अमित शाह की खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी:बोले-पंजाब में कुछ लोग भिंडरांवाले बनने का प्रयास कर रहे; अब वह असम की जेल में हैं

अमित शाह की खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी:बोले-पंजाब में कुछ लोग भिंडरांवाले बनने का प्रयास कर रहे; अब वह असम की जेल में हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में देश में आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा करते हुए पंजाब में अलगाववादी तत्वों पर उठाए गए कड़ा रुख अपनाने का संकेत दिया। इस दौरान उन्होंने जरनैल सिंह भिंड़रांवाले का नाम लिया। वहीं सांसद अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना उस पर की गई कार्रवाई का जिक्र किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – कुछ लोग पंजाब में भिंडरांवाले बनने का प्रयास कर रहे थे। प्रयास भी किया, आगे भी बढ़े। सरकार हमारी नहीं थी, फिर भी इसी गृह मंत्रालय ने दृढ़ निश्चय कर अब वह असम की जेल में गुरु ग्रंथ साहिब पढ़ रहा है। इस मोदी सरकार के रहते राजनीतिक आइडियोलॉजी के कारण हम पनपने नहीं देंगे। उन्हें पहले ही समाप्त कर देंगे। अमृतपाल सिंह और खालिस्तान समर्थक गतिविधियां पिछले कुछ सालों से पंजाब में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में वृद्धि देखी गई। जिसमें अमृतपाल सिंह का नाम प्रमुखता से सामने आया। अमृतपाल सिंह ने खुलेआम खालिस्तान की मांग की है और गृह मंत्री अमित शाह को इंदिरा गांधी जैसा हश्र भुगतने की धमकी भी दी थी। सरकार ने इन गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं, ताकि राज्य में शांति और स्थिरता बनी रहे। अमृतपाल के 7 साथियों से एनएसए हटा पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह, साथी पप्पलप्रीत सिंह और वरिंदर विक्की को अभी भी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। जबकि अभी तक सिर्फ 7 साथियों का एनएसए हटाने का फैसला लिया जा चुका है और उन्हें अमृतसर शिफ्ट कर फरवरी 2023 में पुलिस थाना अजनाला पर हुए हमले की कार्रवाई को शुरू किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में देश में आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा करते हुए पंजाब में अलगाववादी तत्वों पर उठाए गए कड़ा रुख अपनाने का संकेत दिया। इस दौरान उन्होंने जरनैल सिंह भिंड़रांवाले का नाम लिया। वहीं सांसद अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना उस पर की गई कार्रवाई का जिक्र किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – कुछ लोग पंजाब में भिंडरांवाले बनने का प्रयास कर रहे थे। प्रयास भी किया, आगे भी बढ़े। सरकार हमारी नहीं थी, फिर भी इसी गृह मंत्रालय ने दृढ़ निश्चय कर अब वह असम की जेल में गुरु ग्रंथ साहिब पढ़ रहा है। इस मोदी सरकार के रहते राजनीतिक आइडियोलॉजी के कारण हम पनपने नहीं देंगे। उन्हें पहले ही समाप्त कर देंगे। अमृतपाल सिंह और खालिस्तान समर्थक गतिविधियां पिछले कुछ सालों से पंजाब में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में वृद्धि देखी गई। जिसमें अमृतपाल सिंह का नाम प्रमुखता से सामने आया। अमृतपाल सिंह ने खुलेआम खालिस्तान की मांग की है और गृह मंत्री अमित शाह को इंदिरा गांधी जैसा हश्र भुगतने की धमकी भी दी थी। सरकार ने इन गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं, ताकि राज्य में शांति और स्थिरता बनी रहे। अमृतपाल के 7 साथियों से एनएसए हटा पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह, साथी पप्पलप्रीत सिंह और वरिंदर विक्की को अभी भी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। जबकि अभी तक सिर्फ 7 साथियों का एनएसए हटाने का फैसला लिया जा चुका है और उन्हें अमृतसर शिफ्ट कर फरवरी 2023 में पुलिस थाना अजनाला पर हुए हमले की कार्रवाई को शुरू किया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर