भास्कर न्यूज | अमृतसर परम पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छेहर्टा की अमृतवाणी सत्संग प्रचार सोसायटी की 13 अप्रैल को अमृतवाणी सत्संग एवं अखंड जाप करेगी। सोसायटी के मुख्य संचालक बृजेश बेदी की अध्यक्षता में खंडवाला चौक स्थित अमर आज्ञा सत्संग हाल में होने वाले सत्संग से पहले सुबह 5 से 10 बजे तक अखंड जाप होगा। जबकि 10 से 12 बजे अमृतवाणी सत्संग एवं प्रवचन किए जाएंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर परम पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छेहर्टा की अमृतवाणी सत्संग प्रचार सोसायटी की 13 अप्रैल को अमृतवाणी सत्संग एवं अखंड जाप करेगी। सोसायटी के मुख्य संचालक बृजेश बेदी की अध्यक्षता में खंडवाला चौक स्थित अमर आज्ञा सत्संग हाल में होने वाले सत्संग से पहले सुबह 5 से 10 बजे तक अखंड जाप होगा। जबकि 10 से 12 बजे अमृतवाणी सत्संग एवं प्रवचन किए जाएंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान:बोले- शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार, अंबाला में प्रदर्शन से पहले जलबेड़ा को जमानत
किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान:बोले- शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार, अंबाला में प्रदर्शन से पहले जलबेड़ा को जमानत हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसानों ने किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी को जांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती। वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। वहीं किसानों के कल अंबाला में प्रदर्शन से पहले वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। किसानों ने कल जमानत की मांग को लेकर अंबाला की नई अनाज मंडी में प्रदर्शन कर एसपी के घेराव की चेतावनी दी थी।

कपूरथला जेल से फिर मिले मोबाइल फोन:जेल अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन; हवालाती के कब्जे से मिला हैडफोन
कपूरथला जेल से फिर मिले मोबाइल फोन:जेल अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन; हवालाती के कब्जे से मिला हैडफोन कपूरथला मॉडर्न जेल में लगातार कैदियों व हवालातियों के कब्जे से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज भी जेल प्रबंधन दवारा तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, तीन चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ है। इनमें से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल हवालाती के कब्जे से बरामद हुआ हैं, जबकि 3 मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में मिले है। पहला मामला में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को वार्ड 8 के कमरा नंबर 10 में बंद हवालाती जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गू निवासी नजदीक पुलिस करियाना स्टोर बंबिया जालंधर के कब्जे से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने उक्त सारा सामान कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। दूसरे मामले में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम ने बताया कि वह जेल गार्द व CRPF टीम के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से तीन मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।

कपूरथला निगम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त:4 महीने में पूर्ण होगी भर्ती प्रक्रिया, कूड़े के ढेर उठाने का काम शुरू
कपूरथला निगम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त:4 महीने में पूर्ण होगी भर्ती प्रक्रिया, कूड़े के ढेर उठाने का काम शुरू कपूरथला निगम कर्मचारी यूनियन से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों द्वाराअपनी मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शाम समाप्त हो गई। हड़ताली कर्मियों की मांगों को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर द्वारा सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया 4 माह में पूर्ण करने का आश्वासन देने के बाद हड़ताल खत्म हुई है। यूनियन के प्रधान गोपाल थापर ने कहा कि शहर में लगे कूड़े के ढेरो को आज शाम से ही हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कपूरथला नगर निगम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कर्मचारी यूनियन के प्रधान गोपाल थापर ने बताया कि वर्ष 2022 अक्टूबर महीने में सफाई सेवकों तथा सीवरेजमैन के पदों के लिए इंटरव्यू रखा गया था। जिसमें 1119 आवेदनकर्ताओं ने इंटरव्यू दिया था। कागजातों की पड़ताल करने के लिए निगम के ही कर्मचारियों की तैनाती हुई। लगभग 4 दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया था, लेकिन इंटरव्यू के बाद भी यह भर्ती नहीं हो पाई। अब पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन ने इस भर्ती को खटाई में डाल दिया था। 4 माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी यूनियन के प्रधान गोपाल थापर ने बताया कि निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि सीवरमेन तथा सफाई सेवकों की भर्ती के लिए 10 दिनों के भीतर इश्तिहार देकर भर्ती की कार्रवाई को 4 महीने में पूर्ण कर दिया जाएगा। इस संबंध में निगम की मेयर तथा हाउस की विशेष बैठक में भी सहमति बन गई है। उन्होंने शहर की जनता क आभार जताते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान शहर में लगे कूड़े के घेरे से जो जनता को परेशानी हुई है उसके लिए उन्हें खेद है।