अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंचीं उज्जैन, भगवान महाकाल के दरबार में नवाये शीश, देखें तस्वीरें अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंचीं उज्जैन, भगवान महाकाल के दरबार में नवाये शीश, देखें तस्वीरें मध्य प्रदेश वाराणसी में रोड शो से पहले प्रियंका गांधी-डिंपल यादव ने किए ‘काशी के कोतवाल’ के दर्शन, देखें तस्वीरें
Related Posts
भाजपा विधायक बोले- तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा:महोबा में कहा- जनता के मालिक नहीं…नौकर हो; मेरी विधानसभा है, गुंडागर्दी नहीं चलेगी
भाजपा विधायक बोले- तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा:महोबा में कहा- जनता के मालिक नहीं…नौकर हो; मेरी विधानसभा है, गुंडागर्दी नहीं चलेगी महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह बिजली विभाग के एक लाइनमैन को धमकाते नजर आ रहे हैं। कह रहे हैं- मैं तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा। यहां किसी भी कंज्यूमर और पब्लिक के साथ बदतमीजी की तो तेरी सारी गर्मी खत्म कर दूंगा। जनता की सुविधाओं के लिए काम करते हो। जनता के मालिक नहीं, नौकर हो नौकर..तो नौकर बनकर रहो। दरअसल, इलाके के एक किसान राजेश राजपूत का बिजली का बिल बकाया था। 3 दिन पहले लाइनमैन टीम के साथ किसान के घर पहुंचा और बकाया बिल जमा करने के लिए कहा। किसान ने बाद में बिजली का बिल जमा करने की बात कही, तो लाइनमैन भड़क गया। इस पर किसान ने विधायक से बात करने को कहा, लेकिन लाइनमैन ने कहा कि उसके रिश्तेदार भी विधायक हैं। इसके बाद किसान PWD के गेस्ट हाउस पहुंच गया। वहां विधायक ब्रजभूषण राजपूत बिजली समस्याओं को लेकर विभाग के अधीक्षण अभियंता आरएस गौतम के साथ जन संवाद कर रहे थे। वहां पहुंचे किसान ने विधायक ब्रजभूषण राजपूत को पूरी बात बताई। इस पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने फोन करके लाइनमैन को गेस्ट हाउस में बुलवाया और फटकार लगाई। विधायक बोले- नौकरी करने आए हो या रिश्तेदारी निकालने
विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा- नौकरी करने आए हो रिश्तेदारी निकालने आए हो। यहां तुम्हारे सीनियर बैठे हैं, तुम मुझे बता रहे हो। अपने विधायक से सिफारिश लगाओ। तुम मेरे सामने यहां अपने विधायक के बारे में बता रहे हो। मैं तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा। बिजली का बिल नहीं देगा…नहीं देगा…नहीं देगा और तुम कुछ नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री जी का आदेश मालूम है, तुम्हें शासन का आदेश मालूम है। एक किलोवाट का तुमको कनेक्शन काटने का अधिकार नहीं है। दो किलोवाट के ऊपर ही वसूली कर सकते हो। हाथ जोड़कर माफी मांगिए
इस दौरान विधायक कहते हैं- एसी साहब, यहां पर आज के बाद गलती मत कर देना। अभी जाकर इनका कनेक्शन जोड़कर आइए। माफी मांगिए, पहले सही से हाथ जोड़कर। आज के बाद किसी से बदतमीजी से बात ना करना। आपने अभी बदतमीजी की। मैं अभी बोल रहा हूं, नौकरी करना है तो जनपद पर। नहीं करना है, तो चले जाइए उसी विधायक की विधानसभा। वहीं अपनी नौकरी लगवा लो। यह मेरी विधानसभा, मेरा जिला है। यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जाइए। कनेक्शन कटने से परेशान हुआ किसान
किसान राजेश राजपूत ने बताया, उसका एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। उसका 31 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया है। वह अपने बेटे के बीमार होने पर मध्यप्रदेश में इलाज कराने गया था। घर पर किसी के नहीं होने पर जबरन बिजली कर्मी कनेक्शन काटने लगे। राजेश राजपूत ने ने 3 दिन का समय मांगकर बकाया बिल भरने की बात कही। लेकिन बिजली कर्मी फोन पर बार-बार अनावश्यक दबाव बनाकर धमकाने लगे। कनेक्शन न काटने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग की गई। वह अपना बिजली बिल जमा करना चाहता था, लेकिन उसके घर का कनेक्शन काट दिया गया। घर में बीमार बेटे के इलाज के दौरान बिजली कनेक्शन कट जाने से सभी लोग परेशान हो गए। ये भी पढ़ें… IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी रिहा:हाईकोर्ट से जमानत; घर पर माला पहनाकर हुआ स्वागत; पुलिस ने कहा था-तीनों पेशेवर अपराधी वाराणसी के IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी 7 महीने बाद रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी। तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत कोर्ट ने स्वीकार नहीं की। 16 सितंबर को उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर…
