अबोहर के थाना खुइयां सरवर पुलिस ने एक ट्रक से 14 किलो चूरा पोस्त और 1 लाख 71 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई इकबाल सिंह अंतरराज्यीय नाका कल्लरखेड़ा में पुलिस टीम के साथ मौजूद और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मांगी लाल बिश्नोई नामक नशा तस्कर एक ट्रक में नशीली गोलियां और चूरा पोस्त लेकर राजस्थान से पंजाब आ रहा है। यदि ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व पोस्त बरामद हाे सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 14 किलो चूरा पोस्त और एक लाख 71 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी मांगी लाल मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक मांगी लाल निवासी सलगो की ढाणी रावत नगर, सिरमंडी जिला जौधपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई गरीश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि सैयदावाली के निकट सेमनाले के पास एक नौजवान अपने हाथ में एक बैग लेकर आता दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो बैग में से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखजिंदर सिंह उर्फ छिंदा निवासी दानेवाला मलोट के रूप में हुई है। अबोहर के थाना खुइयां सरवर पुलिस ने एक ट्रक से 14 किलो चूरा पोस्त और 1 लाख 71 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई इकबाल सिंह अंतरराज्यीय नाका कल्लरखेड़ा में पुलिस टीम के साथ मौजूद और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मांगी लाल बिश्नोई नामक नशा तस्कर एक ट्रक में नशीली गोलियां और चूरा पोस्त लेकर राजस्थान से पंजाब आ रहा है। यदि ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व पोस्त बरामद हाे सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 14 किलो चूरा पोस्त और एक लाख 71 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी मांगी लाल मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक मांगी लाल निवासी सलगो की ढाणी रावत नगर, सिरमंडी जिला जौधपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई गरीश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि सैयदावाली के निकट सेमनाले के पास एक नौजवान अपने हाथ में एक बैग लेकर आता दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो बैग में से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखजिंदर सिंह उर्फ छिंदा निवासी दानेवाला मलोट के रूप में हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में दंपती फायरिंग केस में खुलासा:महिला बोली-10 हजार रुपए की ली थी गारंटी,पैसे वापस न करने पर बदमाश ने की फायरिंग
लुधियाना में दंपती फायरिंग केस में खुलासा:महिला बोली-10 हजार रुपए की ली थी गारंटी,पैसे वापस न करने पर बदमाश ने की फायरिंग पंजाब के लुधियाना के कस्बा मुल्लांपुर के इलाका प्रेम नगर में बीती रात घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाती एक महिला व उसके पति को गोलियां मारी गई हैं। गोलियां मारने वाला आरोपी गांव हिस्सोवाल का सुरिंदर छिंदा नाम का व्यक्ति है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। फायरिंग केस में घायल महिला ने खुलासा किया है कि हमलावर छिंदा ने सिर्फ 10 हजार रुपए के कारण उसके पति और उस पर गोलियां चला दी है। जानकार को दिलाए थे 10 हजार रुपए घायल महिला गुड़िया ने कहा कि उसने छिंदा से 10 हजार रुपए किसी जानकार को दिलवाए थे। पैसे वापस करवाने के लिए वह गारंटर थी। उक्त व्यक्ति ने कुछ पैसे छिंदा को लौटा दिए थे और कुछ बाकी रहते थे। उस व्यक्ति के द्वारा जब छिंदा को पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो गुस्से में आकर छिंदा ने उसकी दुकान पर उससे बदतमीजी की। उसने अपने पति राज कुमार को बुलाया तो छिंदा ने उन दोनों पर फायरिंग कर दी। दंपती को जख्मी हालत में पहले सुधार के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लुधियाना रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर किया है। महिला की छाती में लगी दो गोलियां
पता चला है कि महिला गुड़िया की छाती में दो गोलियां लगी हैं। जबकि उसके पति राज कुमार यादव को एक गोली लगी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है। SSP देहात नवनीत सिंह बैंस, मुल्लांपुर के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा व एसएचओ गुरविंदर सिंह, सीआईए से सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह टीमों सहित मौके पर पहुंचे। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:पंजाब में युवती को तलवार से काटा, हरियाणा में HSSC के नए चेयरमैन आज शपथ लेंगे; TDP-JDU को 2-2 मंत्री पद संभव
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:पंजाब में युवती को तलवार से काटा, हरियाणा में HSSC के नए चेयरमैन आज शपथ लेंगे; TDP-JDU को 2-2 मंत्री पद संभव नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. पंजाब में युवती को तलवार से काटा पंजाब के मोहाली में शनिवार सुबह एक युवक ने युवती पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को फेज 6 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती अपनी सहेलियों के साथ काम पर जा रही थी। उसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए युवक ने तलवार से वार करने शुरू कर दिए। पढ़ें पूरी खबर… 2. NDA ब्लॉक: मोदी के साथ सहयोगी दलों के 18 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है 35 से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। TDP और JDU से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में HSSC के नए चेयरमैन आज शपथ लेंगे हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले वह असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे। हिम्मत सिंह आज चंडीगढ़ में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। अब प्रदेश में रुकी हुई सरकारी पदों पर भर्तियों में तेजी आएगी। अभी वित्त विभाग के सचिव अनुराग रस्तोगी को आयोग का अतिरिक्त जिम्मा दिया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… 4. I.N.D.I.A. ब्लॉक: खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली की अशोक होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी। इसमें सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल होंगे। बैठक में चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी। शाम 5.