अब और कटेगी जेब! बढ़ती गर्मी के बीच यूपी रोडवेज की एसी बसों में सफर हुआ महंगा, 1 मई से इतना बढ़ेगा किराया

अब और कटेगी जेब! बढ़ती गर्मी के बीच यूपी रोडवेज की एसी बसों में सफर हुआ महंगा, 1 मई से इतना बढ़ेगा किराया

<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी बसों में सफर करना महंगा हो गय है. इस तरह गर्मी की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को जेब पर बोझ झेलना पड़ेगा. यूपी परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.&nbsp;नई दरें 1 मई से लागू होंगी, यानी अगर अभी तक किसी एसी बस के लिए यात्री 100 रुपये किराया देते थे, तो अब उन्हें उसी दूरी के लिए 110 रुपये चुकाने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवहन निगम ने यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को देखते हुए की है. बढ़ा हुआ किराया जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी एसी बसों पर लागू होगा.</p> <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी बसों में सफर करना महंगा हो गय है. इस तरह गर्मी की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को जेब पर बोझ झेलना पड़ेगा. यूपी परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.&nbsp;नई दरें 1 मई से लागू होंगी, यानी अगर अभी तक किसी एसी बस के लिए यात्री 100 रुपये किराया देते थे, तो अब उन्हें उसी दूरी के लिए 110 रुपये चुकाने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवहन निगम ने यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को देखते हुए की है. बढ़ा हुआ किराया जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी एसी बसों पर लागू होगा.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘आधी हो जाएंगी अपराध, आतंकवाद… की घटनाएं’, विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी एक काम करने की सलाह