MDR यानी मल्टी ड्रग रजिस्टेंट टीबी को 6 माह में हराने वाली दवाएं अब देश भर में उपलब्ध होंगी। अगले महीने बाजार में आने के बाद MDR टीबी से लड़ाई काफी आसान होगी। ये जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डीडीजी टीबी डॉ. उर्वशी सिंह ने दी। उन्होंने मंगलवार को KGMU के कलाम सेंटर में टीबी की जंग में एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेन्स विषय पर आयोजित कार्यशाला को ऑनलाइन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। KGMU देगा ट्रेनिंग डॉ. उर्वशी सिंह ने कहा कि अभी MDR और एक्सडीआर का इलाज 2 साल चलता है। लंबा इलाज होने से मरीज घबरा जाते हैं। बीच में ही दवाएं छोड़ देते हैं। इलाज का अंतराल कम होने से मरीज पूरा इलाज करा सकेंगे। KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को MDR टीबी की नई दवाओं के उपयोग के लिए KGMU प्रशिक्षण देगा। वहीं, KGMU रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टीबी एंड लंग डिजीसेज के सहयोग कार्यशाला में कहा कि टीबी के खात्मे में सबसे बड़ी चुनौती ड्रग रेजिस्टेंस टीबी (MDR और XDR) है। क्योंकि तमाम मरीज बीच में दवाएं छोड़ देते हैं। जिससे मरीज में दवा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। MDR व XDR की नई दवाओं से बीमारी को हराना आसान होगा। कार्यक्रम में जुटे 350 डॉक्टर स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ.शैलेन्द्र भट्नागर ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त करने के लिए 911 सीबीनॉट मशीन, 14 टीबी कल्चर लैब और 24 नोडल ड्रग रेजिस्टेन्ट केंद्र की स्थापना की जा चुकी हैं। इससे जल्द से जल्द टीबी की पहचान की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद तुरंत इलाज शुरू करने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम में लगभग 350 डॉक्टर मौजूद रहे। MDR यानी मल्टी ड्रग रजिस्टेंट टीबी को 6 माह में हराने वाली दवाएं अब देश भर में उपलब्ध होंगी। अगले महीने बाजार में आने के बाद MDR टीबी से लड़ाई काफी आसान होगी। ये जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डीडीजी टीबी डॉ. उर्वशी सिंह ने दी। उन्होंने मंगलवार को KGMU के कलाम सेंटर में टीबी की जंग में एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेन्स विषय पर आयोजित कार्यशाला को ऑनलाइन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। KGMU देगा ट्रेनिंग डॉ. उर्वशी सिंह ने कहा कि अभी MDR और एक्सडीआर का इलाज 2 साल चलता है। लंबा इलाज होने से मरीज घबरा जाते हैं। बीच में ही दवाएं छोड़ देते हैं। इलाज का अंतराल कम होने से मरीज पूरा इलाज करा सकेंगे। KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को MDR टीबी की नई दवाओं के उपयोग के लिए KGMU प्रशिक्षण देगा। वहीं, KGMU रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टीबी एंड लंग डिजीसेज के सहयोग कार्यशाला में कहा कि टीबी के खात्मे में सबसे बड़ी चुनौती ड्रग रेजिस्टेंस टीबी (MDR और XDR) है। क्योंकि तमाम मरीज बीच में दवाएं छोड़ देते हैं। जिससे मरीज में दवा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। MDR व XDR की नई दवाओं से बीमारी को हराना आसान होगा। कार्यक्रम में जुटे 350 डॉक्टर स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ.शैलेन्द्र भट्नागर ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त करने के लिए 911 सीबीनॉट मशीन, 14 टीबी कल्चर लैब और 24 नोडल ड्रग रेजिस्टेन्ट केंद्र की स्थापना की जा चुकी हैं। इससे जल्द से जल्द टीबी की पहचान की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद तुरंत इलाज शुरू करने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम में लगभग 350 डॉक्टर मौजूद रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रचंड गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार, राजस्थान में कब होगी झमाझम बरसात? मौसम विभाग ने बताया
प्रचंड गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार, राजस्थान में कब होगी झमाझम बरसात? मौसम विभाग ने बताया <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Rain Update: </strong>राजस्थान के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि, बुधवार को पारा पहले से कुछ कम हुआ है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है. लू और गर्मी के कहर के बीच अब मौसम विभाग ने राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी शेयर की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि शुक्रवार 31 मई से राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने वाली है. इनमें राजधानी जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर संभाग भी शामिल हैं, जहां बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं, तेज हवाएं भी चलेंगी जिससे हीटवेव से राहत मिलेगी. अनुमान है कि ऐसा मौसम करीब एक हफ्ते तक बना रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द मिल जाएगी प्रचंड गर्मी से राहत</strong><br />मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम बदलने की पूरी संभावना है. करीब 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ बरसात भी हो सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी विक्षोभ 2 जून तक टिकेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका प्रभाव करीब 6 जून तक बना रहने वाला है. यानी अगले एक हफ्ते में राजस्थान में हीटवेव से राहत मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान में 47 डिग्री के पार है पारा</strong><br />राजस्थान के करीब सात शहरों में तापमान 47 डिग्री से ज्यादा है. हालांकि, एक समय में सबसे ज्यादा गर्म रहने वाला फलोदी इन सात शहरों में शामिल नहीं है. यहां पारा 2 डिग्री कम दर्ज किया गया है. वहीं, जैसलमेर में भी टेंपरेचर 1.5 डिग्री डाउन हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज बरकरार रहेगी हीटवेव</strong><br />मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिणी राजस्थान (उदयपुर, जोधपुर आदि) में तापमान कुछ कम रिकॉर्ड हुआ है. हालांकि, हीटवेव का दौर अभी जारी रहेगा. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा के इलाकों में हीटवेव बनी रहेगी. कहीं-कहीं ये हीटवेव तीव्र होने की भी आशंका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”उदयपुर का तापमान और गिरा, गर्मी से मिलेगा आराम, बिजली और पानी के संकट से लोगों को मिलेगी राहत” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-weather-update-temperature-falls-to-39-degrees-celcius-cm-bhajan-lal-sharma-orders-relief-ann-2702059″ target=”_blank” rel=”noopener”>उदयपुर का तापमान और गिरा, गर्मी से मिलेगा आराम, बिजली और पानी के संकट से लोगों को मिलेगी राहत</a></strong></p>
‘BJP will form govt in Tamil Nadu in 2026’, says Annamalai
‘BJP will form govt in Tamil Nadu in 2026’, says Annamalai BJP state president K Annamalai was defeated by DMK’s Ganapathy Rajkumar by a margin of 1,18,068 votes in Coimbatore Lok Sabha seat. Rajkumar secured 5,68,200 votes including 2,772 postal votes, while Annamalai secured 4,50,132 votes including 2525 postal votes.
उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट
उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Tour Packages:</strong> झीलों की नगरी उदयपुर जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं लेकिन मई और जून आधा सुस्ताने वाला रहा. पिछले साल की तुलना में 20% तक पर्यटकों की संख्या कम रही. पर्यटन इंडस्ट्री वीकेंड को छोड़कर ठप पड़ी हुई है. इसी ने ऑक्सीजन डालने के लिए अलग-अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए हैं, जो कि औसत से 50% तक सस्ते हैं. हालांकि मानसून आने के बाद इनमें कुछ बढ़ोतरी होगी. जानिए पैकेज के बारे में. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि उदयपुर में इस साल मई में 1 लाख 6 हजार पर्यटक आए जबकि पिछले साल इसी माह में 1 लाख 27 हजार आए थे. वहीं जून के 20 दिन हो गए है लेकिन वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में पर्यटक कम है. इसके पीछे कारण है गर्मी का प्रकोप. ऐसे ने पर्यटन इंडस्ट्री मानसून का इंतजार कर रही है. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैकेज ने 50% तक सस्ते किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अभी यह पैकेज सिस्टम</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि पूरे राजस्थान की तुलना में भले ही उदयपुर में टूरिस्ट कम है लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर है. इसलिए पर्यटकों की आवक कम है. इसलिए अलग अलग होटल्स की तरफ से टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए पैकेज जारी किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि अभी दो रात तीन दिन का पैकेज 5 से 20 हजार रुपये तक में दिया जा रहा है. इसमें कोई फूड इनक्लूड दे रहा हैं तो कोई अन्य फैसलिटी. उसके अलावा गर्मियों में पूल पार्टी की ज्यादा डिमांड रहते हैं. इसलिए 700 से 1500 रुपये तक के पैकेज है. इसमें पूल और लंच-डिनर इंक्लूड है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”><strong>पीक सीजन में पैकेज डेढ़ गुना</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि जैसे कोई 1000 रुपये का रूम है, ऑफ सीजन होता है तो उसे 500 रुपये तक कर दिया जाता है, वहीं अब मानसून आ रहा है तो उसे 700 रुपये का दिया जाएगा. लगभग सभी जगह ऐसे ही बढ़ोतरी या कमी की जाती है. मानसून आने वाला हैं, ऐसे में अगले माह से पैकेज बदल जाएंगे. यही पैकेज 20 से 25 प्रतिशत तय होंगे. जैसे भी पीक सीजन आएगा. यहीं पैकेज डेढ़ गुना हो जाएंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a title=”Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-farmer-daughter-ready-to-donate-liver-to-father-high-court-seeks-report-ann-2720178″ target=”_self”>Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला</a></strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>