<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Election Result 2024:</strong> पंजाब की सभी 13 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. सात सीटों पर कांग्रेस, तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर अकाली दल और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2019 का रिजल्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 8, अकाली दल को दो और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस को इन सीटों पर मिली जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला को 255181 वोट मिले हैं. उन्होंने 40301 वोटों से जीत दर्ज की. जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी को 390053 वोट मिले. उन्हें 175993 जीत मिली. लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वरिंग को 322224 वोट मिले हैं. उन्हें 20942 वोटों से जीत दर्ज की है. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह को 332591 वोट मिले. उन्होंने 34202 वोटों से जीत दर्ज की. फिरोज़पुर से शेर सिंह घुबैया को 266626 वोट मिले हैं. उन्होंने 3242 वोटों से जीत दर्ज की. पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी को 305616 वोट मिले. उन्हों 14831 वोटों से जीत दर्ज की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप को तीन सीटों पर मिली जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल को 303859 वोट मिले. उन्होंने 44111 वोटों से जीत दर्ज की है. आनन्दपुर साहिब से मालविंदर सिंह कांग को 313217 वोट मिले. उन्होंने 10846 वोटों से जीत दर्ज की. संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर को 364085 वोट मिले. उन्होंने 172560 वोटों से जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भटिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल को 376558 वोट मिले और उन्होंने 49656 वोटों से जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह को 404430 वोट मिले और उन्होंने 197120 वोटों से जीत दर्जी की. फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा ने 70053 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 298062 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब की बठिंडा सीट से SAD के लिए खुशखबरी, हरसिमरत कौर बादल जीतीं” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/harsimrat-kaur-badal-sad-wins-from-bhatinda-punjab-lok-sabha-election-result-2707531″ target=”_self”>पंजाब की बठिंडा सीट से SAD के लिए खुशखबरी, हरसिमरत कौर बादल जीतीं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Election Result 2024:</strong> पंजाब की सभी 13 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. सात सीटों पर कांग्रेस, तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर अकाली दल और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2019 का रिजल्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 8, अकाली दल को दो और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस को इन सीटों पर मिली जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला को 255181 वोट मिले हैं. उन्होंने 40301 वोटों से जीत दर्ज की. जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी को 390053 वोट मिले. उन्हें 175993 जीत मिली. लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वरिंग को 322224 वोट मिले हैं. उन्हें 20942 वोटों से जीत दर्ज की है. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह को 332591 वोट मिले. उन्होंने 34202 वोटों से जीत दर्ज की. फिरोज़पुर से शेर सिंह घुबैया को 266626 वोट मिले हैं. उन्होंने 3242 वोटों से जीत दर्ज की. पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी को 305616 वोट मिले. उन्हों 14831 वोटों से जीत दर्ज की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप को तीन सीटों पर मिली जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल को 303859 वोट मिले. उन्होंने 44111 वोटों से जीत दर्ज की है. आनन्दपुर साहिब से मालविंदर सिंह कांग को 313217 वोट मिले. उन्होंने 10846 वोटों से जीत दर्ज की. संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर को 364085 वोट मिले. उन्होंने 172560 वोटों से जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भटिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल को 376558 वोट मिले और उन्होंने 49656 वोटों से जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह को 404430 वोट मिले और उन्होंने 197120 वोटों से जीत दर्जी की. फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा ने 70053 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 298062 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब की बठिंडा सीट से SAD के लिए खुशखबरी, हरसिमरत कौर बादल जीतीं” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/harsimrat-kaur-badal-sad-wins-from-bhatinda-punjab-lok-sabha-election-result-2707531″ target=”_self”>पंजाब की बठिंडा सीट से SAD के लिए खुशखबरी, हरसिमरत कौर बादल जीतीं</a></strong></p> पंजाब अखिलेश यादव बनेंगे INDIA गठबंधन के लिए किंगमेकर! रणनीति हुई तैयार