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक होगी। खड़गे अशोक होटल में पार्टी नेताओं को डिनर भी देंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी की भी बैठक होनी है। इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने नए सांसदों से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर… 5. हरियाणा में अंदरूनी कलह से BJP उम्मीदवार हारे: 3 सीटों की रिपोर्ट तैयार हरियाणा के लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 3 लोकसभा सीटों पर भीतरघात की शिकायतें मिली थी। यहां पर BJP प्रत्याशियों का चुनाव में पार्टी के ही नेताओं ने विरोध किया। जिसका खामियाजा यह हुआ कि भाजपा यहां हार गई। सबसे टफ फाइट सोनीपत सीट पर देखने को मिली। यहां अगर भितरघात न हुआ होता भाजपा यह सीट जीत सकती थी। पढ़ें पूरी खबर… 6. अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराया, टी-20 वर्ल्डकप 2024 में दूसरा उलटफेर टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। इससे पहले वनडे और टी-20 में हुए सभी 4 मुकाबले न्यूजीलैंड के नाम रहे थे। अफगानिस्तान की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने युगांडा को 125 रन से हराया। टीम ग्रुप C के टॉप पर है। इस वर्ल्डकप में यह दूसरा उलटफेर है, इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था। पढ़ें पूरी खबर… 7. श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी के बेटे की एक्सीडेंट में मौत श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह वरपाल के छोटे बेटे भाई हरचरणप्रीत सिंह रागी (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह और ससुर जसबीर सिंह के साथ टाटा नगर की तरफ जा रहे थे। हादसे में गुरप्रीत सिंह और जसबीर सिंह की भी जान चली गई। हरचरणप्रीत सिंह अपने पीछे पत्नी गगनप्रीत कौर और 2 साल के बेटे को छोड़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 8. भारत ने मई में 722 करोड़ रुपए का सोना खरीदा: पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा खरीदार भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI मई में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोना खरीदार रहा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, बीते माह भारत ने करीब 722 करोड़ रुपए का सोना खरीदा। सिर्फ स्विट्जरलैंड और चीन ने भारत की तुलना में ज्यादा गोल्ड खरीदा। बीते 5 वित्त वर्षों में भारत ने अपने गोल्ड रिजर्व में करीब 204 टन सोने की बढ़ोतरी की। मार्च 2019 में देश का गोल्ड रिजर्व 618.2 टन था, जो 31 मार्च 2024 को 33% बढ़कर 822.1 टन हो गया। हालांकि इस दौरान सोने की कीमतों में करीब 70% की बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी मंत्री उम्मीदवार को नहीं जिता पाए; दावा था-मुझे टिकट देते तो 1 लाख वोटों से जीतता मुझे टिकट दी जाती तो भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को कम से कम एक लाख वोटों से हराता। जातीय समीकरण को मैं जानता हूं। इसमें राज बब्बर की कोई गलती नहीं है। टिकट दिलाने वालों की चूक है। ये बात 2 दिन पहले कांग्रेस नेता कैप्टन यादव ने कही थी, लेकिन चुनाव के रिजल्ट पर नजर दौड़ाएं तो उनके गढ़ में ही पार्टी का कैंडिडेट हार गया। पढ़ें पूरी खबर… 10. लोकसभा चुनाव के बाद मणिपुर में फिर हिंसा; घर छोड़कर भागे मैतेई, कर्फ्यू लागू मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़की है। जिरिबाम जिले में गुरुवार को कुछ कुकी उग्रवादियों ने एक मैतेई बुजुर्ग की अपहरण के बाद हत्या कर दी। इसके विरोध में यहां हिंसा हो रही है। इसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मैतेई अपने घर छोड़कर स्कूल में शरण लेने को मजबूर हुए हैं। 3 मई 2023 से मणिपुर की इम्फाल घाटी में रहने वाले मैतेई और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय संघर्ष हो रहा है। इसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
डायोसिस ने अमन-शांति और नशे से बचाव को निकाली प्रार्थना भ्रमण यात्रा
डायोसिस ने अमन-शांति और नशे से बचाव को निकाली प्रार्थना भ्रमण यात्रा अमृतसर | डायोसिस ऑफ अमृतसर (डीओए), चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के साथ मिलकर गली के लोगों ने देश की शांति और समृद्धि के समाधान के लिए प्रार्थना भ्रमण यात्रा निकाली। बिशप मोस्ट रेव डॉ. पीके सामंताराय के नेतृत्व में यह यात्रा विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। बिशप ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सामने यह एक बड़ी चुनौती है और इसे सबको मिल कर हल करना होगा। उनका कहना है कि प्रभु की कृपा तथा सरकार और जनता के सहयोग से ही ऐसी समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सकता है। उनका कहना है कि हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं, इसलिए हमें सौहार्दपूर्वक सह-अस्तित्व में रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने, आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा नेक काम करने के लिए प्रेरित किया। रेव सोहन लाल ने कहा कि हमें साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि गंदगी से बीमारी फैलती है और हमारा शारीरिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान होता है। उनका कहना है कि यात्रा का मकसद जहां लोगों को जागरूक करना है वहीं गांवों की स्थिति का सर्वे भी ताकि वहां सुधार किया जा सके।