<p><strong>Amar Mani Tripathi Bail Plea Rejected:</strong> अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. बस्ती की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अमरमणि की अर्जी खारिज करते हुए उनके लंबे आपराधिक इतिहास का हवाला दिया. जस्टिस प्रमोद कुमार ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. </p> <p><strong>Amar Mani Tripathi Bail Plea Rejected:</strong> अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. बस्ती की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अमरमणि की अर्जी खारिज करते हुए उनके लंबे आपराधिक इतिहास का हवाला दिया. जस्टिस प्रमोद कुमार ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गुजरात: इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक, कांग्रेस बोली- ‘देश का सबसे बड़ा कैंसर…’
Related Posts
गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:सर्च आपरेशन में 2.26 किलो हेरोइन हुई बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया
गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:सर्च आपरेशन में 2.26 किलो हेरोइन हुई बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह कलानौर थाना क्षेत्रांतर्गत भारत पाक सीमा के पास गांव अगवान में खेत से एक ड्रोन बरामद हुआ है। जिस खेत से ड्रोन बरामद हुआ है उसका मालिक गांव का ही किसान बलदेव सिंह पुत्र करम सिंह है और उसने खेती के लिए खेत को गांव के ही एक अन्य किसान सुखविंदर सिंह को ठेके पर दे रखा है। इसके बाद देर शाम तक चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक पीले रंग का पैकेट बरामद किया, जिसके भीतर से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई है। वीरवार की सुबह करीब 9 बजे किसान सुखविंदर सिंह रोजाना की तरह खेतों में गया तो उसने वहां खेत में पड़ा एक ड्रोन देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी थाना कलानौर को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस खेत से ड्रोन बरामद हुआ है, उस खेत में फसल बोई गई और पानी भरा है। काले रंग का ड्रोन पानी खेत में जमा पानी में पड़ा मिला। ड्रोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने आसपास के खेतों में सर्च आपरेशन चलाया तो जिस जगह ड्रोन मिला था, उससे कुछ दूर स्थित किसान परमजीत सिंह के खेत से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन एक पीले रंग के पैकेट में पैक की गई थी। जिसे बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पानीपत में व्यक्ति से ठगी:ठग बोला-जर्मनी से भांजा बोल रहा हूं, मुसीबत में फंस गया; एजेंट ने धमकी देकर मंगवाए पैसे
पानीपत में व्यक्ति से ठगी:ठग बोला-जर्मनी से भांजा बोल रहा हूं, मुसीबत में फंस गया; एजेंट ने धमकी देकर मंगवाए पैसे पानीपत जिले के गांव रेरकलां के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों ने फोन कर कहा कि वह जर्मनी से उसका भांजा बोल रहा है। वह मुसीबत में फंस गया है। इसके बाद एजेंट ने कॉल कर धमकी दी और अपने खातों में रुपए डलवा लिए। आरोपियों ने कुल 1.46 लाख रुपए की ठगी कर ली। जिसकी शिकायत व्यक्ति ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। रुपए भेजते ही ठगी का हुआ एहसास साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सत्यवान ने बताया कि वह गांव रेरकलां का रहने वाला है। 29 अक्टूबर को उसके मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं जर्मनी से आपका भांजा बोल रहा हूं। मैं यहां पर मुसीबत में फंसा हुआ है। मैंने एजेंट को 4 लाख रुपए देने है। इसके बाद उसने एजेंट का बैंक खाता नंबर भेज दिया। कुछ देर बाद वॉट्सऐप पर फिर एक और कॉल आई। जिसने कहा कि यदि आप अपने भांजे का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो पैसे भेज दे। उनकी बातों में आकर उसने क्रमशः 47,000 और 99,990 रुपए उसे ट्रांसफर कर दिए। कुल 1 लाख 46 हजार 990 रुपए ठगों को देने के तुरंत बाद ही उसे खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
हरियाणा में दोबारा होंगे चुनाव? कांग्रेस नेताओं के बयान पर अनिल विज बोले- ‘हार का संस्कार जलाकर या दबाकर…’
हरियाणा में दोबारा होंगे चुनाव? कांग्रेस नेताओं के बयान पर अनिल विज बोले- ‘हार का संस्कार जलाकर या दबाकर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election Result 2024:</strong> हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर ही सिमट गई. मतगणना के बाद से ही कांग्रेस की तरफ से लगातार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की. इसपर हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिल विज ने कहा कि वे (कांग्रेस) हार गए हैं, अपनी हार का संस्कार वे कैसे करते हैं, ये उनपर है. जलाकर करते हैं, दबाकर करते हैं, ये उनपर है. हार तो हो चुकी है. वहीं उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो इलेक्शन को दोबारा कराने की कोशिश करेंगे. इसपर विज ने कहा कि जो उनका बनता हो कर लें, इसमें कुछ नहीं निकलने वाला. भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है और सरकार भी चंद दिनों में बनने जा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> अंबाला: EVM की गड़बड़ को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनाव आयोग से मुलाकात पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अनिल विज ने कहा, “वे(कांग्रेस) हार गए हैं, अपनी हार का संस्कार वे कैसे करते हैं ये उनपर है। जलाकर करते हैं, दबाकर करते हैं…ये उनपर है।”<br /><br />मुख्यमंत्री पद के दावे पर… <a href=”https://t.co/H3n1Ofs52U”>pic.twitter.com/H3n1Ofs52U</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1844277959370342712?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 10, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री पद के दावे पर क्या बोले अनिल विज?</strong><br />वहीं जब अनिल विज से पूछा गया आपको कोई अहम जिम्मेदारी देने की चर्चाएं हो रही हैं. इसपर उन्होंने कहा, “वे अहम जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं, सारे इलेक्शन में उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभाई है. सारे चित हो गए थे, मैंने ही मोरल बूस्ट करके रखा सबका. मैंने ही पहले दिन से सबको कह रहा था कि अकेले भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल आने पर भी मैंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती’</strong><br />उन्होंने कहा कि जिस दिन रुझान आए और कांग्रेस ने जश्न की तैयारी की थी, फिर सारे वापस चले गए. मैंने उस दिन भी कह दिया था कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी, हम जनता की नब्ज जानते है. मैं भी राजनीतिक पंडित हूं. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती. वहीं मुख्यमंत्री पद के दावे पर अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी दावा नहीं किया, लेकिन अगर हाईकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाऊंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात’, भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-result-2024-shamsher-singh-gogi-congress-leader-on-bhupinder-singh-hooda-and-rahul-gandhi-2801102″ target=”_blank” rel=”noopener”>’शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात’, भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी</a></strong></p>