अबोहर में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा बलाक ने आज श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। किसानों ने मांग की पंजाब और केन्द्र सरकार मंडियों में पड़ी फसल को एमएसपी रेट पर खरीदे। इसके अलावा सरकार की सिफारिश अनुसार किसानों द्वारा बुआई की गई धान की फसल पीनार 126 और पूसा 144 के कम उत्पादन तथा एमएसपी से कम मिले दाम की पूर्ति सरकार करे, धान की नमी की सीमा कम से कम 22% की जाए, पराली जलाए बिना उसका निपटारा करने के लिए किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए ही आज पूरे राज्य में टोल नाकों को पर्ची मुक्त किया गया है और 18 अक्टूबर को इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आज के धरने में जिला प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला, जिला नेता जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह मन्नने वाला, ब्लाक प्रधान जगतार सिंह, रजनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, रतन दीप सिंह, सुखवंत सिंह और सोहन सिंह किसान शामिल थे। इस दौरान जिला प्रधान प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला की अध्यक्षता में अबोहर श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को अनिश्चित समय के लिए निशुल्क कर दिया गया। अबोहर में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा बलाक ने आज श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। किसानों ने मांग की पंजाब और केन्द्र सरकार मंडियों में पड़ी फसल को एमएसपी रेट पर खरीदे। इसके अलावा सरकार की सिफारिश अनुसार किसानों द्वारा बुआई की गई धान की फसल पीनार 126 और पूसा 144 के कम उत्पादन तथा एमएसपी से कम मिले दाम की पूर्ति सरकार करे, धान की नमी की सीमा कम से कम 22% की जाए, पराली जलाए बिना उसका निपटारा करने के लिए किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए ही आज पूरे राज्य में टोल नाकों को पर्ची मुक्त किया गया है और 18 अक्टूबर को इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आज के धरने में जिला प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला, जिला नेता जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह मन्नने वाला, ब्लाक प्रधान जगतार सिंह, रजनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, रतन दीप सिंह, सुखवंत सिंह और सोहन सिंह किसान शामिल थे। इस दौरान जिला प्रधान प्रधान गुरभेज सिंह रोहीवाला की अध्यक्षता में अबोहर श्रीगंग नगर रोड पर बने गिदडांवाली टोल प्लाजा को अनिश्चित समय के लिए निशुल्क कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब CM मान आज संगरूर दौरे पर:घग्गर के निकटवर्ती क्षेत्रों का लेंगे जायजा, शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ के चैक सौंपेंगे
पंजाब CM मान आज संगरूर दौरे पर:घग्गर के निकटवर्ती क्षेत्रों का लेंगे जायजा, शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ के चैक सौंपेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान आज संगरूर का दौरा करेंगे। जहां वे घग्गर के नजदीक के इलाकों का दौरा करेंगे। वे पिछले दिनों शहीद हुए तीन जवानों के परिवारों से भी मिलेंगे। उन्हें एक करोड़ रुपए के चेक भी सौंपेंगे। सीएम दोपहर में संगरूर के लिए रवाना होंगे। सीएम आज संगरूर में घग्गर नदी के किनारे वाले इलाके का दौरा करेंगे। वे यहां बारिश से निपटने के इंतजामों का जायजा लेंगे। क्योंकि पिछले साल घग्गर के कारण पटियाला और संगरूर जिलों में काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में इस बार सभी इंतजाम समय रहते पूरे करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही वे मकोरड़ साहिब में लोगों से मिलेंगे। शहीदों के परिवारों से मिलेंगे इसके अलावा सीएम पिछले दिनों शहीद हुए तरलोचन सिंह, सुरिंदर सिंह और हरसिमरन सिंह के परिवारों से भी मिलेंगे। इसके बाद वे शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। याद कीजिए, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम ने फैसला किया था कि वह हर हफ्ते पंजाब आएंगे और लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे।
पंजाब लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए तैयार:आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, मतदान से जुड़े इंतजामों की देंगे जानकारी
पंजाब लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए तैयार:आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, मतदान से जुड़े इंतजामों की देंगे जानकारी पंजाब में शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले पंजाब के चुनाव अधिकारी सिबिन सी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसमें वह चुनाव के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे रखी गई है। वहीं, आज सभी पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना हो जाएंगे। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, कल शाम 6 बजे से शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं, जो अब 1 जून को मतदान के बाद ही खुलेंगी। पुलिस और प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। 2.14 करोड़ लोग करेंगे मतदान राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर इस बार कुल 128 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। इनमें 169 आजाद उम्मीदवार है। जबकि राज्य में 2.14 करोड़ मतदाता है। इनमें 1 करोड 12 लाख 67 हजार 019 पुरुष है, जबकि 01, 01 53 767 महिला वोटर है। 5.38 लाख 18 से 19 साल के बच साल के बीच के है, जो कि पहली बार मतदान करेंगे। जबकि 1.89 लाख वोटर 85 साल से अधिक उम्र के है। एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 25 451 मतदान केंद्र बनाए गए है।
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया।