पड़ोसी शहर श्रीगंगानगर के दो दोस्त मंगलवार की दोपहर पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित गंग कैनाल में नहाते समय डूब गए। घटना के समय तीसरा दोस्त बाहर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बसंती चौक, श्रीगंगानहर निवासी निवासी पंकज पुत्र नरेश और राजू के अलावा सेतिया फार्म निवासी मनु तीनों गर्मी होने के कारण पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित बड़ी गंग कैनाल नहर पर नहाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि पंकज और मनु नहर में पाइप पकड़कर नहा रहे थे, जबकि राजू बाहर खड़ा होकर उनकी वीडियो बना रहा था। इसी बीच अचानक पाइप टूट गई और पंकज और मनु पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर कर रहे तलाश राजू ने शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और उनकी ओर से पुलिस व परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना प्रभारी दविंदर के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोंरों की मदद से उक्त दोनों को तलाश करने का अभियान शुरू कर दिया,लेकिन 7 घंटे बीत जाने के बाद भी पंकज व मनु का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया गया है। थाना प्रभारी दविंदर ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने संबंधी सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर जो बनती कार्रवाई है, वो की जाएगी। वहीं, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के एसएम अनिल कुमार, राज कुमार, गोबिंद स्वामी, भजन लाल, हंसराज, विजय कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और पंकज व मनु को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर, उक्त घटना के बाद पंकज व मनु के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। नहाते समय दोनों दोस्तों की तस्वीर तलाश करते परिवार वाले पड़ोसी शहर श्रीगंगानगर के दो दोस्त मंगलवार की दोपहर पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित गंग कैनाल में नहाते समय डूब गए। घटना के समय तीसरा दोस्त बाहर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बसंती चौक, श्रीगंगानहर निवासी निवासी पंकज पुत्र नरेश और राजू के अलावा सेतिया फार्म निवासी मनु तीनों गर्मी होने के कारण पंजाब-राजस्थान बार्डर पर स्थित बड़ी गंग कैनाल नहर पर नहाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि पंकज और मनु नहर में पाइप पकड़कर नहा रहे थे, जबकि राजू बाहर खड़ा होकर उनकी वीडियो बना रहा था। इसी बीच अचानक पाइप टूट गई और पंकज और मनु पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर कर रहे तलाश राजू ने शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और उनकी ओर से पुलिस व परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना प्रभारी दविंदर के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोंरों की मदद से उक्त दोनों को तलाश करने का अभियान शुरू कर दिया,लेकिन 7 घंटे बीत जाने के बाद भी पंकज व मनु का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया गया है। थाना प्रभारी दविंदर ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने संबंधी सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर जो बनती कार्रवाई है, वो की जाएगी। वहीं, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के एसएम अनिल कुमार, राज कुमार, गोबिंद स्वामी, भजन लाल, हंसराज, विजय कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और पंकज व मनु को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर, उक्त घटना के बाद पंकज व मनु के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। नहाते समय दोनों दोस्तों की तस्वीर तलाश करते परिवार वाले पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बटाला में नहर में डूबा सरपंच:बचाने के लिए कूदे दो साथी, एक का शव बरामद, नहाने के लिए गए थे तीनों
