अबोहर में नहर में डूबे श्रीगंगानगर के दो दोस्त:तीसरा किनारे खड़ा होकर बना रहा था वीडियो, रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

अबोहर में नहर में डूबे श्रीगंगानगर के दो दोस्त:तीसरा किनारे खड़ा होकर बना रहा था वीडियो, रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

पड़ोसी शहर श्रीगंगानगर के दो दोस्त मंगलवार की दोपहर पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित गंग कैनाल में नहाते समय डूब गए। घटना के समय तीसरा दोस्त बाहर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बसंती चौक, श्रीगंगानहर निवासी निवासी पंकज पुत्र नरेश और राजू के अलावा सेतिया फार्म निवासी मनु तीनों गर्मी होने के कारण पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित बड़ी गंग कैनाल नहर पर नहाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि पंकज और मनु नहर में पाइप पकड़कर नहा रहे थे, जबकि राजू बाहर खड़ा होकर उनकी वीडियो बना रहा था। इसी बीच अचानक पाइप टूट गई और पंकज और मनु पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर कर रहे तलाश राजू ने शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए और उनकी ओर से पुलिस व परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना प्रभारी दविंदर के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोंरों की मदद से उक्त दोनों को तलाश करने का अभियान शुरू कर दिया,लेकिन 7 घंटे बीत जाने के बाद भी पंकज व मनु का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया गया है। थाना प्रभारी दविंदर ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने संबंधी सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर जो बनती कार्रवाई है, वो की जाएगी। वहीं, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के एसएम अनिल कुमार, राज कुमार, गोबिंद स्वामी, भजन लाल, हंसराज, विजय कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और पंकज व मनु को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर, उक्त घटना के बाद पंकज व मनु के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। नहाते समय दोनों दोस्तों की तस्वीर तलाश करते परिवार वाले पड़ोसी शहर श्रीगंगानगर के दो दोस्त मंगलवार की दोपहर पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित गंग कैनाल में नहाते समय डूब गए। घटना के समय तीसरा दोस्त बाहर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बसंती चौक, श्रीगंगानहर निवासी निवासी पंकज पुत्र नरेश और राजू के अलावा सेतिया फार्म निवासी मनु तीनों गर्मी होने के कारण पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित बड़ी गंग कैनाल नहर पर नहाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि पंकज और मनु नहर में पाइप पकड़कर नहा रहे थे, जबकि राजू बाहर खड़ा होकर उनकी वीडियो बना रहा था। इसी बीच अचानक पाइप टूट गई और पंकज और मनु पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर कर रहे तलाश राजू ने शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए और उनकी ओर से पुलिस व परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना प्रभारी दविंदर के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोंरों की मदद से उक्त दोनों को तलाश करने का अभियान शुरू कर दिया,लेकिन 7 घंटे बीत जाने के बाद भी पंकज व मनु का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया गया है। थाना प्रभारी दविंदर ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने संबंधी सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर जो बनती कार्रवाई है, वो की जाएगी। वहीं, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के एसएम अनिल कुमार, राज कुमार, गोबिंद स्वामी, भजन लाल, हंसराज, विजय कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और पंकज व मनु को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर, उक्त घटना के बाद पंकज व मनु के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। नहाते समय दोनों दोस्तों की तस्वीर तलाश करते परिवार वाले   पंजाब | दैनिक भास्कर