्ज की। इन लोगों से नशीले पदार्थ व अन्य सामान बरामद हुआ है। जबकि 401 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि 8 घंटे तक तक एक साथ यह ऑपरेशन चला। ऑपरेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी हुए शामिल हुए। इस दौरान 293 वाहनों के चालान किए, जबकि 16 वाहन जब्त किए गए। वाहन एप से वाहनों की हुई पड़ताल पुलिस की तरफ से 10 जिलों में लगभग 92 एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर करीब एक हजार मुलाजिम तैनात किए गए थे। वहीं, जिन जिलों में यह आपरेशन चला है। उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मनसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई । पुलिस ने ‘वाहन’ मोबाइल एप का उपयोग करके वाहनों के पंजीकरण नंबरों का भी सत्यापन किया। यह नशीले पदार्थ हुए बरामद यह नशीले पदार्थ बरामद हुएइस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1.1 किलोग्राम अफ़ीम, 29 किलोग्राम पोस्त, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीले कैप्सूल/गोलियां और भारी मात्रा में वैध और अवैध शराब भी बरामद की है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस की तरफ से सोमवार को ऑपरेशन सील-8 चलाया गया। यह ऑपरेशन 5 राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू और राजस्थान के साथ लगते जिलों में चला। इस दौरान 27 लोगों को गिरफ्तार कर 26 FIR दर्ज की। इन लोगों से नशीले पदार्थ व अन्य सामान बरामद हुआ है। जबकि 401 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि 8 घंटे तक तक एक साथ यह ऑपरेशन चला। ऑपरेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी हुए शामिल हुए। इस दौरान 293 वाहनों के चालान किए, जबकि 16 वाहन जब्त किए गए। वाहन एप से वाहनों की हुई पड़ताल पुलिस की तरफ से 10 जिलों में लगभग 92 एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर करीब एक हजार मुलाजिम तैनात किए गए थे। वहीं, जिन जिलों में यह आपरेशन चला है। उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मनसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई । पुलिस ने ‘वाहन’ मोबाइल एप का उपयोग करके वाहनों के पंजीकरण नंबरों का भी सत्यापन किया। यह नशीले पदार्थ हुए बरामद यह नशीले पदार्थ बरामद हुएइस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1.1 किलोग्राम अफ़ीम, 29 किलोग्राम पोस्त, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीले कैप्सूल/गोलियां और भारी मात्रा में वैध और अवैध शराब भी बरामद की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरुग्राम के बाद अमृतसर में मॉल को उड़ाने की धमकी:पुलिस ने ट्रिलियम मॉल सील कर जांच शुरू की; कंट्रोल रूम पर आया फोन
गुरुग्राम के बाद अमृतसर में मॉल को उड़ाने की धमकी:पुलिस ने ट्रिलियम मॉल सील कर जांच शुरू की; कंट्रोल रूम पर आया फोन पंजाब के अमृतसर स्थित अम्बरसर मॉल (ट्रिलियम) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीते दिन गुरुग्राम के एम्बिएंस मॉल और आज जयपुर के एक बड़े माल के बाद धमकी भरी कॉल के अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम पर भी पहुंची है। धमकी मिलने के बाद अमृतसर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है और सर्च किया जा रहा है। फिलहाल मॉल को सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मॉल को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना कंट्रोल रूम से मिली है। डीसीपी हेडक्वार्टर सतवीर सिंह अटवाल ने जानकारी दी है कि कंट्रोल रूम में फोन आया था। जिसके बाद अमृतसर की पुलिस अलर्ट पर है। सूचना के अनुसार मॉल के अंदर बम इन्स्टॉल किए गए हैं। पुलिस टीमें इस समय मॉल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सर्च पूरा होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है कि क्या स्थिति है। जानकारी हासिल करने में जुटी पुलिस फिलहाल एक टीम कॉल की जानकारी हासिल करने में भी जुटी है। कॉल कहां से आई और किसने की, इसका पता लगाया जा रहा है। ये सिर्फ धमकी है या सच में बम है, इसका पता सर्च ऑपरेशन पूरा होने पर ही लगेगा। फिलहाल डॉग स्क्वायड टीमें, एंटी सबोटाज टीम और बम रोधक दस्ते मॉल के अंदर पहुंच चुके हैं। मॉल की जांच की जा रही।
अमृतसर में कॉन्ट्रैक्ट किलर गैंग पकड़ा गया:6 सदस्य गिरफ्तार, देसी कट्टा व गोलियां बरामद; कुछ दिन पहले की थी नाबालिग की हत्या
अमृतसर में कॉन्ट्रैक्ट किलर गैंग पकड़ा गया:6 सदस्य गिरफ्तार, देसी कट्टा व गोलियां बरामद; कुछ दिन पहले की थी नाबालिग की हत्या पंजाब के अमृतसर में रूरल पुलिस ने सुपारी लेकर हत्याएं करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल, कुछ दिन पहले अमृतसर के अजनाला में 17 साल के एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने केस सुलझाते हुए पूरे गैंग को पकड़ लिया। गैंग पर अमृतसर शहर सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं। थाना राजासांसी के एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी दी कि ये लोग सुपारी लेकर लोगों की हत्या करते हैं। बीते दिनों इन्होंने अजनाला में 17 साल के नाबालिग की हत्या कर दी थी। युवक ने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद सुपारी लेकर पहले इन्होंने युवक को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी। 2017 में भी गैंग के दो सदस्यों गगन और करणदीप के खिलाफ मामला दर्ज है। जिसमें दोनों पीओ थे। इतना ही नहीं, लूट के इरादे से रणजीत एवेन्यू में एक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इनके खिलाफ अमृतसर शहर में भी मामला दर्ज है। देसी कट्टा व खिलाफ पिस्तौल भी बरामद पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को देर रात एक जैन कार के साथ काबू किया गया। ये हथियारों से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्तोल, एक एयर गन और हाथों में पहने जाने वाले पंच बरामद किए हैं। पूछताछ में होंगे और खुल्लासे पूछताछ में आरोपियों ने माना कि बीते दिनों इन्होंने एक मोटरसाइकिल भी छीनी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस इनके द्वारा किए गए और मामलों को उजागर करेगी। इस गैंग के और सदस्य भी हैं, जिनके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
अबोहर में तीन युवक गिरफ्तार:लूटे गए पांच मोबाइल और बाइक बरामद, राहगीरों से करते थे लूटपाट
अबोहर में तीन युवक गिरफ्तार:लूटे गए पांच मोबाइल और बाइक बरामद, राहगीरों से करते थे लूटपाट अबोहर शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन युवकों को बीती रात थाना सिटी टू की पुलिस ने काबू कर उनके पास से चोरी के कई मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए तीन युवकों सहित कुल 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी 2 के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कल रात महाराणा प्रताप चौक के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि आर्य नगर गली नंबर 7 निवासी रवि खन्ना, नई आबादी गली नंबर 6 निवासी तरूण स्वामी, सुुभाष नगर गली नंबर 6 निवासी शिव तथा इंद्रा नगरी गली नंबर 5 निवासी सूरज उर्फ मऊआ शहर व आसपास क्षेत्रों में मोबाइल झपटने और बाइक चुराने का काम करते हैं और अब भी रवि खन्ना, तरूण व शिव चोरी की बाइक पर सवार होकर कंधवाला रोड की तरफ से शहर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने कंधवाला रोड पर नाकाबंदी कर तीनों को रोककर तलाशी ली। इनके पास से चोरी के बाइक सहित 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2), 307 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।