पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार रात संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट के कारण 3 घंटे तक उड़ानों को रोकना पड़ा। ड्रोन मूवमेंट के चलते एयर इंडिया की दिल्ली- अमृतसर फ्लाइट को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई और रात उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा। ड्रोन के कारण 10 से रात 1 बजे तक फ्लाइट्स की आवाजाही को रोक दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 3 ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। ये मूवमेंट रात 10.15 बजे से 11 बजे तक रही। इस बीच ड्रोन कभी एयरपोर्ट के ऊपर आता और कभी साइड पर चला जाता। इनमें दो ड्रोन राजासांसी साइड एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास व टर्मिनल की बैकसाइड पर दिखाई दिए। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने आगे जानकारी दी तो सुरक्षा के लिहाज से उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई। 20 मिनट फ्लाइट करती रही इंतजार, अंत में वापस लौटना पड़ा रात 10.30 बजे दिल्ली से आई एयर इंडिया की उड़ान 20 मिनट तक हवा में लटकी रही और ड्रोन के कारण क्लेयरेंस ना मिलने पर उसे वापस लौटना पड़ा। देर रात एयर ट्रेफिक क्लीयर होने के कारण ये फ्लाइट सुबह 4 बजे अमृतसर पहुंची। इसके अलावा इंडिगो की पुणे, इंडिगो की दिल्ली, एयर एशिया और बैटिक एयर की कुआलालंपुर उड़ानें देरी से टेकऑफ कर पाईं। इनके अलावा कई उड़ानें देर रात एक बजे के बाद ही रवाना हुईं। पुलिस और एजेंसियों ने रात को एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सर्च अभियान भी चलाया। मंगलवार सुबह भी 2 बार सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान ड्रोन सर्च करने में असफलता हासिल हुई। फ्लाइट्स के लिए खतरा हैं ड्रोन भारतीय एयरक्राफ्ट एक्ट के अनुसार हवाई अड्डे के 4 किमी के भीतर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। 20 किमी के एरिया में बिल्डिंग की हाइट को लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी लेनी पड़ती है। बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। प्लेन के इंजन में ड्रोन टकरा जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एयरपोर्ट जैसे इलाकों में सिग्नल जैमर लगाए जाते हैं ताकि रिमोट व ड्रोन का कनेक्शन आपस में टूट जाए। चाइनीज ड्रोन बने चिंता चाइनीज छोटे ड्रोन चिंता का विषय बने हुए हैं। दरअसल, ये छोटे चाइनीज ड्रोन 4-5 किमी दूरी व ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। जैमर की सहायता से इन्हें गिराया जा सकता है, लेकिन इनकी कम आवाज व निची उड़ान के कारण ये रडार से बच जाते हैं। जितने समय में सुरक्षा एजेंसियां चौकस होती हैं, ये ड्रोन वापस अपने पायलट के पास पहुंच जाता है। तीन बार ड्रोन मूवमेंट के बारे में सुना, कंफर्म नहीं है एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात 3 ड्रोन मूवमेंट्स का पता चला है। अभी कुछ कंफर्म नहीं है। रात 1 बजे फ्लाइट्स का आवागमन दोबारा शुरू हो गया था। एक उड़ान डायवर्ट होने के साथ 4 उड़ानें देरी से गई। वहीं, एसीपी नॉर्थ मनिंदर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर व आसपास ड्रोन एक्टिविटी की जानकारी मिली थी। जांच की गई। जांच में ड्रोन एक्टिविटी को लेकर कुछ सामने नहीं आया है। कहीं जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान ड्रोन न उड़ाया गया हो। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन जांच चल रही है। दो सालों में तीन घटनाएं आई सामने 29 सितंबर 2023: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच अचानक से ड्रोन उड़ने लगा। 19 नवंबर 2023: मणिपुर में रनवे के पास ड्रोन की सूचना मिली। इंफाल हवाई अड्डे पर 3 उड़ानें तीन घंटे खड़ी रहीं। दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया। 3 मार्च 2023: गया प्रशासन को चिट्ठी मिली। लिखा था कि एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार रात संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट के कारण 3 घंटे तक उड़ानों को रोकना पड़ा। ड्रोन मूवमेंट के चलते एयर इंडिया की दिल्ली- अमृतसर फ्लाइट को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई और रात उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा। ड्रोन के कारण 10 से रात 1 बजे तक फ्लाइट्स की आवाजाही को रोक दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 3 ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। ये मूवमेंट रात 10.15 बजे से 11 बजे तक रही। इस बीच ड्रोन कभी एयरपोर्ट के ऊपर आता और कभी साइड पर चला जाता। इनमें दो ड्रोन राजासांसी साइड एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास व टर्मिनल की बैकसाइड पर दिखाई दिए। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने आगे जानकारी दी तो सुरक्षा के लिहाज से उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई। 20 मिनट फ्लाइट करती रही इंतजार, अंत में वापस लौटना पड़ा रात 10.30 बजे दिल्ली से आई एयर इंडिया की उड़ान 20 मिनट तक हवा में लटकी रही और ड्रोन के कारण क्लेयरेंस ना मिलने पर उसे वापस लौटना पड़ा। देर रात एयर ट्रेफिक क्लीयर होने के कारण ये फ्लाइट सुबह 4 बजे अमृतसर पहुंची। इसके अलावा इंडिगो की पुणे, इंडिगो की दिल्ली, एयर एशिया और बैटिक एयर की कुआलालंपुर उड़ानें देरी से टेकऑफ कर पाईं। इनके अलावा कई उड़ानें देर रात एक बजे के बाद ही रवाना हुईं। पुलिस और एजेंसियों ने रात को एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सर्च अभियान भी चलाया। मंगलवार सुबह भी 2 बार सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान ड्रोन सर्च करने में असफलता हासिल हुई। फ्लाइट्स के लिए खतरा हैं ड्रोन भारतीय एयरक्राफ्ट एक्ट के अनुसार हवाई अड्डे के 4 किमी के भीतर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। 20 किमी के एरिया में बिल्डिंग की हाइट को लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी लेनी पड़ती है। बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। प्लेन के इंजन में ड्रोन टकरा जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एयरपोर्ट जैसे इलाकों में सिग्नल जैमर लगाए जाते हैं ताकि रिमोट व ड्रोन का कनेक्शन आपस में टूट जाए। चाइनीज ड्रोन बने चिंता चाइनीज छोटे ड्रोन चिंता का विषय बने हुए हैं। दरअसल, ये छोटे चाइनीज ड्रोन 4-5 किमी दूरी व ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। जैमर की सहायता से इन्हें गिराया जा सकता है, लेकिन इनकी कम आवाज व निची उड़ान के कारण ये रडार से बच जाते हैं। जितने समय में सुरक्षा एजेंसियां चौकस होती हैं, ये ड्रोन वापस अपने पायलट के पास पहुंच जाता है। तीन बार ड्रोन मूवमेंट के बारे में सुना, कंफर्म नहीं है एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात 3 ड्रोन मूवमेंट्स का पता चला है। अभी कुछ कंफर्म नहीं है। रात 1 बजे फ्लाइट्स का आवागमन दोबारा शुरू हो गया था। एक उड़ान डायवर्ट होने के साथ 4 उड़ानें देरी से गई। वहीं, एसीपी नॉर्थ मनिंदर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर व आसपास ड्रोन एक्टिविटी की जानकारी मिली थी। जांच की गई। जांच में ड्रोन एक्टिविटी को लेकर कुछ सामने नहीं आया है। कहीं जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान ड्रोन न उड़ाया गया हो। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन जांच चल रही है। दो सालों में तीन घटनाएं आई सामने 29 सितंबर 2023: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच अचानक से ड्रोन उड़ने लगा। 19 नवंबर 2023: मणिपुर में रनवे के पास ड्रोन की सूचना मिली। इंफाल हवाई अड्डे पर 3 उड़ानें तीन घंटे खड़ी रहीं। दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया। 3 मार्च 2023: गया प्रशासन को चिट्ठी मिली। लिखा था कि एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पठानकोट में 441 कर्मचारियों को दिए ऑफर लेटर:कैबिनेट मंत्री ने दिए पत्र, बोले- आउटसोर्स कर्मियों को अनुबंध पर लेना सरकार का बड़ा फैसला
पठानकोट में 441 कर्मचारियों को दिए ऑफर लेटर:कैबिनेट मंत्री ने दिए पत्र, बोले- आउटसोर्स कर्मियों को अनुबंध पर लेना सरकार का बड़ा फैसला पंजाब के पठानकोट में 441 कर्मचारियों को ऑफर लेटर दिए गए। सभी कर्मचारियों को पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन कर्मचारियों में 327 सफाई कर्मचारी और अन्य सीवरमैन शामिल हैं। बता दें कि ये सभी कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा से निकलकर सरकार के अधीन आ गए हैं। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होगी। 441 कर्मचारियों को दिए गए ऑफर लेटर इस मौके पर लोगों संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि नगर निगम पठानकोट के अधीन कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी और सीवरमैन जो पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन परिवारों के लिए बेहद भाग्यशाली दिन है, जिनके परिवारों के सदस्य जो लंबे समय से आउटसोर्स पर थे, उन्हें आज अनुबंधित किया गया है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इन कर्मचारियों को आउटसोर्स से अनुबंध पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज लगभग 441 कर्मचारियों को ऑफर लेटर बांटे गए हैं, उन्होंने इन कर्मचारियों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि पंजाब सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की पहल की है और इसके तहत ऑफर लेटर बांटे गए हैं। AAP सरकार बिना सिफारिश के दे रही रोजगार- मंत्री उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को ऑफर लेटर मिलने के बाद ये कर्मचारी सरकार के दायरे में आ गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में शहर की सफाई व्यवस्था पहले से भी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बिना किसी पक्षपात के पंजाब को आगे ले जा रही है और युवाओं को बिना किसी सिफारिश के रोजगार दिया जा रहा है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा पठानकोट के अतिरिक्त उपायुक्त (जे) अंकुरजीत सिंह, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष विभूति सरमा, नगर निगम मेयर पन्ना लाल भाटिया, हिंदू कॉर्पोरेट बैंक के अध्यक्ष सतीश महेंद्रू और आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
पंजाब निकाय चुनाव के लिए AAP की स्ट्रेटजी:69 कोऑर्डिनेटर लगाए, मंत्रियों और विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी, गारंटियां भी जारी
पंजाब निकाय चुनाव के लिए AAP की स्ट्रेटजी:69 कोऑर्डिनेटर लगाए, मंत्रियों और विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी, गारंटियां भी जारी पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले 5 नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए अब पांच दिन शेष रह गए हैं। चुनाव को फतह करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 69 कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। सांसद, मंत्रियों और विधायकों की चुनाव के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा स्थानीय मुद्दों पर चुनावी घोषणा पत्र जारी किए जा रहे हैं, ताकि वोटरों का दिल जीता जा सकें। पार्टी इन चुनावों को हर हाल में फतह करना चाहती है। क्योंकि इसके ठीक बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं। इन चुनावों की जीत को पार्टी वहां पर कैश करने की कोशिश करेगी। ऐसे में किसी भी स्तर पर पार्टी कोई कमी रखने के मूड़ में नहीं है। कोऑडिनेटर सूची इन पांच वजह से चुनाव है अहम 1. इस बार होने नगर निगम चुनाव AAP के लिए काफी अहम है। क्योंकि इस समय राज्य में पार्टी की सरकार है। 117 विधानसभा हलकों में 95 पर पार्टी के विधायक हैं। ऐसे में पार्टी की इन चुनावों को फतह करने की तैयारी में है। 2. नगर निगम चुनाव दिल्ली चुनाव से ठीक पहले है। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में अगर इन चुनावों में पार्टी को मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलते हैं। तो नतीजों का असर दिल्ली चुनाव पर भी पड़ेगा। 3. नगर निगम चुनाव भी शहरी एरिया में हो रहे हैं। ऐसे में इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस से नहीं होगा। जबकि शहरी एरिया होने की वजह से इस एरिया में भाजपा की भी पकड़ मजबूत मानी जाती हैं। कई नगर निगमों व नगर काउंसिलों में पहले भी भाजपा के पार्षद और मेयर तक रहे हैं। 4. यह चुनाव अमन अरोड़ा के प्रधान बनने के बाद पहली बार हो रहे हैं। इस चुनाव की अगुवाई सीधे वह ही कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई जिलों में जाकर नेताओं से मीटिंग की। साथ ही चुनाव बनाने की स्ट्रेटजी बनाई थी। 5. नगर निगम चुनाव के बाद सीधे 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी की तरफ से कोशिश की जाएगी कि हर हालत में यह चुनाव जीते जाए। साथ ही 2027 में होने वाले चुनाव की राह को आसान बनाया जाए।
पंजाब में पुलिस ने 2 घंटे तक चलाया स्पेशल ऑपरेशन:4 लोग हिरासत में लिए, 11 वाहन जब्त; 2500 कर्मी अभियान में शामिल थे
पंजाब में पुलिस ने 2 घंटे तक चलाया स्पेशल ऑपरेशन:4 लोग हिरासत में लिए, 11 वाहन जब्त; 2500 कर्मी अभियान में शामिल थे पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार को दो घंटे तक पूरे राज्य में एक साथ दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 195 बस अड्डों की चेकिंग की गई। वहीं, 2493 लोगों से पूछताछ की गई। जबकि चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा 205 चालान जारी किए गए और 11 वाहन जब्त किए गए। वाहन ऐप का भी किया प्रयोग
विशेष पुलिस महानिदेशक (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में सारे सीनियर अधिकारी शामिल हुए। जिलों के एसएसपी व रेंज अधिकारी भी ऑपरेशन में रहे। वाहन ऐप का उपयोग करके बस स्टैंड के आसपास खड़े सभी वाहनों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए 2500 पुलिसकर्मी के साथ 393 गश्ती दल तैनात किए गए थे। 3174 वाहनों की चेकिंग की गई
डीजीपी ने आगे बताया कि बस स्टैंड के आसपास विभिन्न पार्किंग स्थलों में खड़े 3174 वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा 205 चालान जारी किए गए और 11 वाहन जब्त किए गए। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।