लखनऊ बिल्डिंग हादसा, LDA ने शुरू की जांच:गुजरात की फॉरेंसिक टीम ने परखी बिल्डिंग; मालिक से मांगी स्ट्रक्चरल रिपोर्ट
लखनऊ बिल्डिंग हादसा, LDA ने शुरू की जांच:गुजरात की फॉरेंसिक टीम ने परखी बिल्डिंग; मालिक से मांगी स्ट्रक्चरल रिपोर्ट लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग की जांच LDA टीम ने शुरू कर दी है। इस दौरान बिल्डिंग मालिक से LDA ने दो दिन के अंदर पूरा स्ट्रक्चर मांगा है। वहीं, गुजरात से आई टीम ने भी दूसरे दिन बिल्डिंग की जांच की। हालांकि, अभी तक किसी भी जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं आया है। गुजरात से आई नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम के दो सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से नमूना एकत्र किया और नाप भी की। विशेषज्ञों के अनुसार, सीटीएम (कम्प्रेशन टेस्टिंग मशीन) से कॉलम व बीम की मजबूती की जांच की जाएगी। इसके अलावा यूटीएम (यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन) से कॉलम व बीम में इस्तेमाल हुई सरिया, कंक्रीट का टेन्साइल टेस्ट किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि कॉलम व बीम बिल्डिंग का भार सहने लायक थे या नहीं। LDA की टीम ने जांच शुरू किया
LDA के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में बनी समिति ने भी जांच शुरू कर दी है। कमेटी में मुख्य नगर नगर नियोजक कौशलेंद्र गौतम, उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियन्ता अजय गोयल, उप सचिव माधवेश कुमार शामिल हैं। अपर सचिव ने बताया तीनों बिल्डिंग के मानचित्र का परीक्षण कराया गया है। फिलहाल सभी का नक्शा पास है। अब इनके नक्शे के अनुसार अथवा विपरीत निर्माण की रिपोर्ट मांगी गई है। अगर निर्माण अवैध पाया जाएगा तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निर्माण के समय हुई लापरवाही की जांच कर रहा LDA
समिति बिल्डिंग के तकनीकी पहलू की बजाए प्राधिकरण स्तर पर इसके निर्माण के समय हुई लापरवाही की जांच कर रही है। आवंटन व मानचित्र के संबंध में रिपोर्ट देगी। यह भी देखेगी की बिल्डिंग का निर्माण किन इंजीनियरों के समय पास हुआ था, क्योंकि बिल्डिंग का एक मंजिल अवैध बना हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ भूखंड संख्या 54/1 ही नहीं आसपास के अन्य भूखंडों पर बनी बिल्डिंग के निर्माण में भी नक्शे के विपरीत काम किया गया है। ध्वस्त हुई बिल्डिंग का मानचित्र का नक्शा सिर्फ एक मंजिल का ही पास थास जबकि यह तीन मंजिल बनी हुई थी। दो दिन में मांगी गई स्ट्रक्चरल रिपोर्ट
ढही बिल्डिंग की लाइन में बनी तीसरी बिल्डिंग की मजबूती के प्रमाण पत्र के बारे में LDA ने भवन मालिक को दो दिन का और समय दिया है। LDA 13 सितंबर तक बिल्डिंग की मजबूती की ऑडिट रिपोर्ट देने को कहा है। ऑडिट रिपोर्ट स्ट्रक्चरल इंजीनियर की ही मान्य होगी। दो दिनों के भीतर रिपोर्ट न देने पर प्राधिकरण इसे सील कर देगा। LDA के इंजीनियरों व अधिकारियों ने मंगलवार को भूखंड संख्या 56 पर बनी बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। इसके कुछ हिस्से में दरार मिली थी। इसके बाद बिल्डिंग मालिक से स्ट्रक्चरल इंजीनियर से जांच कराकर प्रमाण पत्र देने को कहा था। स्ट्रक्चरल इंजीनियर इस बात का प्रमाणपत्र देगा कि यह बिल्डिंग पूरी तरह से मजबूत व सुरक्षित है या नहीं। बगल की बिल्डिंग के ध्वस्त होने का कोई असर इस पर आया है या नहीं? बिल्डिंग मालिक ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से इसके लिए दो दिन की और मोहलत मांगी थी। उधर, प्राधिकरण के इंजीनियरों ने बताया कि इस बिल्डिंग की ममटी व अन्य हिस्से में दरार आई है। संभवत: भूखंड संख्या 54 पर बनी बिल्डिंग के ढहने का असर इस पर भी आया है। धमक की वजह से इसमें क्रैक आया है। दो दिन में रिपोर्ट नहीं आई तो बिल्डिंग को सील किया जाएगा। मुख्य अभियंता का चार्ज वापस
मुख्य नगर नियोजक (CTP) कौशलेंद्र गौतम से मुख्य अभियंता का चार्ज ले लिया गया। अब अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) अवनीन्द्र कुमार सिंह को मुख्य अभियन्ता की जिम्मेदारी दी गई है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है।
लंबे समय तक याद रखा जाएगा यूपी का ये चुनावी रण, नेता कर रहे एक दिन में कर रहे हैं पांच-पांच सभाएं
लंबे समय तक याद रखा जाएगा यूपी का ये चुनावी रण, नेता कर रहे एक दिन में कर रहे हैं पांच-पांच सभाएं <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Election 2024: </strong>सूरज इन दिनों आग बरसा रहा है लेकिन चुनावी मैदान का पारा सामान्य से कई डिग्री ज्यादा है. वजह है मुकाबले में सबसे आगे निकलने की होड़ है. यूपी के पूर्वांचल की जिन 13 सीटों पर 7वें दौर में वोटिंग होनी है वहां सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> और अखिलेश यादव के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई. आर-पार भले ही जुबानी हो लेकिन बीजेपी और सपा के समर्थक इस मुकाबले को किसी युद्ध से कम नहीं मान रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की रणभूमि में सबसे बड़े संग्राम का ये वो आखिरी दौर है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पूर्वांचल में तपती गर्मी के बीच चुनावी पारा लगातार चढ़ रहा है. आखिरी दौर में यूपी में पूर्वांचल की 13 सीटों पर जबर्दस्त मुकाबला है. सातवें चरण के प्रचार का 30 मई की शाम को थम जाएगा और आखिरी बचे कुछ वक्त में अपने समर्थकों में जोश भरने के लिए तमाम दल हदों की परवाह नहीं कर रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनावी मैदान में इतिहास के पन्ने पलटे जाने जारी हैं. इतिहास के खलनायकों का जिक्र कर भविष्य की राह आसान की जा रही तो झूठ और सच के तराजू पर एक दूसरे के वादे और इरादों को भी तौला जा रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-elections-2024-amit-shah-give-statement-on-muslim-reservation-and-fire-on-congress-in-sonbhadra-ann-2702039″><strong>Lok Sabha Election 2024: ‘OBC और ST-SC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को नहीं देने देंगे’- गृह मंत्री अमित शाह</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेता कर रहें पांच-पांच सभाएं</strong><br />प्रचार की पिच पर आखिरी ओवर में धुआंधार बैटिंग का आलम ये है कि एक-एक दिन में दिग्गज नेता चार से 5 जनसभाएं कर रहे हैं. 5 साल में एक बार आने वाले इस प्रचार काल में सिर्फ गिनती के घंटे बचे हैं और अब ये क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ चला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने बुधवार को कहा था दो लड़कों की सरकार जब भी बनती है अनर्थ होता है.याद करिए जब प्रदेश में सपा की सरकार भी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> पर हमला हुआ, काशी में हमला हुआ. ये लोग फिर से उसी मानसिकता से आकर वैसी ही अराजकता पैदा करना चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”> उधर रॉबर्ट्सगंज में अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ है..जानबूझकर कराया है..ये इसलिए कराया जिससे नौजवानों को नौकरी न देना पड़े. अगर एनडीए ने रिकॉर्ड बनाया है नौकरी नहीं देने का.तो इंडिया गठबंधन नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाएगा जहां इन्होंने नौकरी छीनने का रिकॉर्ड बनाया है तो हम नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाएंगे. </p>