सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी सिख अमृतपाल सिंह के पंजाब के खडूर साहिब से सांसद चुने जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। यह याचिका जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि संविधान का अनुच्छेद 84 संसद की सदस्यता के लिए योग्यता से संबंधित है और इसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति संसद की सीट भरने के लिए तब तक योग्य नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक न हो। कोर्ट रूम से लाइव – याचिकाकर्ता- इस मामले में अमृतपाल सिंह ने कहा था कि वह भारत के संविधान के प्रति निष्ठा नहीं रखते हैं। पीठ- आप चुनाव याचिका दायर करें। याचिकाकर्ता- वह खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, लेकिन अमृतपाल सिंह द्वारा पहले दिए गए बयानों से मैं गहरा आहत हुआ हूं। पीठ- यह एविडेंस का मामला है। इसके लिए प्रक्रियाएं निर्धारित हैं। जन प्रतिनिधित्व कानून में प्रावधान हैं। पीठ ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा- “धन्यवाद, खारिज।” आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीता अमृतपाल अमृतसर के खडूर साहिब का अमृतपाल सिंह 2022 में ही विदेश से वापस लौटा था। आते ही उसने वारिस पंजाब दे के मुखी के रूप में गद्दी संभाली। इसके साथ ही देश विरोधी बयान के कारण लाइम-लाइट में आ गया। अपने साथी को थाने से छुड़ाने के लिए फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह अपने 400 से अधिक समर्थकों व गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर अमृतसर के थाना अजनाला पहुंच गया और थाने पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज किया। 23 अप्रेल को अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। जेल में रहते ही उसने खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़ा और तकरीबन 1.97 लाख वोटों से जीत हासिल की। 5 जुलाई को ली शपथ आपको बता दें कि बीते 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी गई थी। अमृतपाल सिंह‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखी है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कथित अपराधों के लिए असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद है। पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ 11 और एक मामला असम में दर्ज किया गया है। अमृतपाल सिंह ने जेल में रहते हुए खडूर साहिब से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी सिख अमृतपाल सिंह के पंजाब के खडूर साहिब से सांसद चुने जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। यह याचिका जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि संविधान का अनुच्छेद 84 संसद की सदस्यता के लिए योग्यता से संबंधित है और इसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति संसद की सीट भरने के लिए तब तक योग्य नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक न हो। कोर्ट रूम से लाइव – याचिकाकर्ता- इस मामले में अमृतपाल सिंह ने कहा था कि वह भारत के संविधान के प्रति निष्ठा नहीं रखते हैं। पीठ- आप चुनाव याचिका दायर करें। याचिकाकर्ता- वह खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, लेकिन अमृतपाल सिंह द्वारा पहले दिए गए बयानों से मैं गहरा आहत हुआ हूं। पीठ- यह एविडेंस का मामला है। इसके लिए प्रक्रियाएं निर्धारित हैं। जन प्रतिनिधित्व कानून में प्रावधान हैं। पीठ ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा- “धन्यवाद, खारिज।” आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीता अमृतपाल अमृतसर के खडूर साहिब का अमृतपाल सिंह 2022 में ही विदेश से वापस लौटा था। आते ही उसने वारिस पंजाब दे के मुखी के रूप में गद्दी संभाली। इसके साथ ही देश विरोधी बयान के कारण लाइम-लाइट में आ गया। अपने साथी को थाने से छुड़ाने के लिए फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह अपने 400 से अधिक समर्थकों व गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर अमृतसर के थाना अजनाला पहुंच गया और थाने पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज किया। 23 अप्रेल को अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। जेल में रहते ही उसने खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़ा और तकरीबन 1.97 लाख वोटों से जीत हासिल की। 5 जुलाई को ली शपथ आपको बता दें कि बीते 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी गई थी। अमृतपाल सिंह‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखी है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कथित अपराधों के लिए असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद है। पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ 11 और एक मामला असम में दर्ज किया गया है। अमृतपाल सिंह ने जेल में रहते हुए खडूर साहिब से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में चलती कार में लगी आग:दीनानगर से जा रहे थे पठानकोट, चिंगारी देख गाड़ी से उतरे दोनों लोग
गुरदासपुर में चलती कार में लगी आग:दीनानगर से जा रहे थे पठानकोट, चिंगारी देख गाड़ी से उतरे दोनों लोग जिला गुरदासपुर में नेशनल हाईवे पर दीनानगर बाइपास पर गांव गवालिया के पास अभय इमर्जिंग सिटी के सामने चलती एक कार में अचानक आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने तक कार पूरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू दीनानगर निवासी उदयवीर सिंह और गांधियां के प्रज्ञान कार में पठानकोट की तरफ से आ रहे थे। दीनानगर बाइपास से गुजरते समय अचानक कार से चिंगारियां निकलती देख उन्होंने कार को रोककर चेक करने के लिए बोनट खोलने की कोशिश की, तो वह नहीं खुला। चंद पलों में बोनट इतना गर्म हो गया कि उसे हाथ लगाना मुश्किल हो गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने उसी समय गुरदासपुर फायर ब्रिगेड को इसके बारे सूचना दी। सड़क सुरक्षा की टीम भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार आग से पूरी तरह जल चुकी थी।
पंजाब में वोटिंग से पहले आतंकी पन्नू का VIDEO:ब्लू स्टार ऑपरेशन लेकर कहा- श्री अकाल तख्त साहिब खालिस्तान रेफरेंडम पर मोहर लगाए
पंजाब में वोटिंग से पहले आतंकी पन्नू का VIDEO:ब्लू स्टार ऑपरेशन लेकर कहा- श्री अकाल तख्त साहिब खालिस्तान रेफरेंडम पर मोहर लगाए पंजाब में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ब्लू स्टार ऑपरेशन के बारे में बात करके लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पन्नू की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि 6 जून को ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी है। जरनैल सिंह भिंडरावाले और सेना आमने-सामने आ गए थे। ब्लू स्टार ऑपरेशन में कई लोगों की मौत भी हुई थी। पन्नू ने कहा कि आज वह चाहते हैं कि सिख युवा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह को ज्यादा से ज्यादा ईमेल भेजें ताकि वह खालिस्तान रेफरेंडम मुहिम पर अपनी मुहर लगा सकें। पन्नू ने कहा कि पंजाब भारत के संविधान को नहीं मानता। पन्नू ने वीडियो में 40 साल पहले सेना द्वारा श्री दरबार साहिब में घुसने का वीडियो भी शेयर किया। कौन है आतंकी गुरपतवंत पन्नू भारत सरकार ने आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में पन्नू के संगठन SFJ को 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि SFJ सिखों के लिए जनमत संग्रह की आड़ में पंजाब में अलगाववाद और चरमपंथी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया था। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया था।
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। उसने कहा है कि मिथुन माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है। डॉन भट्टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी। वीडियो में डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को कही 4 बातें 1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो
वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है। 2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े
आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है। 3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है
भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो। 4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते
साथ ही दूसरी वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। इसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। उसमें कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि, उक्त जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी। मिथुन चक्रवर्ती पर क्यों भड़का पाकिस्तानी डॉन भट्टी
मिथुन चक्रवर्ती ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। मिथुन ने आगे कहा था कि यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा। लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्टी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। यह वीडियो जब वायरल हुआ था, तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, लेकिन इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। शहजाद भट्टी विदेश से चला रहा नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारूख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं। यह खबर भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल से हड़कंप:पाकिस्तानी डॉन को ईद की बधाई दे रहा; सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड अभी गुजरात जेल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। पूरी खबर पढ़ें…