अबोहर में मिले युवक के शव की बेकद्री:चार दिनों से पड़ा रहा मोर्चरी में, वीडियोग्राफी में डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

अबोहर में मिले युवक के शव की बेकद्री:चार दिनों से पड़ा रहा मोर्चरी में, वीडियोग्राफी में डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

अबोहर में करीब चार दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले एक युवक के संदिग्ध शव का परिजनों द्वारा आज तक संस्कार नहीं किया गया, क्योंकि परिवार मृतक द्वारा बिजली बोर्ड कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आत्महत्या करने के आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस व परिजनों में आपसी तालमेल ना होने से मृतक का शव 4 दिनों तक अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा रहा। जिसके शव की बेकद्री होती रही। वहीं आज पुलिस के आश्वासन पर तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया। पैसे भरने पर भी बिजली बोर्ड ने नहीं लगाया मीटर जानकारी के अनुसार जम्मू बस्ती निवासी पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश का शव चार दिन पहले सीडफार्म में एक निजी स्कूल के बाहर संदिग्ध हालत में मिला। जिस पर पुलिस मौत का कारण गर्मी लगना मान रही थी। वहीं परिजनों का अरोप है कि उनके बेटे ने चक्की लगाने के लिए बिजली बोर्ड में 33 हजार रुपए भरे, उसके बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। जिससे वो तनाव में रहता था और उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिजली बोर्ड के जेई व एक कर्मचारी पर मामला दर्ज करने की मांग का लेकर थाने के बाहर धरना भी दिया। खरड़ लैब में भेजा जाएगा मृतक का विसरा वहीं आज मृतक के परिजनों व पार्षद प्रेम कुमार की मांग पर अबोहर के डीएसपी और सिटी वन के थाना प्रभारी ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का पैनल बनाया। जिसमें डा. धर्मवीर अरोड़ा, डा. दीक्षि बब्बर व सौरव फुटेला को शामिल करने के साथ ही पोस्टमार्टम के समय वीडियोग्राफी भी करवाई गई, ताकि मृतक युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सके। इधर डाक्टरों के पैनल ने बताया कि मृतक के विसरे को जांच के लिए खरड़ लैब में भेजा जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर ही पलिस आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग के अनुसार डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है, ताकि सच्चाई का पता लग सके। फिलहाल 194 की कार्रवाई की शव परिजनों के हवाले किया जाएगा और अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की बात सामने आई, तो उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। अबोहर में करीब चार दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले एक युवक के संदिग्ध शव का परिजनों द्वारा आज तक संस्कार नहीं किया गया, क्योंकि परिवार मृतक द्वारा बिजली बोर्ड कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आत्महत्या करने के आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस व परिजनों में आपसी तालमेल ना होने से मृतक का शव 4 दिनों तक अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा रहा। जिसके शव की बेकद्री होती रही। वहीं आज पुलिस के आश्वासन पर तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया। पैसे भरने पर भी बिजली बोर्ड ने नहीं लगाया मीटर जानकारी के अनुसार जम्मू बस्ती निवासी पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश का शव चार दिन पहले सीडफार्म में एक निजी स्कूल के बाहर संदिग्ध हालत में मिला। जिस पर पुलिस मौत का कारण गर्मी लगना मान रही थी। वहीं परिजनों का अरोप है कि उनके बेटे ने चक्की लगाने के लिए बिजली बोर्ड में 33 हजार रुपए भरे, उसके बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। जिससे वो तनाव में रहता था और उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिजली बोर्ड के जेई व एक कर्मचारी पर मामला दर्ज करने की मांग का लेकर थाने के बाहर धरना भी दिया। खरड़ लैब में भेजा जाएगा मृतक का विसरा वहीं आज मृतक के परिजनों व पार्षद प्रेम कुमार की मांग पर अबोहर के डीएसपी और सिटी वन के थाना प्रभारी ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का पैनल बनाया। जिसमें डा. धर्मवीर अरोड़ा, डा. दीक्षि बब्बर व सौरव फुटेला को शामिल करने के साथ ही पोस्टमार्टम के समय वीडियोग्राफी भी करवाई गई, ताकि मृतक युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सके। इधर डाक्टरों के पैनल ने बताया कि मृतक के विसरे को जांच के लिए खरड़ लैब में भेजा जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर ही पलिस आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग के अनुसार डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है, ताकि सच्चाई का पता लग सके। फिलहाल 194 की कार्रवाई की शव परिजनों के हवाले किया जाएगा और अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की बात सामने आई, तो उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर