हरियाणा चुनाव के चलते पंजाब पुलिस ऐक्शन में:ऑपरेशन सील – 8 चलाकर 27 लोग किए गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद, 8 घंटे चली कार्रवाई

हरियाणा चुनाव के चलते पंजाब पुलिस ऐक्शन में:ऑपरेशन सील – 8 चलाकर 27 लोग किए गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद, 8 घंटे चली कार्रवाई

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस की तरफ से सोमवार को​​​ ऑपरेशन सील-8 चलाया गया। यह ऑपरेशन 5 राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू और राजस्थान के साथ लगते जिलों में चला। इस दौरान 27 लोगों को गिरफ्तार कर 26 FIR दर्ज की। इन लोगों से नशीले पदार्थ व अन्य सामान बरामद हुआ है। जबकि 401 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि 8 घंटे तक तक एक साथ यह ऑपरेशन चला। ऑपरेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी हुए शामिल हुए। इस दौरान 293 वाहनों के चालान किए, जबकि 16 वाहन जब्त किए गए। वाहन एप से वाहनों की हुई पड़ताल पुलिस की तरफ से 10 जिलों में लगभग 92 एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर करीब एक हजार मुलाजिम तैनात किए गए थे। वहीं, जिन जिलों में यह आपरेशन चला है। उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मनसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई । पुलिस ने ‘वाहन’ मोबाइल एप का उपयोग करके वाहनों के पंजीकरण नंबरों का भी सत्यापन किया। यह नशीले पदार्थ हुए बरामद यह नशीले पदार्थ बरामद हुएइस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1.1 किलोग्राम अफ़ीम, 29 किलोग्राम पोस्त, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीले कैप्सूल/गोलियां और भारी मात्रा में वैध और अवैध शराब भी बरामद की है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस की तरफ से सोमवार को​​​ ऑपरेशन सील-8 चलाया गया। यह ऑपरेशन 5 राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू और राजस्थान के साथ लगते जिलों में चला। इस दौरान 27 लोगों को गिरफ्तार कर 26 FIR दर्ज की। इन लोगों से नशीले पदार्थ व अन्य सामान बरामद हुआ है। जबकि 401 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि 8 घंटे तक तक एक साथ यह ऑपरेशन चला। ऑपरेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी हुए शामिल हुए। इस दौरान 293 वाहनों के चालान किए, जबकि 16 वाहन जब्त किए गए। वाहन एप से वाहनों की हुई पड़ताल पुलिस की तरफ से 10 जिलों में लगभग 92 एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर करीब एक हजार मुलाजिम तैनात किए गए थे। वहीं, जिन जिलों में यह आपरेशन चला है। उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मनसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई । पुलिस ने ‘वाहन’ मोबाइल एप का उपयोग करके वाहनों के पंजीकरण नंबरों का भी सत्यापन किया। यह नशीले पदार्थ हुए बरामद यह नशीले पदार्थ बरामद हुएइस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1.1 किलोग्राम अफ़ीम, 29 किलोग्राम पोस्त, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीले कैप्सूल/गोलियां और भारी मात्रा में वैध और अवैध शराब भी बरामद की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर