अबोहर में भारतीय किसान यूनियन ने किया टोल प्लाजा​ फ्री:​​​​​​MSP में फसल खरीदने की मांग, कल से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी

अबोहर में भारतीय किसान यूनियन ने किया टोल प्लाजा​ फ्री:​​​​​​MSP में फसल खरीदने की मांग, कल से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी

अबोहर में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा बलाक ने आज श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। किसानों ने मांग की पंजाब और केन्द्र सरकार मंडियों में पड़ी फसल को एमएसपी रेट पर खरीदे। इसके अलावा सरकार की सिफारिश अनुसार किसानों द्वारा बुआई की गई धान की फसल पीनार 126 और पूसा 144 के कम उत्पादन तथा एमएसपी से कम मिले दाम की पूर्ति सरकार करे, धान की नमी की सीमा कम से कम 22% की जाए, पराली जलाए बिना उसका निपटारा करने के लिए किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए ही आज पूरे राज्य में टोल नाकों को पर्ची मुक्त किया गया है और 18 अक्टूबर को इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आज के धरने में जिला प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला, जिला नेता जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह मन्नने वाला, ब्लाक प्रधान जगतार सिंह, रजनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, रतन दीप सिंह, सुखवंत सिंह और सोहन सिंह किसान शामिल थे। इस दौरान जिला प्रधान प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला की अध्यक्षता में अबोहर श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को अनिश्चित समय के लिए निशुल्क कर दिया गया। अबोहर में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा बलाक ने आज श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। किसानों ने मांग की पंजाब और केन्द्र सरकार मंडियों में पड़ी फसल को एमएसपी रेट पर खरीदे। इसके अलावा सरकार की सिफारिश अनुसार किसानों द्वारा बुआई की गई धान की फसल पीनार 126 और पूसा 144 के कम उत्पादन तथा एमएसपी से कम मिले दाम की पूर्ति सरकार करे, धान की नमी की सीमा कम से कम 22% की जाए, पराली जलाए बिना उसका निपटारा करने के लिए किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए ही आज पूरे राज्य में टोल नाकों को पर्ची मुक्त किया गया है और 18 अक्टूबर को इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आज के धरने में जिला प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला, जिला नेता जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह मन्नने वाला, ब्लाक प्रधान जगतार सिंह, रजनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, रतन दीप सिंह, सुखवंत सिंह और सोहन सिंह किसान शामिल थे। इस दौरान जिला प्रधान प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला की अध्यक्षता में अबोहर श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को अनिश्चित समय के लिए निशुल्क कर दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर