अबोहर में लड़की के चाचा ने रुकवाया अंतिम संस्कार:नहर में कूदकर किया था सुसाइड, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, बाहर निकाला

अबोहर में लड़की के चाचा ने रुकवाया अंतिम संस्कार:नहर में कूदकर किया था सुसाइड, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, बाहर निकाला

पंजाब के अबोहर में मृतक विवाहिता का अंतिम संस्कार को रुकवाने का मामला सामने आया है। लड़की के चाचा एवं शिवसेना पंजाब के महासचिव पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए दाह संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं होगा। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय मृतका विवाहिता हरप्रीत कौर उर्फ नूर के पिता दिलबाग और शिवसेना नेता ओम प्रकाश ने बताया कि खुईखेड़ा पुलिस ने मृतका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर केवल पर्चा दर्ज किया है, लेकिन उन्हें काबू नहीं किया। जब तक आरोपियों को काबू नही किया जाता, वे संस्कार नहीं करेंगें। संस्कार रोके जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनो को समझाया। थाना प्रभारी के समझाने पर माने परिजन थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि परिजनों के बयानों पर लड़की के पति निखिल, सास शालिनी, ससुर पवन और बुर्जमुहार निवासी उसके दोस्त गुरसाहब के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकडने के लिए उनके घरों मे छापेमारी की गई है, लेकिन आरोपी अपने घरों से गायब हैं। उन्होंनें परिजनों को समझाया कि आप लोग मृतका का संस्कार करें, उसके बाद परिजन जहां जहां उनके ठिकाने बताएंगें वहां पर छापेमारी कर आरोपियों को काबू किया जाएगा। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने संस्कार किया। इधर, शिवसेना नेता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने शीघ्र आरोपियों को काबू ना किया तो वे पूरे पंजाब के शिवसेना सदस्यों को लेकर खुईखेडा पुलिस थाने के बाहर धरना देंगे। आखिर क्या था मामला
हरप्रीत कौर की निखिल के साथ सात साल पहले शादी हुई थी और छह माह पहले गुरसाहब सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बारे में नूर के ससुराल वालों को पता चल गया। नूर के पति और ससुराल वालों ने र से निकालते हुए तलाक की मांग रखी। वहीं, नूर के दोस्त गुरसाहब ने भी उसे अपनाने से मना कर दिया। मजबूरन नूर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पंजाब के अबोहर में मृतक विवाहिता का अंतिम संस्कार को रुकवाने का मामला सामने आया है। लड़की के चाचा एवं शिवसेना पंजाब के महासचिव पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए दाह संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं होगा। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय मृतका विवाहिता हरप्रीत कौर उर्फ नूर के पिता दिलबाग और शिवसेना नेता ओम प्रकाश ने बताया कि खुईखेड़ा पुलिस ने मृतका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर केवल पर्चा दर्ज किया है, लेकिन उन्हें काबू नहीं किया। जब तक आरोपियों को काबू नही किया जाता, वे संस्कार नहीं करेंगें। संस्कार रोके जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनो को समझाया। थाना प्रभारी के समझाने पर माने परिजन थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि परिजनों के बयानों पर लड़की के पति निखिल, सास शालिनी, ससुर पवन और बुर्जमुहार निवासी उसके दोस्त गुरसाहब के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकडने के लिए उनके घरों मे छापेमारी की गई है, लेकिन आरोपी अपने घरों से गायब हैं। उन्होंनें परिजनों को समझाया कि आप लोग मृतका का संस्कार करें, उसके बाद परिजन जहां जहां उनके ठिकाने बताएंगें वहां पर छापेमारी कर आरोपियों को काबू किया जाएगा। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने संस्कार किया। इधर, शिवसेना नेता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने शीघ्र आरोपियों को काबू ना किया तो वे पूरे पंजाब के शिवसेना सदस्यों को लेकर खुईखेडा पुलिस थाने के बाहर धरना देंगे। आखिर क्या था मामला
हरप्रीत कौर की निखिल के साथ सात साल पहले शादी हुई थी और छह माह पहले गुरसाहब सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बारे में नूर के ससुराल वालों को पता चल गया। नूर के पति और ससुराल वालों ने र से निकालते हुए तलाक की मांग रखी। वहीं, नूर के दोस्त गुरसाहब ने भी उसे अपनाने से मना कर दिया। मजबूरन नूर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर