अबोहर के थाना खुइयां सरवर पुलिस ने एक ट्रक से 14 किलो चूरा पोस्त और 1 लाख 71 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई इकबाल सिंह अंतरराज्यीय नाका कल्लरखेड़ा में पुलिस टीम के साथ मौजूद और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मांगी लाल बिश्नोई नामक नशा तस्कर एक ट्रक में नशीली गोलियां और चूरा पोस्त लेकर राजस्थान से पंजाब आ रहा है। यदि ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व पोस्त बरामद हाे सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 14 किलो चूरा पोस्त और एक लाख 71 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी मांगी लाल मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक मांगी लाल निवासी सलगो की ढाणी रावत नगर, सिरमंडी जिला जौधपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई गरीश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि सैयदावाली के निकट सेमनाले के पास एक नौजवान अपने हाथ में एक बैग लेकर आता दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो बैग में से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखजिंदर सिंह उर्फ छिंदा निवासी दानेवाला मलोट के रूप में हुई है। अबोहर के थाना खुइयां सरवर पुलिस ने एक ट्रक से 14 किलो चूरा पोस्त और 1 लाख 71 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई इकबाल सिंह अंतरराज्यीय नाका कल्लरखेड़ा में पुलिस टीम के साथ मौजूद और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मांगी लाल बिश्नोई नामक नशा तस्कर एक ट्रक में नशीली गोलियां और चूरा पोस्त लेकर राजस्थान से पंजाब आ रहा है। यदि ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व पोस्त बरामद हाे सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 14 किलो चूरा पोस्त और एक लाख 71 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी मांगी लाल मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक मांगी लाल निवासी सलगो की ढाणी रावत नगर, सिरमंडी जिला जौधपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई गरीश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि सैयदावाली के निकट सेमनाले के पास एक नौजवान अपने हाथ में एक बैग लेकर आता दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो बैग में से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखजिंदर सिंह उर्फ छिंदा निवासी दानेवाला मलोट के रूप में हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी पंजाब के जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिना मुंह ढंके बाइक पर आए थे लुटेरे मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कर रही जांच लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
खन्ना में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार:20 साल के युवक की मौत, दोस्त को छोड़कर जा रहा था घर
खन्ना में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार:20 साल के युवक की मौत, दोस्त को छोड़कर जा रहा था घर लुधियाना में खन्ना के गांव सलौदी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार बेकाबू होने के बाद पेड़ से टकरा गई। कार चला रहे 20 वर्षीय जसकरण सिंह निवासी गोह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी थी। दोस्त को छोड़कर घर जा रहा था जानकारी के अनुसार, जसकरण सिंह 12वीं पास करने के बाद माता पिता का सहारा बनने के लिए गाड़ी चलाने लगा था। वह कार में सलौदी गांव अपने दोस्त को घर छोड़ने के बाद अपने गांव गोह जा रहा था। सलौदी गांव में सिंह शहीदों के स्थान के पास गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जब तक जसकरण सिंह को कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पंजाब के टैक्सी ड्राइवरों से हिमाचल में मारपीट:नहीं जाने का लिया फैसला, 8 जुलाई को मोहाली में होगी बैठक
पंजाब के टैक्सी ड्राइवरों से हिमाचल में मारपीट:नहीं जाने का लिया फैसला, 8 जुलाई को मोहाली में होगी बैठक हिमाचल प्रदेश में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पंजाब की गाड़ियों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है, और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा रही है। जिसको लेकर अब पंजाब के ड्राइवरों ने हिमाचल जाने से मना कर दिया है। पंजाब के ड्राइवर के साथ हो रही मारपीट जिससे अब हिमाचल प्रदेश जाने वाले टैक्सी चालकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। इन घटनाओं के बाद जहां हिमाचल के कारोबार पर बड़ा असर पड़ रहा है। वही पंजाब के टैक्सी चालकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। टैक्सी चालकों ने कहा कि उनके द्वारा पर्यटकों को समझाते हैं कि उन्हें हिमाचल की बजाय जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड जाना चाहिए। क्योंकि उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में घूमने लायक कई जगह हैं। 8 जुलाई को मोहाली में होगी बैठक हिमाचल प्रदेश में लगातार पंजाब के टैक्सी चालकों पर हो रही हमले और गाड़ियों की तोड़फोड़ के चलते अब टैक्सी यूनियन द्वारा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के टैक्सी ड्राइवरों की एक बड़ी मीटिंग मोहाली में 8 जुलाई को रखी गई है। इस मीटिंग में हिमाचल टैक्सी ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे और इस बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा कि पंजाब के वाहन हिमाचल जाएंगे या नहीं। बैठक में लेंगे निर्णय क्योंकि पंजाब के चालक हिमाचल में सुरक्षित महसूस करते हैं बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि पंजाब की गाड़ियां हिमाचल जाएं या नहीं। पंजाब के वाहन चालक हिमाचल में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। किसी भी समय शरारती तत्व उन पर हमला कर देते हैं और उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं, और ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की जाती है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।