फरीदकोट में JE रिश्वत लेते गिरफ्तार:मोटर कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर मांगी थी रकम, विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

फरीदकोट में JE रिश्वत लेते गिरफ्तार:मोटर कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर मांगी थी रकम, विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

पंजाब में फरीदकोट विजिलेंस ब्यूरो ने पावरकॉम की कोटकपूरा सब अर्बन सब डिवीजन में कार्यरत जेई को एक किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई जरनैल सिंह ने गांव कोठे चहिल के किसान सुखमंदर सिंह के मोटर कनेक्शन को शिफ्ट करने के लिए 20 हजार रिश्वत मांगी थी, जिसकी पेशगी के तौर पर 10 हजार की वसूली करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार, किसान सुखमंदर सिंह के पास कोठे चहिल में एक मोटर कनेक्शन है, जिसे उसने गांव संधवां में शिफ्ट करवाना था और इसके लिए कोटकपूरा सब अर्बन सब डिवीजन में आवेदन दिया गया था। कनेक्शन को शिफ्ट करने के लिए जेई जरनैल सिंह ने 20 हजार की रिश्वत मांगी, जिसमें 10 हजार कार्य से पहले और 10 हजार कार्य के दिए जाने थे। कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
किसान ने जेई से सौदा तय करके फरीदकोट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दे दी और वीरवार (20 मार्च) दोपहर विजिलेंस ब्यूरो फरीदकोट की टीम ने सरकारी गवाहों की हाजिरी में जेई जरनैल सिंह को किसान से 10 हजार रिश्वत वसूलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विजिलेंस केवल कृष्ण और इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी जेई के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे शुक्रवार को फरीदकोट कोर्ट में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पंजाब में फरीदकोट विजिलेंस ब्यूरो ने पावरकॉम की कोटकपूरा सब अर्बन सब डिवीजन में कार्यरत जेई को एक किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई जरनैल सिंह ने गांव कोठे चहिल के किसान सुखमंदर सिंह के मोटर कनेक्शन को शिफ्ट करने के लिए 20 हजार रिश्वत मांगी थी, जिसकी पेशगी के तौर पर 10 हजार की वसूली करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार, किसान सुखमंदर सिंह के पास कोठे चहिल में एक मोटर कनेक्शन है, जिसे उसने गांव संधवां में शिफ्ट करवाना था और इसके लिए कोटकपूरा सब अर्बन सब डिवीजन में आवेदन दिया गया था। कनेक्शन को शिफ्ट करने के लिए जेई जरनैल सिंह ने 20 हजार की रिश्वत मांगी, जिसमें 10 हजार कार्य से पहले और 10 हजार कार्य के दिए जाने थे। कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
किसान ने जेई से सौदा तय करके फरीदकोट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दे दी और वीरवार (20 मार्च) दोपहर विजिलेंस ब्यूरो फरीदकोट की टीम ने सरकारी गवाहों की हाजिरी में जेई जरनैल सिंह को किसान से 10 हजार रिश्वत वसूलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विजिलेंस केवल कृष्ण और इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी जेई के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे शुक्रवार को फरीदकोट कोर्ट में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर