हरियाणा में सरकार ने अब हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का ‘इल्लीगल’ गाना भी बैन कर दिया है। इस गाने पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके थे। वहीं अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन कर दिया है। सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं। जिन सिंगरों के गानों पर कार्रवाई हुई, उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना जैसे नाम भी शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इनके गानों की वजह से गन कल्चर व हिंसा काे बढ़ावा मिल रहा है। कौन है ढांडा न्योलीवाला
ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीन ढांडा है। 27 साल के ढांडा हिसार जिले के गांव न्योलीवाला का रहने वाला है। शुरुआत में वह एक एथलीट था। मगर, साल 2018 में हायर एजुकेशन के लिए आस्ट्रेलिया चला गया। वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया। खाली टाइम में वह गाने लिखने, रैप बनाने का काम करने लगा। 2020 में न्योलीवाला ने अपनी पहली एल्बम निकाली थी। इसके बाद हरियाणवी रैपर कुलवीर दनौदा उर्फ केडी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में आया। ढांडा न्योलीवाला ने ”मैं गिरा होया बंदा जमा नीच बल्लिये”, ”जट रूबीकॉन”, ”रिगरेट”, अप-टू-यू जैसे हिट गाने दिए हैं, जिनके व्यूज मिलियन में हैं। इस वजह से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उसे बड़ा चेहरा माना जाता है। उसका इल्लीगल गाना 19 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था। जिसे अब तक 22 लाख 72 हजार (2.2M) लोग देश चुके थे। रोहतकिया का दूसरा गाना हटा, लिखा- गाना डिलीट होने की बधाई
रोहतक के रहने वाले सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का ”यो रोहतक सै मेरे भाई-2” गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है। 8 अगस्त 2024 को अपलोड हुए इस गाने पर 7 मिलियन यानि 74 लाख व्यूज आ चुके थे। इससे पहले रोहतकिया का ‘एफिडेविट’ और ‘धारा-302’ गाना भी बैन किया जा चुका है। वहीं तीसरा गाना बैन होने के बाद रोहतकिया ने इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेटस में लिखा- ”गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई।” अमित सैनी रोहतकिया की पोस्ट… गाने बैन पर मासूम शर्मा नाराज, फोगाट बोले- मैंने खुद हटवाया
सरकार ने जो गाने बैन किए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 10 से ज्यादा गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इस वजह से मासूम कई बार नाराजगी दिखा चुके हैं। उनका तर्क है कि हरियाणवी गाने बंद हुए तो लोग पंजाबी सुनेंगे। सरकार को कोई ऐसा कानून या पॉलिसी बनानी चाहिए, जो पूरे देश में लागू हो। वहीं दूसरे सिंगर गजेंद्र फोगाट का ‘तड़कै पावेगी तेरी लाश नहर में’ गाना बैन हुआ तो उन्होंने कहा- ”मैंने खुद ही कंपनी से रिक्वेस्ट की थी। जिसके बाद कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैनल से गाना हटा दिया। इस गाने के बदले में वह कंपनी को दूसरा गाना फ्री में कर देंगे, जो न तो बदमाशी वाला और न ही गन कल्चर को बढ़ावा देने वाला होगा। इनके अलावा नरेंद्र भगाना, हर्ष संधू, अंकित बयांपुरिया, सुमित पारता, राज मावर, मनीषा शर्मा के गाने भी बैन हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसको लेकर खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हरियाणा में सरकार ने अब हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का ‘इल्लीगल’ गाना भी बैन कर दिया है। इस गाने पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके थे। वहीं अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन कर दिया है। सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं। जिन सिंगरों के गानों पर कार्रवाई हुई, उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना जैसे नाम भी शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इनके गानों की वजह से गन कल्चर व हिंसा काे बढ़ावा मिल रहा है। कौन है ढांडा न्योलीवाला
ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीन ढांडा है। 27 साल के ढांडा हिसार जिले के गांव न्योलीवाला का रहने वाला है। शुरुआत में वह एक एथलीट था। मगर, साल 2018 में हायर एजुकेशन के लिए आस्ट्रेलिया चला गया। वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया। खाली टाइम में वह गाने लिखने, रैप बनाने का काम करने लगा। 2020 में न्योलीवाला ने अपनी पहली एल्बम निकाली थी। इसके बाद हरियाणवी रैपर कुलवीर दनौदा उर्फ केडी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में आया। ढांडा न्योलीवाला ने ”मैं गिरा होया बंदा जमा नीच बल्लिये”, ”जट रूबीकॉन”, ”रिगरेट”, अप-टू-यू जैसे हिट गाने दिए हैं, जिनके व्यूज मिलियन में हैं। इस वजह से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उसे बड़ा चेहरा माना जाता है। उसका इल्लीगल गाना 19 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था। जिसे अब तक 22 लाख 72 हजार (2.2M) लोग देश चुके थे। रोहतकिया का दूसरा गाना हटा, लिखा- गाना डिलीट होने की बधाई
रोहतक के रहने वाले सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का ”यो रोहतक सै मेरे भाई-2” गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है। 8 अगस्त 2024 को अपलोड हुए इस गाने पर 7 मिलियन यानि 74 लाख व्यूज आ चुके थे। इससे पहले रोहतकिया का ‘एफिडेविट’ और ‘धारा-302’ गाना भी बैन किया जा चुका है। वहीं तीसरा गाना बैन होने के बाद रोहतकिया ने इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेटस में लिखा- ”गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई।” अमित सैनी रोहतकिया की पोस्ट… गाने बैन पर मासूम शर्मा नाराज, फोगाट बोले- मैंने खुद हटवाया
सरकार ने जो गाने बैन किए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 10 से ज्यादा गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इस वजह से मासूम कई बार नाराजगी दिखा चुके हैं। उनका तर्क है कि हरियाणवी गाने बंद हुए तो लोग पंजाबी सुनेंगे। सरकार को कोई ऐसा कानून या पॉलिसी बनानी चाहिए, जो पूरे देश में लागू हो। वहीं दूसरे सिंगर गजेंद्र फोगाट का ‘तड़कै पावेगी तेरी लाश नहर में’ गाना बैन हुआ तो उन्होंने कहा- ”मैंने खुद ही कंपनी से रिक्वेस्ट की थी। जिसके बाद कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैनल से गाना हटा दिया। इस गाने के बदले में वह कंपनी को दूसरा गाना फ्री में कर देंगे, जो न तो बदमाशी वाला और न ही गन कल्चर को बढ़ावा देने वाला होगा। इनके अलावा नरेंद्र भगाना, हर्ष संधू, अंकित बयांपुरिया, सुमित पारता, राज मावर, मनीषा शर्मा के गाने भी बैन हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसको लेकर खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