बटाला में नहर में डूबा सरपंच:बचाने के लिए कूदे दो साथी, एक का शव बरामद, नहाने के लिए गए थे तीनों बटाला के गांव अलीवाल में अप्परबारी दोआब नहर में नहाने के लिए गए गांव भरथवाल के सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में डूब गए। जिनको बचाने के लिए उसके दो साथी मक्खन उर्फ मखू तथा करतार सिंह ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह भी पानी में डूब गए। जब आसपास के लोगों ने तीनों को डूबते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया और गोताखोरों काे बुलाकर तीनों की तलाश शुरू कराई।बताया जा रहा है कि आज सुबह एक व्यक्ति मक्खन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। पानी के तेज बहाव में बहे मृतक के परिजनों ने कहा कि सरपंच और उनके दोनों साथी घर से नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों नहर में डूब गए। उन्होंने बताया कि सरपंच के डूबने पर पहले उनके साथियों ने अपनी पगड़ी उतार कर सरपंच को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब पगड़ी से बात नहीं बनी तो उन्होंने भी पानी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और वह भी डूब गए।
लुधियाना में विधायक गोगी और पप्पी आमने-सामने:गुरप्रीत बोले-बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने के लिए नहीं मिला समय,पप्पी बोले-अपनी मर्जी से नहीं बोले गोगी
लुधियाना में विधायक गोगी और पप्पी आमने-सामने:गुरप्रीत बोले-बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने के लिए नहीं मिला समय,पप्पी बोले-अपनी मर्जी से नहीं बोले गोगी लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक अशोक पराशर पप्पी बुड्ढा दरिया के मुद्दे पर आमने-सामने दिख रहे हैं। विधायक गोगी अक्सर बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के मुद्दे को मीडिया में भी उठा चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान गोगी बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। MLA पप्पी बोले- गोगी खुद नहीं बोलना चाहते थे इस मामले में आज पत्रकारों ने विधायक अशोक पराशर पप्पी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी को बोलने का मौका मिलता है। गोगी खुद बोलना नहीं चाहते थे। उन्हें किसी ने रोका नहीं था। विधानसभा में किसी को रोका नहीं जाता चाहे वह विपक्ष हो या सत्ता पक्ष का विधायक हो। विधायक पप्पी ने कहा कि मैं खुद दो दिनों में 3 बार मुद्दे उठा चुका हूं। पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या असल में अफसर विधायकों की सुनवाई नहीं कर रहे, के जवाब में पप्पी ने कहा कि यदि किसी विधायक ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये अच्छी बात है। पहली सरकारों में तो किसी किसी अधिकारी से कोई जवाब तलबी तक नहीं होती थी। न ही कोई मुख्यमंत्री कार्यों का निरीक्षण करता था। यदि गुरप्रीत गोगी ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये उनका अच्छा कदम है। गोगी बोले- जीरो ऑवर का था समय,कई अन्य मुद्दों पर होनी थी चर्चा
विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि जीरो आवर में कई और मुद्दे भी थे जिन पर चर्चा होनी थी। मैंने लिख कर भी दिया था कि बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाना है लेकिन स्पीकर साहिब ने कई अन्य मद्दों के कारण बुड्ढे दरिया पर बोलने का समय नहीं दिया। गोगी से पत्रकारों ने पूछा कि विधायक अशोक पराशर पप्पी कह रहे रहे है कि गोगी विधान सभा में बोलना नहीं चाहते थे समय न देने जैसी कोई बात नहीं थी तो जवाब में विधायक गोगी ने कहा कि अशोक पराशर पप्पी इस बात पर गलत बोल रहे है। मैं हमेशा अपने हलके और शहर की बेहतरी के लिए मुद्दे उठाता रहूंगा।
नवदुर्गा रामलीला समिति ने तैयारियों के संबंध में की बैठक
नवदुर्गा रामलीला समिति ने तैयारियों के संबंध में की बैठक जालंधर| नवदुर्गा रामलीला समिति संजय गांधी नगर की ओर से सात नवंबर को नहर की पुली पर छठ पूजा महापर्व का आयोजन किया गया। समिति के प्रधान डॉ. सीता राम ने बताया कि भक्तजनों के लिए पूजन के लिए नहर जीटी रोड से लेकर इंडस्ट्री एरिया की तरफ जाती है, दूसरी तरफ भगत सिंह कॉलोनी पड़ती है इस पर छठ महापर्व मनाया जा रहा है। जिसमें बहुत से श्रद्धालु छठ घाट पर छठ माता की पूजा करेंगे। कार्यक्रम में नवदुर्गा रामलीला समिति की तरफ से सारे कलाकार मिलकर सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र और तारामती का एक प्ले खेलेंगे जोकि सारी रात चलेगा तो इस तरह यह प्रोग्राम संपन्न होगा। इस दौरान संरक्षक राम सिंह, चेयरमैन यशपाल ठाकुर, अशोक मिश्रा, महेंद्र कुमार, विक्रमजीत वर्मा, सुशील शुक्ला, शिव कुमार यादव, सुखदीप, पिंटू राय, अमित राय, रजनीश कुमार व अन्य मौजूद रहे।